Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims:...

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI

प्रिय उम्मीदवारों,


Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO/Clerk Prelims

संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, जब वे बैंकिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। चूंकि हर दूसरे खंड का स्तर केवल जटिल और शांत होता जारहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपके जोश को ठंडा कर देता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से निपटने के बाद, यह अनुभाग आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करवा सकता है। सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए संख्यात्मक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।

Watch Video Solution Here




Q1. विप्लव विक्रय मूल्य पर अपने लाभ प्रतिशत की गणना करता है जबकि रेहान लागत मूल्य पर अपने लाभ की गणना करता है। वे पाते हैं कि उनके लाभ में 275 रुपये का अंतर है।  यदि उन दोनों का विक्रय मूल्य समान है, और विप्लव को 25% लाभ और रेहान को 15% लाभ प्राप्त है, तो उनके विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये। 

 2350 रुपये
 2300 रुपये
 2100 रुपये
 2250 रुपये
 2400 रुपये
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. फुटकर विक्रेता, थोक विक्रेता से 400रूपये प्रति की दर से कुछ रेडियो सेट खरीदता है। वह मूल्य में 30% वृद्धि करता है और प्रत्येक सेट पर 8% की छूट देता है। तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?

19%
18.4%
22%
19.6%
16.9%
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3. एक व्यक्ति कुछ वस्तुएं 5 रुपये प्रति की दर से और उसी संख्या में कुछ वस्तुएं 4 रुपये  प्रति की दर से खरीदता है। वह दोनों प्रकार की वस्तुओं को मिश्रित करता है और 9 की दर से 2  रुपये में बेचता है। इस व्यापर में उसे 3 रुपये की हानि होती है। उसके द्वारा खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या थी: 

1090
1080
540
545
554
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q4. निकिता 9.50 रुपये प्रति कि.ग्रा. की दर से 30 कि.ग्रा. गेहूं खरीदती है और समान मात्रा में अन्य प्रकार की गेहूँ 8.50 रुपये प्रति कि.ग्रा. की दर से खरीदती है और उन्हें मिश्रित करती है। वह इस मिश्रण को 8.90 प्रति कि.ग्रा. की दर से बेचती है। लेन-देन में उसका कुल लाभ या हानि थी: 

 2 रुपये की हानि 
 2 रुपये का लाभ 
6 रुपये की हानि 
 6 रुपये का लाभ
 4रुपये का लाभ
Solution:

According to question,
CP = 30 × 9.50 + 30 × 8.5
= 30 [9.5 + 8.5] = 30 × 18 = Rs. 540
SP = 60 × 8.90
= Rs. 534
Loss = CP – SP = 540 – 534 = Rs. 6

Q5. एक पुस्तक विक्रेता 3 रुपये प्रति की दर से 120 व्यायाम पुस्तकें खरीदता है और उनका  1/3 , 4 रुपये प्रति की दर से बेचता है,  1/2 , 5  रुपये प्रति की दर से बेचता है और शेष को क्रय मूल्य पर बेचता है। तो पुस्तक विक्रेता का कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये? 

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q6. रेशमा, एक टी.वी. और एक मोबाइल फोन क्रमशः 12,000 और 10,000 रुपये में खरीदती है। और टी.वी. को 12 प्रतिशत की हानि और मोबाइल फोन को 8  प्रतिशत के लाभ पर बेच देती है। उसका कुल हानि/लाभ कितना है?

280 रुपये की हानि
2,160 रुपये का लाभ
240 रुपये की हानि
2,060 रुपये का लाभ 
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q7. एक व्यक्ति 2400 रुपये में, पच्चीस प्रतिशत हानि पर, एक कलाई-घड़ी बेचता है। उसे कलाई-घड़ी पर पच्चीस प्रतिशत लाभ अर्जित करने के लिए कितनी दर से घड़ी बेचनी चाहिए थी?

3,600 रुपये
 4,000 रुपये
3,500 रुपये
3,800 रुपये
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q8. रेहान 54,000 रुपये में एक बाइक खरीदता है। इसे  8 प्रतिशत की हानि पर बेच देता है। वह उन पैसों से दोबारा दूसरी बाइक खरीदता है और उसे 10 प्रतिशत के लाभ पर बेच देता है। उसका कुल हानि/लाभ कितना है?

657 की हानि 
657 का लाभ
 648 की हानि
648 का लाभ 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Q9. एक व्यापारी 7500 रुपये में दो वस्तुएं खरीदता है। एक वस्तु को वह 16% के लाभ पर बेचता है और दूसरी वस्तु को 14% की हानि पर बेचता है। व्यापारी को क्रय-विक्रय में न तो लाभ प्राप्त होता है और न ही हानि। दोनों वस्तुओं के क्रय मूल्य में कितना अंतर है? (रुपये में)

625
610
500
630
615
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Q10. एक वस्तु को 1,516 रुपये में बेचने के बाद अर्जित लाभ, एक वस्तु को 1,112 रुपये में बेचने पर हुई हानि के बराबर है। वस्तु का क्रय मूल्य कितना है? 

1,314 रुपये
11,34 रुपये
1,414 रुपये
1,434 रुपये
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Let cost price is Rs. x.
Profit will be =1516-x
Loss will be = x-1112
ATQ
1516-x=x-1112
⇒x=Rs.1314

Q11. एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 15%  की छूट दी जाती है। दुकानदार रियायती मूल्य पर 6%  विक्रय कर लेता है। यदि विक्रय मूल्य 1081.20 रुपये है, तो वस्तु का अंकित मूल्य कितना है?

1185.20 रुपये
1250.20 रुपये
1190.20 रुपये
1200 रुपये
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q12. चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि होती है।परिणामस्वरूप, एक परिवार ने इसके उपभोग में 20% की कमी की। परिवार के चीनी पर होने व्यय में कितनी कमी हुई?

0%
2.5%
4%
5%
4.5%
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Q13. चीनी के मूल्य में 20% की कमी होने से, एक क्रेता 120 रुपये में 3कि.ग्रा. अधिक चीनी खरीद पाता है। चीनी का वास्तविक मूल्य (प्रति कि.ग्रा.) है: 

15 रुपये
12 रुपये
10 रुपये
8 रुपये 
14 रुपये
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q14. एक व्यक्ति 76 गाय खरीदता है और 20 गाय 15% के लाभ पर बेचता है, 40 गाय, 19% के लाभ पर और शेह्स गायों को 25% के लाभ पर बेचता है और 6570 रुपयों का कुल लाभ प्राप्त करता है। प्रत्येक गाय का क्रय मूल्य है:

450 रुपये
425 रुपये
420 रुपये
400 रुपये
520 रुपये
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Q15. चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि होती है। यदि चीनी का व्यय, पहले के समान रखना है, तो उपभोग में कमी और वास्तविक उपभोग के बीच का अनुपात है: 

1 : 3
1 : 4
1 : 6
1 : 5
1 : 2
Solution:

Quantitative Aptitude For IBPS PO/Clerk Prelims: 2nd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_21.1

               




Print Friendly and PDF

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *