Latest Hindi Banking jobs   »   Tips and Tricks To Solve Reading...

Tips and Tricks To Solve Reading Comprehension

Tips Tricks to solve Reading Comprehension

Tips and Tricks To Solve Reading Comprehension | Latest Hindi Banking jobs_2.1
प्रिय छात्रों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बहुत से बैंकों ने अपनी भर्ती सूचनाएं पहले ही जारी कर दी हैं. सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक जैसे सिंडीकेट बैंक और आईडीबीआई से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक भारतीय स्टेट बैंक, क्लर्क / कार्यकारी अधिकारियों के पद से लेकर प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पद तक के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है, बैंकिंग क्षेत्र ने उम्मीदवारों को कैरियर के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है. वह सभी जो पिछले वर्ष पूरा नहीं हो सका इस वर्ष अर्थात 2018 में पूरा हो सकता है. अब आप में से अधिकतर छात्र इन अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास कर रहे होंगे, और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में योजनायें बना रहे होंगे. जैसा कि वर्ष  2018 नई आशा के साथ आया है, हम सभी एक सुंदर जीवन चाहते है और उस जीवन को हम केवल कठोर परिश्रम से ही प्राप्त कर सकते है.


जो छात्र सोचते हैं कि वे अंग्रेजी में कमजोर हैं, वे Reading Comprehension का प्रयास कर सकते हैं क्योंकि इसे पढ़ने और समझने के लिए पर्याप्त समय होगा.

अधिकतर छात्र असमंजस की स्थिति में होते है कि Reading Comprehension को हल करने का प्रयास करें या न करें यह आपका समय नष्ट कर सकता है और आप उस पर यदि किसी आर्थिक विषय पर आधारित गद्यांश आ जाएँ तो यह छात्रों के लिए और भी कठिन हो जाता है.  परन्तु Reading Comprehension ही है जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्रदान कर सकत है, क्योंकि इसमें व्याकरण से सम्बंधित नियम लागू नहीं होते और आपको उत्तर का अनुमान नहीं लगाना होता, आपको केवल गद्यांश को समझना होता है और आप सभी प्रश्नों का सही उत्तर दे सकते है, इसे हल करने के कुछ टिप्स इस प्रकार है- 

Tips Tricks for Reading Comprehension

1.त्वरित रूप से देखें
गद्यांश को सरसरी निगाह से देखने का प्रयास करें. परीक्षा भवन में आपको पुरे गद्यांश को पढने की आवश्यकता नहीं है जहाँ आपका हर सेकंड कीमती है. उस प्रश्न का उत्तर दे जिसके लिए आप पूरी तरह निश्चित हो.


2. पहले प्रश्न पढ़ें
परीक्षा भवन में जहाँ हर क्षण कीमती होता है, एक रणनीति आपको सफल बनाने में सहायता कर सकती है. अपना समय पूरा गद्यांश पढने में नष्ट न करें , गद्यांश पढने के स्थान पर पहले प्रश्नों को पढने का प्रयास करें और फिर उसी के अनुसार गद्यांश को पढ़े. जब आप RC में आवश्यक पंक्ति को देख लेंगे तो प्रश्न के अनुसार उत्तर देना आपके लिए आसान हो जायेगा. यदि आप उत्तर नहीं जान पा रहे है तो उस प्रश्न को तुरंत छोड़कर अगले प्रश्न की ओर बढ़ जाइये, किसी भी प्रश्न पर समय नष्ट मत कीजिये!! इस तरह से प्रयास करने पर आप कम समय में गद्यांश के विषय और जुकाव के बारे में जान पायेंगे. 
keywords पर ध्यान दीजिये और गद्यांश में इसी के अनुसार उत्तर देने का प्रयास कीजिये. 
इस तरह से प्रयास करने पर आप समय बचा सकते है.


3. शब्दावली आधारित प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें 
यदि आप कम समय में कुछ ओर अंक अर्जित करना चाहते है तो आपको शब्दावली आधारित प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना चाहिए इसके लिए आपको पुरे गद्यांश को भी पढने की आवश्यकता नहीं है. और इन्हें हल करने में भी समय कम लगता है क्योकि या तो आप शब्द का अर्थ जानते हो या नहीं जानते हो, आप सही शब्द चुनने का प्रयास कर सकते है. 


4. लेखक का दृष्टिकोण क्या है
कोशिश कीजिये कि ‘लेखक का दृष्टिकोण क्या है’ जैसे प्रश्नों से दूर रहने का प्रयास कीजिये या लेखक क्या कहना चाहता है जैसे प्रश्नों से दूर रहने का प्रयास कीजिये, चूंकि ये सवाल आम तौर पर विवादास्पद और समय लेने वाले हैं और इसके लिए आपको पूरा गद्यांश पढना होगा. 
5. ध्यान केन्द्रित कीजिये
सामग्री पर ध्यान दें. अपने दिमाग को भटकने से बचाए. यह दिन में सपने देखने से शुरू होता है… इसे वास्तविक जीवन पर केन्द्रित करें. अपने आप को को समझाएं कि यह सपने आप परीक्षा देने के बाद देख सकते है. जब तक आप दृढ़ता से अध्ययन नहीं करेंगे तब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते है.
6. पढने की गति को बेहतर करने का प्रयास करें
पढ़ने के दौरान अपने होंठों को मत चलाइए, यह आपकी गति को धीमा कर देती है. Reading Comprehension के लिए स्मार्ट होने की आवश्यकता है और यह आपको अभ्यास से ही प्राप्त हो सकता है. 
7. निरंतर अभ्यास कीजिये
“आम तौर पर, जो छात्र खुद को Reading Comprehension में कमजोर समझते हैं, वे अभ्यास नहीं करते है. अधिकतर छात्र इसे घर पर हल नहीं करते है. बहुत से बहाने बनाते है. परन्तु यह बहाने आपको सफल नहीं बना सकते. सफलता आपको तब तक नहीं प्राप्त होगी जब तक आप अपने डर और कमजोरी को हरा ना दें. 
हमेशा याद रखे कोई भी आपसे यह नहीं पूछेगा कि “आप जीवन में सफल क्यों नहीं हुए?” वह आपसे सिर्फ यह पूछेंगे कि “आप सफल है या नहीं?” 
आशा करते है आपको पोस्ट पसंद आई होगी.

You May also like to Read:

Tips and Tricks To Solve Reading Comprehension | Latest Hindi Banking jobs_3.1Tips and Tricks To Solve Reading Comprehension | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *