Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI Clerk...

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 10th March 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018
Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.


Q1. भारत और फिलिस्तीन ने हाल ही में _______ के मूल्य वाले छह समझौता ज्ञापनों के पर हस्ताक्षर किए हैं. 
(a) 48 मिलियन अमरीकी डॉलर
(b) 50 मिलियन अमरीकी डॉलर
(c) 55 मिलियन अमरीकी डॉलर
(d) 40 मिलियन अमरीकी डॉलर
(e) 65 मिलियन अमरीकी डॉलर

Q2. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के निम्नलिखित में से किस शहर में संस्कृत भाषा सीखने के लिए अपने प्रकार का पहला केंद्र खोला है?
(a) भुवनेश्वर
(b) अहमदाबाद
(c) झांसी
(d) वाराणसी
(e) इलाहाबाद

Q3. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देशों की पहली यात्रा के दौरान भारत और ओमान ने विभिन्न क्षेत्रों में आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए है. निम्नलिखित में से कौन ओमान के सुल्तान है?
(a) सलीम बिन सुल्तान
(b) सैद बिन अहमद
(c) कबीस बिन सैद अल सैद
(d) तुर्की बिन सैद
(e) सैद III बिन तैमूर

Q4. देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने 2016-17 में _______ के बुरे ऋण को ख़ारिज किया है, जो सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों में सबसे अधिक है.
(a) 20,339 करोड़ रुपये
(b) 30,345 करोड़ रुपये
(c) 40,345 करोड़ रुपये
(d) 45,124 करोड़ रुपये
(e) 37,356 करोड़ रुपये

Q5. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने HDFC बैंक को DSIBs दूसरे शब्दों में ‘too big to fail’ के रूप में लेबल किया है. DSIBs का पूर्ण रूप क्या है- –
(a) Domestic Systemically Important Below
(b) Domestic Systemically Important Base
(c) Domestic Systemically Important Banks
(d) Domestic Systemically Important Branch
(e) Domestic Systemically Important Brand

Q6. एचडीएफसी बैंक के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) उदय कोटक
(b) चंदा कोचर
(c) शिक्षा शर्मा
(d) आदित्य पुरी
(e) रजनीश कुमार

Q7. एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) फतेहपुर
(c) कानपुर
(d) नागपुर
(e) जयपुर

Q8. किस तेल कंपनी ने अबू धाबी में एक बड़े ऑफशोर ऑयलफील्ड अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) में 600 मिलियन डॉलर के  10% के शेयर खरीदे है?
(a) एचपीसीएल इंटरनेशनल लिमिटेड
(b) बीपीसीएल विदेश लिमिटेड
(c) आईओसीएल इंटरनेशनल लिमिटेड
(d) इंडियन ऑयल इंटरनेशनल लिमिटेड
(e) ओएनजीसी विदेश लिमिटेड

Q9. पुणे के तैराक का नाम जो हाल ही में ओसियन सेवन को तैरकर पार करने वाले पहले एशियाई और सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है?
(a) संदीप सेजवाल
(b) साजन प्रकाश
(c) वर्धवल खाडे
(d) रोहन मोरे
(e) शिखा टंडन

Q10. भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने ऊर्जा और रेलवे क्षेत्रों, मानव शक्ति और वित्तीय सेवाओं से संबंधित 5 करार किये है. संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा क्या है?
(a) दीनार
(b) रियल
(c) दिरहम
(d) पेसो
(e) शेकेल

Q11. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय शहर दुनिया का 12 वां सबसे अमीर शहर है, जिसकी कुल संपत्ति 950 अरब डॉलर है?
(a) दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) पुणे
(e) कोलकाता

Q12. मेलाघाट बाघ आरक्षण _______ में है?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात

Q13. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित भारतीय राज्य में से किस में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उत्तराखंड

Q14. भुंतर हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है? 
(a) तिरुपति
(b) कुल्लू
(c) रायपुर
(d) गंगटोक
(e) आगरा

Q15. शर्मिला निकोललेट चीन एलपीजीए टूर के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. वह कौन से खेल से संबंधित है?
(a) टेबल टेनिस
(b) गोल्फ़
(c) शतरंज
(d) लुग स्पोर्ट्स
(e) क्यू स्पोर्ट्स



General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 10th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *