Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions Based on Puzzle and...

Reasoning Questions Based on Puzzle and Seating Arrangement for SBI Clerk in Hindi

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions Based on Puzzle and Seating Arrangement for SBI Clerk
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
सात व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F और G है. वे सभी सोमवार से रविवार (एक ही सप्ताह के) से शुरू करते हुए एक सप्ताह में बाजार में जाते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इस क्रम में हो. केवल एक व्यक्ति प्रत्येक दिन बाजार में जाता है.
तीन व्यक्ति F और A के मध्य बाजार में जाते हैं. F उस दिन से पहले के किसी दिन में बाजार जाता है जिस दिन A बाजार जाता है. A और G के बीच में केवल एक व्यक्ति बाजार जाता है. G और B के बीच में दो व्यक्ति बाजार जाते हैं. B और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. D उस दिन के न तो ठीक पहले और न ही ठीक बाद में बाजार जाता है जिस दिन G बाजार जाता है. D उस दिन के ठीक पहले दिन बाजार जाता है जिस दिन C बाजार जाता है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन रविवार को बाजार जाता है?
 (a) B
 (b) C
 (c) D
(d) G
(e) F

Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्न पांच में से कौन सा एक समूह से भिन्न है? 
 (a)F-बुधवार
 (b)A-रविवार
( c) D-गुरुवार
(d)C-शुक्रवार
(e)B-मंगलवार

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा C के सन्दर्भ में सही है?
 (a) C बुधवार को बाजार जाता है.
 (b) C उस दिन से ठीक पहले वाले दिन बाजार जाता है जिस दिन E बाजार जाता है.
(c) C और G के बीच में केवल दो व्यक्ति बाजार जाते हैं.
 (d) C उस दिन के ठीक बाद वाले दिन बाजार जाता है जिस दिन A बाजार जाता है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. D निम्नलिखित में से किस दिन बाजार जाता है? 
(a) शुक्रवार
(b) रविवार
(c) सोमवार
(d) बुधवार
 (e)मंगलवार

Q5. कितने व्यक्ति उस दिन के पहले वाले दिनों में बाजार जाते हैं जिस दिन F बाजार जाता है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) एक

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T एक वृत्तीय आकार की मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से कुछ मेज के केंद्र की ओर मुख किए हुए हैं जबकि उनमें से कुछ मेज के केंद्र से बाहर की ओर मुख किए हुए हैं.  
N, T के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. N और Q के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है. Q और M के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं.  R, M के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. P, S के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. P, N के आसन्न नहीं बैठा है. M के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशाओं में हैं ( विपरीत दिशा अर्थात यदि एक पड़ोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे पड़ोसी का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर होगा और इसके विपरीत) Q, P के ठीक दाएं ओर बैठा है. T के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशाओं में है  ( विपरीत दिशा अर्थात यदि एक पड़ोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे पड़ोसी का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर होगा और इसके विपरीत). S, N के ठीक दाएं ओर बैठा है. S का मुख T की ओर है. P के निकटतम पड़ोसियों का मुख समान दिशा में हैं ( समान दिशा अर्थात यदि एक पड़ोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर होगा और इसके विपरीत).

Q6. R के ठीक बाएँ ओर कौन बैठा है? 
(a) O
(b) M
(c) N
(d) S
(e) P

Q7. निम्नलिखित में से कौन S के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) O
(b) M
(c) N
(d) Q
(e) P

Q8. निम्नलिखित में से किसका मुख R की ओर है?
(a) O
(b) M
(c) N
(d) Q
(e) P

Q9. O के दाएं ओर से गिनती किए जाने पर Q और O के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. S के सन्दर्भ में R का कौन सा स्थान है? 
(a) बाएँ से दूसरा
(b) बाएँ से तीसरा
(c) दाएं से दूसरा
(d) दाएं से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं उनमें से चार व्यक्ति मेज के चार कोनों पर बैठे हैं और अन्य चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं. जो कोनों पर बैठे हैं वो मेज के केंद्र से विपरीत दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं.  और जो मेज की भुजाओं के मध्य मैं बैठे हैं वे केंद्र की ओर मुख किए हुए बैठे हैं. विपरीत भुजाओं पर बैठे व्यक्ति एक दूसरे के ठीक विपरीत में हैं. 
J, P के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. J मेज के कोने पर बैठा है. J और N के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. Q L के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. L, N के आसन्न नहीं बैठा है. O, K के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. O, M के आसन्न नहीं बैठा है.

Q11. K के विकर्णतः विपरीत कौन बैठा है? 
(a) P
(b) L
(c) O
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. M के बाएँ से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
(a) P
(b) L
(c) O
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. P के दाएं ओर गिनती किए जाने पर, K और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. M के विपरीत में कौन बैठा है? 
(a) P
(b) L
(c) O
(d) J
(e) Q

Q15. L के सन्दर्भ में N का कौन सा स्थान है? 
(a) दाएं से चौथा
(b) बाएँ से तीसरा
(c) बाएँ से पांचवा
(d) बाएँ से चौथा
(e) दाएं से दूसरा 




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *