Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for Syndicate...

Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Hindi)

प्रिय पाठको,
Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ छात्र A, B, C, D, E, F, G और H, फ़रवरी और मार्च के महीने में सेमिनार में शामिल होने जायेंगे परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. प्रत्येक महीने में, सेमिनार 9, 13, 19 और 25 को आयोजित किये जायेंगे. केवल एक छात्र इन तारीखों पर सेमिनार में भाग लेगा. A या तो 19 फ़रवरी या 19 मार्च को सेमिनार में भाग लेगा. यहाँ दो छात्र A और H की सेमिनार में शामिल होने वाली तारीखों के ठीक मध्य सेमिनार में शामिल होंगे. यहाँ एक छात्र H और B के सेमिनार में शामिल होने वाली तारीखों के ठीक मध्य सेमिनार में शामिल होगा. यहाँ दो छात्र B और G के सेमिनार में शामिल होने वाली तारीखों के मध्य सेमिनार में शामिल होंगे. यहाँ एक छात्र G और C के सेमिनार में शामिल होने वाली तारीखों के ठीक मध्य सेमिनार में शामिल होगा. D या तो 9 फ़रवरी या 9 मार्च को सेमिनार में शामिल नहीं होगा. यहाँ दो छात्र D और F के सेमिनार में शामिल होने वाली तारीखों के ठीक मध्य सेमिनार में शामिल होगा. E, 25 मार्च को सेमिनार में शामिल नहीं होगा और F, 9 मार्च को सेमिनार में शामिल नहीं होगा.
Q1.निम्नलिखित में से कौन 13 फ़रवरी को सेमिनार में शामिल होगा? 
(a) F
(b) E
(c) A
(d) D
(e) B
Q2. कितने छात्र D और G के मध्य सेमिनार में शामिल होंगे? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं 
Q3. निम्नलिखित में से कौन 25 मार्च को सेमिनार में शामिल होगा? 
(a) E
(b) A
(c) D
(d) B
(e) C
Q4. यदि E का संबंध C से है और A का संबंध B से है, तो इसी प्रकार F किस से सम्बंधित होगा? 
(a) A
(b) B
(c) C
(d) H
(e) G
Q5. C निम्नलिखित में से किस दिन सेमिनार में शामिल होगा? 
(a) 13 फ़रवरी
(b) 25 फ़रवरी
(c) 19 मार्च
(d) 25मार्च
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में चिन्ह @, +, ©, $, ∆  और ? का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है:
P ∆ Q का अर्थ है P, Q के बराबर नहीं है.
P @ Q का अर्थ है P, Q से बड़ा है.
P + Q का अर्थ है P , Q  से छोटा है.
P © Q का अर्थ है P , Q  से या तो बड़ा है या बराबर है.
P $ Q का अर्थ है P, Q से या तो छोटा है या बराबर है.
P ? Q का अर्थ है P, Q के बराबर है.
अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कथन को सत्य मानना है, ज्ञात कीजिये कि दिए गए दो निष्कर्ष I और ll में से कौन निश्चित रूप से सत्य है. उत्तर दीजिये
a)यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
b)यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
c)यदि या तो निष्कर्ष l या ll सत्य है. 
d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही ll सत्य है.
e)यदि दोनों निष्कर्ष I और ll सत्य है.
Q6.कथन:K © M,     M ∆ R,    R ? T
निष्कर्ष: I. K © T II. M ? T

Q7.कथन: B+D,      D@N,    N$H
निष्कर्ष: I.H©D II H©N

Q8.कथन: M©K,    K@P,   P$N
निष्कर्ष: I. M@N II.M?N

Q9. कथन: T$M,     M?Q,     Q+R
निष्कर्ष: I. Q @ T II.Q ? T

Q10. कथन: D @ B,   B$T,    T + M
निष्कर्ष: I.M@B II.T©B


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“was killed just from” को “ D19  O4  F20  I13” कोडित किया गया है
“hung AND table which” को “ F7  M4  G5  D8” कोडित किया गया है
“every year spot took” को “B25  B18  G20  G11 ” कोडित किया गया है
Q11. ‘famous’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) X19
(bG19
(c) H19
(d)F19 
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q12. ‘refusing’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) F9
(b  H7
(c)  F17
(d)   F7
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q13. ‘forget’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) G21
(b H20
(c) G20
(d) C20
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q14. ‘rider’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) K18
(b I17
(c) K18
(d) I18
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q15. ‘claimed’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) M4
(bN14
(c) O4
(d) N4
(e) इनमे से कोई नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *