Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 2nd April 2018 (In Hindi)

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for NABARD Group A Exam 2018: 25th March 2018
Quantitative Aptitude For NABARD Grade-A Exam 2018

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका अलग अलग योग्यता वाले विद्यार्थियों की संख्या दर्शाती है जो आरआरबी इंडिया के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन करते हैं । 
नोट : तालिका में कुछ डाटा लुप्त है।पहले लुप्त डाटा ज्ञात कीजिए यदि यह किसी प्रश्न के आवश्यक है और आगे बढ़िये। 


योग्यता विभिन्न राज्यों से विद्यार्थियों की संख्या 

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 2nd April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Note: No. of students having different qualifications is independent from each-other
Don’t treat any student may have more than one qualification unless it is not mentioned in questions. 


Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 2nd April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q2.  यदि केवल डिग्री धारक एएलपी पद के लिए योग्य हैं तो सभी राज्य मिलाकर एएलपी पद के आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a) 26,750
(b) 28,450
(c) 27,850
(d) 28,750
(e) 27,580


Q3.  आरआरबी के अनुसार, केवल वे अभ्यार्थी तकनीशियन के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास आईटीआई और उच्च योग्यता दोनों हैं  तो सभी राज्यों को मिलाकर तकनीशियन के पद के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए। यह दिया गया है कि असम से (आईटीआई + डिप्लोमा) की योग्यता वाले विद्यार्थियों की संख्या, बिहार से (आईटीआई + डिप्लोमा) योग्यता वाले विद्यार्थियों की संख्या 45% है।
(a) 90,400
(b) 87,500
(c) 95,400
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) 1,30,200

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 2nd April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1



Q5.  यदि यूपी से 12 वीं की योग्यता वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या, गुजरात और झारखंड से समान योग्यता की तुलना में 100% अधिक है, तो यू.पी. से 12 वीं की योग्यता वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है यदि दिया जाता है कि गुजरात और झारखंड से 12 वीं की योग्यता वाले विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात 8: 7 है और सभी राज्यों की 12 वीं की योग्यता वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 85,700 है।
(a) 36,000
(b) 45,000
(c) 24,000
(d) 54,000
(e) 32,000

Q6. रवि ने ऋण पर 1200 रुपये दिए, जिसमें उसने कुछ राशि को साधारण ब्याज की 4% वार्षिक दर पर और शेष को साधारण ब्याज की 5% वार्षिक दर पर उधार देता है। दो वर्ष बाद, कुल ब्याज के रूप में 110 रुपये प्राप्त होते हैं । तो राशि क्रमशः 4% और 5% प्रतिवर्ष  पर दी गयी है: 
(a) Rs. 500, Rs. 700
(b) Rs. 400, Rs. 800
(c) Rs. 800, Rs. 400
(d) Rs. 700, Rs. 500
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक ऋणदाता 4% वार्षिक दर पर कुछ राशि उधार लेता है और वह इसे अर्ध वार्षिक रुप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज की 6% की वार्षिक दर पर उधार देता है और वर्ष के अंत में ब्याज प्राप्त करता है। इस तरह, वह एक वर्ष के बाद 104.50 रुपये का लाभ प्राप्त करता है । वह कितनी धनराशि उधार लेता है: 
(a) Rs. 6,000
(b) Rs. 5,500
(c) Rs. 5,000
(d) Rs. 4,500
(e) Rs. 6,500

Q8.कैपिटल एजुकेशन में विद्यार्थियों की कुल संख्या 5000 है। पुरुषों और महिलओं की संख्या में क्रमशः 8% और 16% की वृद्धि होती है और संख्या 5600 हो जाती है। कैपिटल एजुकेशन में पुरुषों की संख्या कितनी है?
(a) 2500
(b) 2000
(c)  3000
(d) 4000
(e) 4500

Q9. A और B क्रमशः 20,000 रुपये और 30,000 रुपये का निवेश करते हैं और उनकी पूंजी के अनुपात में लाभ को साझा करने के लिए सहमत होते हैं । C शर्त के साथ साझेदारी में प्रवेश करता है कि लाभ A, B और C के बीच में 3 : 4 : 3 के अनुपात में विभाजित किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने प्रीमियम के रूप में 50,000 रुपये का भुगतान किया है। प्रीमियम A और B  के बीच में किस अनुपात में विभाजित किया जाएगा?
 (a) 1 : 4
(b) 4 : 1
(c) 1 : 2
(d) 2 : 3
(e) 3 : 1

Q10. 10 लीटर  की क्षमता वाले तीन बर्तन, दूध और पानी के मिश्रण से भरे हुए हैं । क्रमशः बर्तनों में दूध और पानी का अनुपात 2: 1, 3: 1 और 3: 2 है। यदि सभी तीन बर्तनों को एक बड़े बर्तन में खाली किया जाता है, तो परिणामी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 121 : 41
(b) 117 : 22
(c) 121 : 59
(d) 127 : 41
(e) 41 : 121

Directions (11-15):  निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या होना चाहिए? (नोट : आपको सटीक मान की गणना नहीं करनी है) 

Q11. 25501 का 180%  +  28999 का 50% =?
(a) 62400
(b) 64000
(c) 60400
(d) 64200
(e) 60800

Q12.324.995 × 15.98 ÷ 4.002 + 36.88 =?
(a) 1300
(b) 1337
(c) 1240
(d) 1380
(e) 1440

Q13.1164 × 128 ÷ 8.008 + 969.007 =?
(a) 18800
(b) 19000
(c) 19200
(d) 19600
(e) 19800

Q14. 699.98 का 69.008% + 399.999 का 32.99% =?
(a) 615
(b) 645
(c) 675
(d) 715
(e) 815

Q15.783.159 + 49.1437 × 31.779 – 58.791 =?
(a) 2290
(b) 5000
(c) 12800
(d) 2550
(e) 22880




Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 2nd April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1  Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 2nd April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_8.1    
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 2nd April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_9.1
     You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *