Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank...

Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018

प्रिय उम्मीदवारों,


Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 14th December 2018



संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, जब वे बैंकिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। चूंकि हर दूसरे खंड का स्तर केवल जटिल और शांत होता जारहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपके जोश को ठंडा कर देता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से निपटने के बाद, यह अनुभाग आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करवा सकता है। सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए संख्यात्मक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।



Q1. विकास चार वर्ष के लिए साधारण ब्याज की एक निश्चित ब्याज दर से एक धनराशि को निवेश करता है। यदि वह समान धनराशि को छह वर्ष के लिए निवेशित करता हैं तो उसके द्वारा कुल प्राप्त ब्याज, पूर्व में प्राप्त ब्याज राशि से 50% अधिक प्राप्त होगा। प्रति वर्ष ब्याज की प्रतिशत दर कितनी थी?  
4
8
5
निर्धारित नहीं किया जा सकता है
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Cannot be determined
Q2. एक कक्षा में 80 लड़कियों की औसत आयु 15 वर्ष है। कक्षा में 15 लड़कियों की औसत आयु 16 वर्ष है और अन्य 25 लडकियों की औसत आयु 14 वर्ष है, तो कक्षा में शेष लड़कियों की औसत आयु कितनी है?  
15.25
14
14.75
निर्धारित नहीं किया जा सकता है
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. रितेश, सुकेत से 25% अधिक निवेश करता है। सुकेत, अभिलाष से 30% कम निवेश करता है, जो 6,000रु निवेश करता है। रितेश द्वारा निवेशित राशि का, इन तीनों द्वारा मिलाकर निवेशित कुल राशि से अनुपात कितना है? 
35 : 104
13 : 29
101 : 36
35 : 103
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q4. राजू एक मोबइल फोन और एक रेफ्रिजरैटर क्रमशः 12,000 रु और 10,000 रु में खरीदता है। वह रेफ्रिजरैटर को 12% हानि पर और मोबइल फोन को 8% लाभ पर बेच देता है। उसका कुल लाभ अथवा हानि कितना है?  
280रु की हानि 
2,160रु का लाभ 
240 रु की हानि
2,060रु का लाभ 
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q5. दीपिका अपनी बाइक से 30 कि.मी प्रति घ. की औसत गति से चलते हुए, अपने गंतव्य स्थान पर 6 घंटे में पहुँचती है। हीना समान दूरी 4 घंटे में तय करती है। यदि दीपिका अपनी औसत गति में 10 किमी/घंटा की वृद्धि करती है और हीना अपनी औसत गति में 5 किमी/घंटा की वृद्धि करती है, तो इनके द्वारा गंतव्य स्थान पर पहुँचने के समय में कितना अंतर होगा?  
54 मिनट 
1 घंटा
40 मिनट 
45 मिनट 
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Directions (6-10): इन प्रश्नों में से प्रत्येक में, दो समीकरण (I) और (II) दिए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए।   

Q6. I. 24x² + 38x + 15 = 0 



II. 12y² + 28y + 15 = 0



यदि x < y
यदि x > y
यदि x ≤ y
यदि x ≥ y
यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया सा सकता है
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q7. I. x² + 11x + 24 = 0 

II. 2y² – 9y + 9 = 0



 यदि x < y

 यदि x > y
 यदि x ≤ y
 यदि x ≥ y
 यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया सा सकता है
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q8. I. 4x + 7y = 209 

II. 12x – 14y + 9 = –38



 यदि x < y

 यदि x > y
 यदि x ≤ y
 यदि x ≥ y
 यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया सा सकता है
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q9. I. x² – 227 = 398 

II. y² + 321 = 346



 यदि x < y

 यदि x > y
 यदि x ≤ y
 यदि x ≥ y
 यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया सा सकता है
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q10. I. x³ – 371 = 629 

II. y³ –543 = 788



 यदि x < y

 यदि x > y
 यदि x ≤ y
 यदि x ≥ y
 यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया सा सकता है
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Direction (11-15):  नीचे दिए गए पाई-चार्ट और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
पाई-चार्ट में पुरुष, महिला और बच्चों को शामिल करते हुए, 5 गावों में व्यक्तियों की कुल संख्या को दर्शाया गया है

Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
तालिका में पांच गावों में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात और बच्चों के प्रतिशत को दर्शाया गया है। 
(18 वर्ष के बराबर और इससे अधिक आयु के लोग, पुरुष और महिलाऐं हैं तथा 18 वर्ष से कम आयु के लोग बच्चे हैं) 
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q11. गाँव C से पुरुषों की संख्या का, गाँव A और B से मिलाकर महिलाओं की संख्या से (लगभग) अनुपात कितना है? 



0.8
0.5
1.1
0.4
1.8
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Q12.  सभी पांच गांवों से बच्चों की संख्या का औसत कितना है? 
2530
2670
2850
2480
2702
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Q13. गाँव C और E से मिलाकर महिलाओं की संख्या, गाँव B और D से मिलाकर महिलाओं की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 
15%
19%
23%
13%
29%

Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
Q14. यदि गाँव A से 25% बच्चे एक वर्ष बाद 18 वर्ष के हो जाते हैं तो गाँव A में (18 वर्ष के बराबर और इससे ऊपर की आयु के व्यक्ति) वयस्कों की संख्या में लगभग प्रतिशत वृद्धि क्या होगी? 
7%
12%
6%
10%
15%

Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Q15. सभी गांवों में मिलाकर 18 वर्ष के बराबर और इससे ऊपर की आयु की महिलाओं की संख्या कितनी है? 
25472
29265
26583
14391 
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For Canara Bank PO: 15th December 2018 | Latest Hindi Banking jobs_19.1
               


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *