Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता...

IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 18 अक्टूबर 2019

IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 18 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
क्या आप आईबीपीएस आरआरबी मेन्स 2019 के लिए एक उचित रणनीति या IBPS RRB स्टडी प्लान को फॉलो करते हैं? क्या आप इस बार IBPS RRB 2019 को लक्ष्य बना रहे हैं? यदि हाँ, तो यह वह खंड है जो आपको अच्छी तरह से अभ्यास करने पर चमत्कार करने में मदद कर सकता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं। 


Direction (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन
कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.

Adda247 के कार्यालय में तीन बैठक हॉल, तीन पेंट्री, तीन बैठक कक्ष और एक एचआर और एक सीईओ रूम हैं. सभी हॉल, पेंट्री, मीटिंग रूम, एचआर रूम और सीईओ रूम आकार में आयताकार हैं और प्रत्येक हॉल का क्षेत्रफल
समान है
, प्रत्येक पेंट्री समान है, प्रत्येक मीटिंग रूम समान है और एचआर और सीईओ कमरे के लिए क्षेत्रफल अलग है।
हॉल और पेंट्री की चौड़ाई क्रमशः
33 मीटर और 15 मीटर है, जबकि हॉल की लंबाई पेंट्री की लम्बाई से 22: 7 का अनुपात है. हॉल और
पेंट्री के परिमाप का अनुपात
126मी है, जबकि 14मी की चौड़ाई
वाले मीटिंग रूपम का क्षेत्रफल पेंट्री के क्षेत्रफल से
77मी2 कम है. एचआर कमरे के परिमाप के परिमाण का उस कमरे के क्षेत्रफल से 19: 88 का अनुपात है और उस कमरे की चौड़ाई 16
मीटर है. सीईओ रूम की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः एचआर रूम की लंबाई और चौड़ाई की तुलना
में
4 मीटर और 2 मीटर अधिक है. (केवल 2D आकृति पर विचार करें)
Q1.  एक बेलनाकार पोत की त्रिज्या एक पेंट्री की लंबाई के आधे के बराबर है। इसका
आयतन
4158 एम 3
है और इसे चमकाने की
लागत
5रुपए प्रतिमी2 है,
तो इसकी ऊपरी और निचली
सतहों सहित पोत को चमकाने की कुल लागत का पता लगाएं
.
(a) 7225 रूपये
(b) 7425 रूपये
(c) 7050 रूपये
(d) 7825 रूपये
(e) 7625 रूपये
Q2.  दो वृत्ताकार पार्कों की त्रिज्या का अनुपात 5: 6 है और दोनों वृत्ताकार पार्कों की परिधि का योग सीईओ कक्ष की परिधि से 154 मी अधिक है। यदि तार के साथ प्रति मीटर बाड़ लगाने की लागत 25रूपये  है, तो छोटे गोलाकार पार्क की बाड़ लगाने की कुल लागत ज्ञात कीजिये?
(a) 2560 रूपये
(b) 2456 रूपये
(c) 2226 रूपये
(d) 2288 रूपये
(e) 2750 रूपये
Q3. बैठक रूम और हॉल का कुल परिमाप एक सीईओ रूम
के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है (केवल इसके संख्यात्मक मान पर विचार करें)
?
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 18 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4.  सभी तीन मीटिंग रूम को फिर से बनाया गया जिसमें प्रत्येक मीटिंग रूम की चौड़ाई
100% बढ़ाई और लंबाई 10 मीटर कम की जा सके. यदि प्रत्येक बैठक रूम को चार वर्ग केबिनों
में विभाजित किया जाता है और लकड़ी से सजाया जाता है
, जिसकी कीमत 12.5 रुपये प्रतिमी2 है,
तो तीन मीटिंग रूम में
निर्मित सभी वर्ग केबिनों की सजावट की कुल लागत ज्ञात कीजिये?
(a) 7290 रूपये
(b) 7230 रूपये
(c) 7240 रूपये
(d) 7350 रूपये
(e) 7560 रूपये
Q5.  एचआर रूम के परिमाप और पेंट्री के परिमाप के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 4 m
(b) 8 m
(c) 12 m
(d) 16 m
(e) 18 m
Q6. A और B एक कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे दोनों एकसाथ करना शुरू करते हैं और 8 दिन बाद, A बीमार हो
जाता है
. A के बीमार होने के कारण, A की कुशलता 40% से कम हो जाती है और इस कारण पूरा कराय 24 दिन में पूरा
होता है, तो ग्यात्ग कीजिये
A के बीमार होने के बाद B अकेले कार्य कितने दिनों में पूरा कर सकता है.
(a) 31 दिन
(b) 34 दिन
(c) 20 दिन
(d) 32 दिन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं.
Q7. एक संख्या के दो अंकों के स्थानों को आपस में बदल दिया जाता है, तो
वास्तविक संख्या परिणामिक संख्या के तीन गुना हो जाती है
. तो, ज्ञात
कीजिये कितनी दो अंकों वाली संख्याएं उपरोक्त शर्त को पूरा करती हैं. इकाई स्थान
पर
0 वाले अंकों को छोड़कर.
(a) 8
(b) 6
(c) 9
(d) 11
(e) 3
Q8. एक पात्र में X लीटर दूध है. 4 लीटर दूध को पूर्णत: पानी से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है और परिणामिक
मिश्रण में पानी से दूध का अनुपात
4:1 हो जाता है. तो, दोबारा 4 लीटर मिश्रण को पूर्णत: पानी से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है
परिणामिक मिश्रण में पानी से दूध का अनुपात
16
: 9 हो जाता है. तो, X का मान
ज्ञात कीजिये
.
(a) 22 लीटर
(b) 24 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 28 लीटर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं.
Q9. पांच संख्याओं की औसत 91 है. पहली, तीसरी और पांचवीं संख्या का औसत 83 है और दूसरी संख्या चौथी संख्या से कम या
उसके बराबर है.
तो, दूसरी संख्या का अधिकतम मान ज्ञात कीजिये.
(a) 206
(b) 153
(c) 105
(d) 103
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता.
Q10. एक निर्माता फ़ोन बनाता है. बनाते समय निर्माण करते समय वह दो प्रकार की लागत लगाता
है
निश्चित लागत और परिवर्तनीय लागत. उसकी कुल निर्धारित लागत रुपए ’x’
सालाना है और वह एक
साल में केवल
1,00,000 यूनिट ही उत्पादन कर सकता है.
यदि
वह
60,000 यूनिट का उत्पादन करता है, तो उसकी प्रति यूनिट लागत 9 रुपए है और अगर वह 1,00,000 यूनिट का उत्पादन करता है, तो उसकी प्रति यूनिट लागत रुपए 7.40 है.  यदि वह 20% लाभ अर्जित करना चाहता है तो, ज्ञात कीजिये कि उसे 80,000 यूनिट को प्रति यूनिट किस कीमत पर बेचना चाहिए?.
(a) Rs.8.4
(b) Rs.8
(c) Rs.9.6
(d) Rs.10
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं.
Directions (11-15):
बार ग्राफ पांच अलग-अलग
वर्षों में गणित
, अंग्रेजी और जीएस की पुस्तकों की संख्या के
बारे में जानकारी देता है। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए जानकारी का उपयोग
करें
.



IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 18 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. पांच साल में बेची गई गणित की किताब की औसत
संख्या पांच साल में बेची गई जीएस की किताब की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है
.
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 18 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Q12. किस वर्ष में बेची गई पुस्तक की औसत संख्या
2010 में बेची गई पुस्तक की औसत संख्या से 100% अधिक है.
(a) 2011
(b) 2013
(c) 2012
(d) 2014
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. 2011 में बेची गई किताब की कुल संख्या पांच साल
में बेची गई गणित की किताबों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है
. 
(a) 150 %
(b) 100 %
(c) 120 %
(d) 105 %
(e) 110 %
Q14. वर्ष 2011 में बेचीं गई जीएस की पुस्तक, 2012
में बेचीं गई अंग्रेजी की पुस्तक, वर्ष 2013 में बेचीं
गई गणित की पुस्तकों का वर्ष
2014 में बेचीं गई जीएस की पुस्तकों, वर्ष 2010 में बेचीं गई अंग्रेजी की पुस्तकों और
वर्ष
2010 में बेचीं गई गणित की पुस्तकों से कितना अनुपात है. 
(a) 17 : 18
(b) 15 : 16
(c) 15 : 17
(d) 17 : 15
(e) 16 : 17
Q15. यदि वर्ष 2011 में रीजनिंग की पुस्तक का 100/3% वर्ष 2011 में बेचीं गई पुस्तकों की औसत संख्या के 100% के समान है, तो वर्ष 2011 में कुल बेचीं गई रीजनिंग की पुस्तकों का
वर्ष
2013 में बेचीं गई कुल अंग्रेजी की पुस्तकों से कितना अनुपात है?
(a) 17 : 10
(b) 17 : 15
(c) 10 : 17
(d) 15 : 17
(e) इनमें से कोई नहीं

You may also like to Read:
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 18 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1  IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 18 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
All the Best BA’ians for IBPS RRB Clerk Mains

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *