Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 25th September 2019...

Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi

प्रिय पाठकों,

Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !


National

1. पीएम मोदी ने किया संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन

Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 50 किलोवाट के ‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन किया है. 
  • पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में ”समकालीन विश्व में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता” (Relevance of Mahatma Gandhi in the Contemporary World) कार्यक्रम में महात्मा गांधी का एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया है.
  • यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित किया गया था जो आधुनिक विश्व में गांधीवादी विचारों और मूल्यों की निरंतर प्रासंगिकता पर प्रकाश डालेगा.

उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Main परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य –


  • एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका.

    2. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया भारत जल सप्ताह, 2019 का उद्घाटन


    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
    • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ’21वीं सदी की चुनौती के साथ जल सहयोग-मुकाबला‘ विषय पर आयोजित छठे “भारत जल सप्ताह 2019” का उद्घाटन किया है. 
    • राष्ट्रपति ने मौजूदा जलाशयों, बांधों, अन्य जल निकायों का उपयोग करके वर्षा जल को संचित करने और भंडारण करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है.

    3. पाकिस्तान और भारत (जम्मू और कश्मीर) सीमा क्षेत्र में भूकंप के हमले

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    • भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप 24 सितंबर 2019 को शाम लगभग 4:31 बजे पाकिस्तान-भारत सीमा क्षेत्र में आया था. भूकंप रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता और 40 किलोमीटर की गहराई पर था.

    Banking

    4. RBI ने PMC बैंक के जमाकर्ताओं पर लगाया प्रतिबंध

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    • भारतीय रिज़र्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाया है, जिसके अंतर्गत जमाकर्ता अपने खातों से 1,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल सकते हैं.
    • जमाकर्ताओं को हर बचत बैंक खाते या चालू खाते या किसी अन्य जमा खाते से कुल राशि का 1,000 रुपये से अधिक राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी. यह प्रतिबंध छह महीने तक रहेगा.
    • पीएमसी बैंक को भी नए ऋण लेने और राशि जमा करने से रोक दिया गया है.
    • पीएमसी बैंक महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में परिचालन के साथ एक बहु-राज्य अनुसूचित शहरी को-ऑपरेटिव बैंक है.

    Appointment

    5. कोटक के एएमसी एमडी नीलेश शाह बने एम्फी के नये अध्यक्ष

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    • नीलेश शाहकोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के प्रबंध निदेशक, को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
    • वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी), निमेश शाह का स्थान लेंगे.
    • एम्फी (AMFI) ने एक वर्ष की अवधि के लिए सौरभ नानावती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इनवेसको म्यूचुअल फंड को एम्फी (AMFI) के उपाध्यक्ष के रूप में भी चुना है.
    • एम्फी (AMFI) को 22 अगस्त, 1995 को एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में शामिल किया गया था. अब तक, सेबी के साथ पंजीकृत सभी 44 एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, इसकी सदस्य हैं.

    6. गोडावर्ती वेंकट श्रीनिवास बने गिनी बिसाऊ गणराज्य के अगले भारतीय राजदूत

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    • गोडावर्ती वेंकट श्रीनिवास को गिनी बिसाऊ गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया. 
    • वह पार्थ सत्पथी को सफल करेंगे. 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी, श्रीनिवास वर्तमान में देश के सेनेगल गणराज्य के राजदूत हैं. 

    उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Main परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • गिनी बिसाऊ के राष्ट्रपति: जोस मारियो वाज़.
  • गिनी बिसाऊ के प्रधान मंत्री: अरस्तिड्स गोम्स.
  • गिनी बिसाऊ की राजधानी: बिसाऊ.
  • गिनी बिसाऊ की करेंसी: पश्चिम अफ्रीकी सीएफए फ्रैंक

    7. किम जी-ह्यून ने राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन कोच से इस्तीफा दिया

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    • भारत की राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन कोच किम जी-ह्यून ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 
    • उन्होंने पी.वी. सिंधु को बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 का स्वर्ण हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थैी. 
    • जिसके कारण अपने अनुबंध के अनुसार अब उनकी 2020 टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय टीम के साथ होने की संभावना नहीं है.

    Agreements

    8. SBI ने किया रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी समझौता

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    • एसबीआई जीवन बीमा (SBI Life Insurance) ने RHFL ग्राहकों को कंपनी के उत्पादों की श्रेणी ऑफर करने के लिए शहर स्थित रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौता किया है.
    • समझौते के अनुसार, साझेदारी के अंतर्गत ग्राहकों को SBI जीवन बीमा के उत्पादों को ऑफर करने के लिए देश भर में फैली 148 शाखाओं और RHFL के 27 सैटलाइट केंद्रों की देखरेख करेंगी.

    उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Main परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य –

    • एसबीआई के अध्यक्ष: रजनीश कुमार; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 जुलाई 1955.

    Awards

    9. पीएम नरेंद्र मोदी को 2019 ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से नवाज़ा गया

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से नवाज़ा गया है.
    • उन्हें यह पुरस्कार बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के लिए दिया गया है.
    • स्वच्छ भारत मिशन. 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य देश में सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज को प्राप्त करने के प्रयासों में तेज़ी लाना है.
    • ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला एक “विशेष सम्मान” है. 
    • यह पुरस्कार उस राजनीतिक नेता को दिया जाता है, जिसने अपने देश में प्रभावशाली कार्यों के माध्यम से वैश्विक लक्ष्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया हो.

    10. 2019 का SASTRA रामानुजन पुरस्कार एडम हार्पर को मिलेगा


    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
    • 2019 में SASTRA रामानुजन पुरस्कार एडम हार्पर को दिया जाएगा. गणितज्ञ एडम हार्पर इंग्लैंड के वार्विक विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. 
    • यह पुरस्कार विश्व भर से गणितज्ञों को हर साल दिया जाता है. यह पुरस्कार केवल उन गणितज्ञों को दिया जाता है जिनकी आयु 32 वर्ष से कम होती है और जो प्रतिभाशाली श्रीनिवास रामानुजन के नेतृत्व में काम कर रहें हो. इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र और $10,000 का पुरस्कार शामिल होता है.
    • यह पुरस्कार 2005 में स्थापित किया गया था और तमिलनाडु में कुंभकोणम के पास इसके परिसर में SASTRA विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया था.

    11. अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
    • देश का सर्वोच्च फिल्म सम्मान, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, इस वर्ष अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा.
    • यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा की वृद्धि और विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है.
    • दादा साहब फाल्के पुरस्कार में एक स्वर्ण कमल (गोल्डन लोटस), एक शॉल और रु 1,000,000 का नकद पुरस्कार दिया जाता है..
    • Tयह अवार्ड साल में एक बार दिया जाता है जिसने सिनेमा में बच्चन जी की स्वर्ण जयंती को दर्शाया है.न्होंने अपना डेब्यू 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास की सात हिन्दुस्तानी में किया है.
    • बच्चन जी को 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
    • दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का आरंभ 1969 में सरकार द्वारा किया गया था. यह पुरस्कार “भारतीय सिनेमा के जनक” की याद में दिया जाता है जिसने भारत की पहली फीचर फ़िल्म, राजा हरिश्चंद्र (1913) को निर्देशित किया था. यह पुरस्कार सबसे पहले “भारतीय सिनेमा की पहली महिला” देविका रानी को दिया गया था.

    Defence

    12. भारत-अमेरिका त्रि-सेवाएं ”टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास” नवंबर में आयोजित की जाएंगी

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
    • इस साल नवंबर में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका विशाखापट्टनम और काकीनाडा, आंध्र प्रदेश में अपना पहला त्रि-सेवा अभ्यास “टाइगर ट्रम्प” करने के लिए तैयार हैं. 
    • इस अभ्यास के लिए योजना की चर्चा अंतिम योजना सम्मेलन (FPC) के दौरान पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय पर भारत-अमेरिका के त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) के लिए की गई थी. 
    • अमेरिका और भारत पहली बार त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास करेंगे. भारत पहले रूस के साथ इस तरह की त्रि-सेवा का अभ्यास कर चुका है.
    • अमेरिका में ‘टाइगर ट्रम्प’ की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ‘Howdy Modi!’ कार्यक्रम के दौरान की गई थी.

    13. अरुणाचल की पोंंग डोमिंग बनीं पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
    • अरुणाचल प्रदेश की पोंंग डोमिंग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं
    • वह 2018 में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन हुई थीं. वह 2013 में मेजर के पद पर पदोन्नत हुईं. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पुणे, महाराष्ट्र में हैं.
    • उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई सिविल इंजीनियरिंग में पूरी की थी. उन्होंने 2014 में कोंगो में संयुक्त राष्ट्र (UN) शांति सेना की सेवा की थी.

    उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य –

    • थल सेनाध्यक्ष : जनरल बिपिन रावत.

    14. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ICGS ‘वराह’ जलावतरण

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
    • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में औपचारिक रूप से भारतीय तटरक्षक तटीय गश्ती जहाज ‘वराह’ जलावतरण किया है
    • इस जहाज में इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, ऑटोमेटेड पॉवर मैनेजमेंट सिस्टम, हाई पॉवर एक्सटर्नल फायर फाइटिंग सिस्टम, देश में ही निर्मित इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम और सहायक ट्रावेर्सिंग सिस्टम शामिल है.
    • जहाज में चार उच्च गति वाली नावें भी शामिल हैं, जिनमें दो कठोर पतवार वाली नावें शामिल हैं, जो बोर्डिंग ऑपरेशन, सर्च एंड रेस्क्यू, कानून प्रवर्तन और समुद्री गश्त के लिए हैं.

    Schemes and Committees

    15. केंद्रीय गृह मंत्री ने किया ‘निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल’ का शुभारंभ

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
    • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिंगल विंडो सिस्टम ‘निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल’ शुरू किया है.  सिंगल विंडो सिस्टम का उपयोग निजी सुरक्षा एजेंसियों को लाइसेंस जारी करने के लिए किया जाएगा. 
    • पोर्टल 90 दिनों के भीतर कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा और इसके बाद के चरण में इसमें और अधिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी.
    • ऑनलाइन सिस्टम राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चरित्र के सत्यापन और निजी सुरक्षा एजेंसियों और कर्मचारियों/गार्डों को लाइसेंस देने से पहले CCTNS के माध्यम से आवेदकों के अन्य पिछले रिकॉर्ड के लिए क्रिमिनल रिकॉर्ड ई-सर्च करने के लिए अधिकारियों को सक्षम करेंगी.
    Sports

    16.भारतीय शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने स्कोलोवो फाइड ग्रैंड प्रिक्स खिताब 2019 जीता

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
    • भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर, गुडिवाडा (आंध्र प्रदेश) की कोनेरू हम्पी ने रूस के स्कोलोकोव में 11 राउंड से 8 अंकों के साथ फाइड वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स 2019 का खिताब जीता है.
    • हम्पी को फाइनल राउंड में खिताब जीतने के लिए केवल ड्रॉ खेलना होगा. फ़ाइनल राउंड में उनका फ़ायदा यह है कि उन्हें चीन के डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन वंजुन जू के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलना होगा. जबकि अन्य भारतीय, डी हरिका ने 5 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया था.

    17. मणिपुर ने जीता वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
    • अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में आयोजित वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप को जीतने के लिए मणिपुर ने रेलवे को 1-0 से हराया. यह मणिपुर का 20वां राष्ट्रीय खिताब था.
    • बाला देवी, 6 मैचों में 21 गोल करने के बाद टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोरर बनीं, जबकि पंथोय चानू को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का ख़िताब दिया गया.

    Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

    More Current Affairs Show

    Practice Current Affairs & Banking Quiz

    You may also like to Read:

    Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1 Daily Current Affairs 25th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *