Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO...

Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 12th September 2018 | in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS RRB PO Mains: 12th September 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. श्रेयस एक वस्तु खरीदता है और इसे क्रय मूल्य के 125% पर बेच देता है। यदि श्रेयस इसे 30750 रुपये में बेचता है, तो वस्तु का क्रय मूल्य कितना है?
(a) 24600 रु.
(b) 25640 रु.
(c) 24250 रु.
(d) 23200 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. एक विद्यार्थी को 3/2  से गुणा करने के लिए कहा जाता है, लेकिन वह उस संख्या को  3/2 से विभाजित कर देता है। उसका परिणाम सही उत्तर से 10 कम था। वह संख्या थी:
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20
(e) 24


Q3. एक व्यक्ति प्रतिवर्ष 20% चक्रवृद्धि ब्याज पर 6000 रुपये उधार लेता है। प्रत्येक वर्ष के अंत में वह 2000 रुपये का भुगतान करता है। अपनी कुल देय राशि को चुकता करने के लिए तीसरे वर्ष के अंत में वह कितनी राशि का भुगतान करता है?
(a) 5,088 रु.
(b) 5,530 रु.
(c) 5,453 रु.
(d) 3,088 रु.
(e) 4,450 रु.


Q4. यदि धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल नाव की गति का योग 82 किमी/घंटा है और नाव धारा के प्रतिकूल 3 घंटे में 105 किमी तय करती है। धारा के अनुकूल 164.5 किमी तय करने में नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए। 
(a) 3.5 घंटे
(b) 3.25 घंटे
(c) 3.75 घंटे
(d) 4.15 घंटे
(e) 5.15 घंटे


Q5. एक दुकानदार 5% छूट देता है और 14 वस्तुओं की खरीद पर 2 वस्तुओँ को मुफ्त में देता है। इस तरह वह 40% लाभ अर्जित करता है। तो वह वस्तुओं पर क्रयमूल्य से लगभग कितने प्रतिशत अधिक अंकित करता है?  
(a) 68%
(b) 70%
(c) 72%
(d) 74%
(e) 65%


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर लगभग मान क्या आएगा?

Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 12th September 2018 | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 12th September 2018 | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Directions (11-15): The given bar graph shows the number of male and female in five different organizations. Study the following graph carefully to answer the questions that follow:

Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 12th September 2018 | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q11. सभी संगठनों से मिलाकर महिलाओं की औसत संख्या कितनी है?  
(a) 2700
(b) 2500
(c) 2800
(d) 2900
(e) 2750


Q12. संगठन P और Q से मिलाकर पुरुषों की कुल संख्या, संगठन P, Q और R से मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 33%
(b) 55%
(c) 66%
(d) 78%
(e) 7.5%


Q13. संगठन P, Q, R और S से मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या एवं पुरुषों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?  
(a) 900
(b) 800
(c) 700
(d) 600
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. संगठन Q से महिलाओं की संख्या का, संगठन T से महिलाओं की संख्या से अनुपात कितना  है? 
(a) 6 : 5
(b) 5 : 6
(c) 6 : 7
(d) 7 : 6
(e) 4 : 5


Q15. संगठन Q से पुरुषों की संख्या, सभी संगठनों से मिलाकर पुरुषों की कुल संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है? 
(a) 23.42%
(b) 21.42%
(c) 25%
(d) 26%
(e) 22.43%


You May also like to Read:


  Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 12th September 2018 | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1        Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 12th September 2018 | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
   Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 12th September 2018 | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *