Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for Canara Bank...

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

GA Questions for Canara Bank PO 2018

Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.

Q1. कंबोडिया की राजधानी क्या है?
(a) हनोई
(b) नॉन चुक
(c) बैंकाक
(d) वियनतियाने
(e) पनाम पैन्ह

Q2. IPL अनुबंध प्राप्त करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेट खिलाड़ी का क्या नाम है?.
(a) पारस खडका
(b) शरद वेसवकर
(c) संदीप लामिचने
(d) ज्ञानेंद्र मल्ला
(e) सुभाष खकोरेल

Q3. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है. सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2019 की जीडीपी वित्त वर्ष 2018 की 6.75% से बढ़कर ____________ से हो गयी है.
(a) 7.1-7.5%
(b) 7.3-7.8%
(c) 7.2-7.6%
(d) 7.0-7.5%
(e) 7.4-7.8%

Q4. 60 वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में, ____________ को ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है.
(a) Devine
(b) Shape of You
(c) Bruno Mars
(d) Never Back Down
(e) Dawn to Dusk

Q5. आरबीआई जल्द महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 10 रुपये मूल्यवर्ग के नोट जारी करेगा. नए मूल्यवर्ग में पिछले भाग पर _________________ स्थित है.
(a) महादेव अखंडमानी मंदिर, अरदी
(b) माँ तारा तारिणी मंदिर, रायपुर
(c) जगन्नाथ मंदिर, पुरी
(d) परशुरामेश्वर मंदिर, भुवनेश्वर
(e) सूर्य मंदिर, कोणार्क

Q6. तेलंगाना औद्योगिक स्वास्थ्य क्लिनिक लिमिटेड (टीआईएचसीएल), राज्य सरकार की पहल को एनबीएफसी के रूप में रजिस्टर और कार्य करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है. NBFC  में “C” से क्या तात्पर्य है?
(a) Content
(b) Common
(c) Commercial
(d) Company
(e) Core

Q7. निम्नलिखित किस भुगतान बैंक ने इंडसल्ंड बैंक के साथ फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी) की सुविधा प्रदान करने के लिए भागीदारी की, जब ग्राहक के खाते में दिन के अंत में शेष राशि से 1 लाख रुपये से अधिक होगी?
(a) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(b) पेटीएम भुगतान बैंक
(c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(d) फ़िनो पेमेंट्स बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. हाल ही में जारी आर्थिक सर्वेक्षण में, वित्त वर्ष 18 में औसत सीपीआई मुद्रास्फीति को _____ देखा गया है.
(a) 3.5%
(b) 3.3%
(c) 3.7%
(d) 3.6%
(e) 3.8%

Q9. विश्व नंबर 1 ताई त्ज़ू यिंग ने इंडोनेशिया मास्टर्स 2018 के फाइनल में _____________ को हराया है.
(a) P V Sindhu
(b) Carolina Marin
(c) Li Xuerui
(d) Nozomi Okuhara
(e) Saina Nehwal

Q10. मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम और AGTech होल्डिंग्स लिमिटेड ने भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए ‘गेमपिंड’ नामक गेमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने हेतु एक संयुक्त उद्यम का गठन किया है. AGTech होल्डिंग्स लिमिटेड किसके स्वामित्व वाली कंपनी है?
(a) टेंसेंट टेक्नोलॉजीस
(b) वाल्टमार्ट
(c) अलीबाबा ग्रुप
(d) स्टेट ग्रिड
(e) एप्पल

Q11. निम्नलिखित में से किस शहर में देश में पहला ‘खादी हाट’ लॉन्च किया गया है?
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) गोवा
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता

Q12. सेना दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया है? 
(a) मई 8
(b) अप्रैल 17
(c) मार्च 18
(d) जनवरी 15
(e) फरवरी 24

Q13. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट किस शहरमें स्थित है? 
(a) अहमदाबाद
(b) सूरत
(c) भोपाल
(d) देहरादून
(e) कोच्चि

Q14. किस शहर को शहर को मोतीयों के शहर के रूप में भी जाना जाता है?
(a) भुवनेश्वर
(b) कोच्चि
(c) हैदराबाद
(d) विशाखापत्तनम
(e) सूरत

Q15. दूधवा राष्ट्रीय उद्यान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पक्षी उत्सव आयोजित किया गया था. यह राष्ट्रीय उद्यान _____________ में स्थित है. 
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) महाराष्ट्र
(e) पश्चिम बंगाल



General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *