Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 11th October 2019...

Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi

प्रिय पाठकों,

Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !

राष्ट्रीय समाचार

      1. दिल्ली में शुरू हुआ सरस आजिविका मेला


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • नई दिल्ली में इंडिया गेट लॉन में सरस आजिविका मेला शुरू हो गया है. इसका आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की पहल के तहत किया गया है.
  • इसका उद्देश्य DAY-NRLM के समर्थन से गठित ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों (SHG) को एक मंच प्रदान करना है जिसके अंतर्गत उन्हें अपने कौशल दिखाने, अपने उत्पादों को बेचने और थोक खरीदारों के साथ संबंध बनाने का अवसर प्राप्त होता है.
  • मेला स्थल पर 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की लगभग 500 ग्रामीण SHG क्राफ्ट्सवुमेन हस्तशिल्प, हथकरघा, प्राकृतिक खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी और लॉन में क्षेत्रीय व्यंजनों का फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा.

      2. सरकार ने किया सुरक्षीत मातृत्व आश्वासन (सुमन) का शुभारम्भ


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में सुरक्षीत मातृत्व आश्वासन (सुमन) का शुभारम्भ किया है.
  • इसकी पहल केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद के 13वें सम्मेलन के दौरान की गईं.
  • इस पहल का उद्देश्य बिना किसी खर्च के सभी माताओं और नवजात शिशुओं को उच्‍च गुणवत्‍ता वाली स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान करना है.
  • यह मां और शिशु दोनों को सकारात्मक जन्म का अनुभव भी प्रदान करती है. इस पहल के ज़रिए, सरकार मातृ मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर को कम करना चाहती है.

आर्थिक समाचार

      3. भारत की विकास दर 6.2% से घटकर 5.8% पर


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • रेटिंग एजेंसी, मूडीज़ ने भारत की 2019-20 की विकास दर को 6.2% से घटाकर 5.8% कर दिया है.
  • एजेंसी का कहना है कि लंबी अवधि तक असर डालने वाले कुछ कारकों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को सुस्ती का सामना करना पड़ रहा है.

नियुक्तियां

      4. अनीता पाई बनीं येस बैंक की सीओओ

Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • येस बैंक लिमिटेड ने अनीता पाई को बैंक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और जसनीत बाछल को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. 
  • अनीता पाई बैंक के संचालन और सेवा वितरण का नेतृत्व करेंगी और ऋणदाता के सूचना प्रौद्योगिकी कार्यों को भी देखेंगी.
  • जसनीत बाछल बैंक के विपणन और संचार प्रयासों का नेतृत्व करेंगी.
      उपरोक्त समाचार से IBPS RRB PO/Clerk Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • येस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: रवनीत गिल.

समझौते

      5. GeM और UBI ने किया समझौता


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. समझौते ज्ञापन के अनुसार, UBI जीईएम पूल अकाउंट के माध्यम से फंड ट्रांसफर सहित सेवाओं की एक सरणी GeM पोर्टल पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को परफॉरमेंस बैंक गारंटी और अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट की सलाह दे पाएगा.
  • यह समझौता पोर्टल पर एक कैशलेसपेपरलेस और ट्रांसपेरेंट पेमेंट सिस्टम की सुविधा प्रदान करेगा और सरकारी संस्थाओं के लिए एक कुशल खरीद प्रणाली तैयार करेगा.
  • GeM भारत सरकार की एक पहल है जो विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों द्वारा आवश्यक सामान्य उपयोग के सामान और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की सुविधा प्रदान करता है.
पुरस्कार

      6. नोबेल शांति पुरस्कार 2019


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को नोबेल शांति पुरस्कार 2019 देने का फैसला किया है. उन्हें यह पुरस्कार शांति और अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने के प्रयासों के लिए और विशेष रूप से, पड़ोसी देश इरिट्रिया के साथ दो दशक से भी अधिक समय से चले आ रहे संघर्ष को ख़त्म करते हुए उसके साथ शांति स्थापित करने के लिए दिया गया है.
  • इसके अलावा, यह पुरस्कार इथियोपिया और पूर्व और पूर्वोत्तर अफ्रीकी क्षेत्रों में शांति और सामंजस्य के लिए काम करने वाले सभी हितधारकों को पहचानने के लिए भी दिया गया है.
  • उन्हें 9 मिलियन क्रोनर (918,000 डॉलर) का नकद पुरस्कार, एक स्वर्ण पदक और एक डिप्लोमा दिया जाएगा.

      7. साहित्य 2019 में नोबेल पुरस्कार


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • स्टॉकहोम की स्वीडिश अकादमी में साहित्य 2018 और 2019 के लिए नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई है. दोनों विजेताओं को 9 मिलियन क्रोनर (918,000 डॉलर) का नकद पुरस्कार, एक स्वर्ण पदक और एक डिप्लोमा दिया जाएगा.
  • साहित्य 2018 का नोबेल पुरस्कार पोलिश लेखिका ओल्गा तोकारचुक को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार “जीवन की परिधियों से परे एक कथात्मक परिकल्पना करने के लिए” दिया गया है.
  • साहित्य 2019 का नोबेल पुरस्कार ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडकी को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार “भाषाई सरलता के साथ मानवीय अनुभवों की विशेषता और परिधि के बाहर एक प्रभावशाली काम करने के लिए” दिया गया है.
निधन

      8. महान सैक्सोफोनिस्ट कादरी गोपालनाथ का निधन


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • सैक्सोफोनिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कादरी गोपालनाथ का निधन हो गया है. कर्नाटिक संगीत मेस्ट्रो ने अपने शानदार कैरियर में केंद्र संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कर्नाटक कलाश्री सहित कई पुरस्कार जीते हैं.
  • वह 1994 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में बीबीसी प्रोमेनेड कॉन्सर्ट में आमंत्रित किए जाने वाले पहले कर्नाटक संगीतज्ञ थे.
महत्वपूर्ण दिवस

      9. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस : 11 अक्टूबर


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल संयुक्त राष्ट्र में 11 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ, बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना भी है.
  • 2019 का विषयGirlForce: Unscripted and Unstoppable.
      उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Clerk Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, यूएसए; स्थापित:  24 अक्टूबर 1945.
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
बैठक और सम्मेलन

      10. गुजरात करेगा राज्य के विद्युत मंत्रियों के सम्मेलन की मेज़बानी


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • गुजरात राज्य के विद्युत मंत्रियों के सम्मेलन की मेज़बानी करेगा. यह केवडिया में, नर्मदा नदी के तट पर होगा.
  • इस 2 दिवसीय सम्मेलन में स्थायी और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित नीतियों पर चर्चा की जाएगी.
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन में पहले दिन नवीकरणीय ऊर्जा, प्रधानमंत्री कुसुम योजना का कार्यान्वयन, सौर छत्तों, सीमावर्ती क्षेत्रों में अक्षय ऊर्जा विकास, अल्ट्रा ऊर्जा, अल्ट्रा मेगा, अक्षय ऊर्जा पार्क की स्थापना, विभिन्न परियोजनाओं के सन्दर्भ में भूमि आबंटन सहित सहायक कार्य और विनियम मुद्दे के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी.
      11. थाईलैंड में होगी 9वीं RCEP अंतर्विभागीय मंत्रिस्तरीय बैठक

Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • 9वीं क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) अंतर्विभागीय मंत्रिस्तरीय बैठक बैंकाक, थाईलैंड में आयोजित की जाएगी.
  • बैंकाक में 4 नवंबर, 2019 को होने वाले तीसरे लीडर समिट से पहले यह अंतिम मंत्रिस्तरीय बैठक होगी.
  • इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे.
  • वह बैंकाक मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान जापान, सिंगापुर, चीन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकों की एक श्रृंखला भी आयोजित करेंगे.
विविध समाचार
      12. रेलवे पुलिस की वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च

Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सरकारी रेलवे पुलिस की वेबसाइट “www.railways.delhipolice.gov.in” और एक मोबाइल एप्लिकेशन “सहयात्री” लॉन्च की है.
  • पूरे भारत में रेलवे अधिकारिता में सक्रिय अपराधियों के डेटाबेस को उनकी तस्वीरों सहित रेलवे पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इसमें QR कोड स्कैन करने और आपातकालीन कॉल (Emergency Call) करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
  • सहयात्री ऐप रेलवे यात्रियों को एक पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र और जीआरपी अधिकारियों के विवरणों को गूगल मैप पर जियो-टैगिंग (geo-tagging) द्वारा पता लगाने में मदद करेगा.
  • यह वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पूरे भारत के यात्रियों की शिकायतों को दूर करने और आपराधिक डेटाबेस को ऑनलाइन एकीकृत करके अपराध का पता लगाने में  रेलवे पुलिस की मदद करेगी.

      13. वाराणसी में शुरू हुआ 38वां इंडिया कारपेट एक्सपो


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • 38वां इंडिया कारपेट एक्सपो वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा. इस एक्सपो का आयोजन कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (CEPC) द्वारा किया जाएगा.
  • इंडिया कार्पेट एक्सपो का उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार करना है व भारतीय हैण्डमेड कार्पेट और उसके विदेशी खरीदारों के लिए अन्य फ्लोर कवरिंग के बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है.
  • इंडिया कार्पेट एक्‍सपो कालीन के अंतरराष्‍ट्रीय खरीदारों, क्रेता घरानों, क्रेता एजेंटों, आर्किटेक्‍ट्स और भारतीय कालीन विनिर्माताओं तथा निर्यातकों के लिए मुलाकात करने और कारोबारी संबंध स्‍थापित करने का मंच है.

      14. महाराष्ट्र और गोवा सर्कल मनाएगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह


Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • भारतीय डाक का महाराष्ट्र और गोवा सर्कल, राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है.
  • यह डाक सर्कल अपने अधिकार क्षेत्र के छह क्षेत्रों मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद और गोवा में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का अवलोकन कर रहा है.
  • यह सप्ताह विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं और ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जा रहा है.
  • यह सप्ताह 1874 में स्विस की राजधानी बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की भी याद दिलाता है.

Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

More Current Affairs Show

Practice Current Affairs & Banking Quiz

You may also like to Read:

Daily Current Affairs 11th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *