Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and...

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate and Canara Bank PO
क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Q1. एक शहर की जनसंख्या 126800 है. पहले वर्ष में इसमें 15% की वृदि होती है और दूसरे वर्ष में यह 20% कम हो जाती है. 2 वर्ष के अंत में शहर की जनसंख्या कितनी होगी?
(a) 174984
(b) 135996
(c) 116656
(d) 145820
(e) 161656

Q2. A एक कार्य शुरू करता है और 2 दिनों तक कार्य करने के बाद वह छोड़ देता है. फिर B को कार्यरत किया जाता है और वह नौ दिनों में कार्य पूरा करता है. यदि A 3 दिनों तक कार्य करने के बाद कार्य छोड़ देता,तो B शेष कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकता था. वह पुरे कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 5 दिन
(b) 3 3/4 दिन
(c) 6 2/3 दिन
(d) 4 2/3 दिन
(e) 4  3/4 दिन

Q3. A, B और C की क्षमता का अनुपात 2: 3: 4 है. जबकि A और C वैकल्पिक दिनों में कार्य करते है और B सभी दिन कार्य करता हैं. अब यह कार्य कुल 10 दिनों में पूरा होता है और उनके कुल 1200 रूपये की राशि प्राप्त होती है. प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त क्रमशः राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 200 रूपये, 600 रूपये, 400 रूपये
(b) 500 रूपये, 500 रूपये, 200 रूपये
(c) 600 रूपये, 400 रूपये, 200 रूपये
(d) 400 रूपये, 200 रूपये, 600 रूपये
(e) 450 रूपये, 150 रूपये, 600 रूपये

Q4. एक पाइप एक टंकी को 12 मिनट में भर सकता है और दूसरा पाइप इसे 15 मिनट में भर सकता है लेकिन एक तीसरा पाइप इसे 6 मिनट में खाली कर सकता है. पहले दो पाइपों को शुरुआत में 5 मिनट के लिए खोला जाता है और फिर तीसरा पाइप भी खोला जाता है. टंकी को खाली होने में कितना समय लगेगा?
(a) 38 मिनट
(b) 22 मिनट
(c) 42 मिनट
(d) 45 मिनट
(e) 60 मिनट

Q5. नल A, B और C एक टैंक से जुड़े हैं और इनके माध्यम से बहने वाले पानी की गति क्रमशः 42 लीटर प्रति घंटे, 56 लीटर प्रति घंटे और 48 लीटर प्रति घंटे है. A और B  भरण पाइप हैं और C निकासी पाइप है. यदि  सभी नल एक साथ खोले जाते हैं, तो टैंक 16 घंटों में भर जाता है. टैंक की क्षमता कितनी है?
(a) 2346 लीटर
(b) 1600 लीटर
(c) 800 लीटर
(d) 960 लीटर
(e) 2330 लीटर

Q6. करण और अर्जुन एक 100 मीटर की रेस दौड़ते हैं, जिसमें करन अर्जुन को 10 मीटर से हरा देता है. अर्जुन को कुछ रियायत के रूप में, करन 100 मीटर की दौड़ में प्रारंभिक रेखा से 10 मीटर पीछे से दोड़ना शुरू करता  है. वे दोनों अपनी पिछली गति से दोड़ते है. दूसरी दोड़ के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(a) करण अर्जुन को 1 मीटर से हरा देता है
(b) अर्जुन करण को 1 मीटर से हरा देता है
(c) करण अर्जुन को समान समय से हरा देता है
(d) करण अर्जुन लो 10 मीटर से हरादेता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. रवि 300 मीटर की यात्रा को आंशिक रूप से ट्रेन द्वारा और आंशिक रूप से कार द्वारा तय करता है. यदि वह ट्रेन से 60 किमी की दुरी तय करता है और शेष दुरी कार द्वारा तय करता है, तो उसे गंतव्य स्थान तक पहुंचने में 4 घंटे लगते हैं. यदि वह ट्रेन द्वारा 100 किलोमीटर किमी की दुरी तय करता है और और शेष दुरी कार द्वारा तय करता है तो उसे गंतव्य स्थान तक पहुंचने में 10 मिनट अधिक लगते है. ट्रेन की गति कितनी है?
(a) 50 किमी प्रति घंटे
(b) 60 किमी प्रति घंटे
(c) 100 किमी प्रति घंटे
(d) 120 किमी प्रति घंटे
(e) 140 किमी प्रति घंटे

Q8. एक मिश्र धातु में केवल जिंक और कॉपर है. 15 ग्राम वजन वाली एक ऐसी मिश्र धातु में जिंक और कॉपर का अनुपात  2: 3 है. यदि 10 ग्राम जिंक मिला दिया जाता है तो ज्ञात कीजिये कि मिश्र धातु में से कॉपर की कितनी मात्रा को हटाया जा सकता है, जिससे अंतिम मिश्र धातु में जिंक और कॉपर के वजन का अनुपात 4: 1 हो?
(a) 5 ग्राम
(b) 5.5 ग्राम
(c) 6 ग्राम
(d) 4.8 ग्राम
(e) 6.4 ग्राम

Q9. चीनी सिरप के एक घोल में 15% चीनी है. एक अन्य घोल में 5% चीनी है. 10% चीनी वाला एक घोल प्राप्त करने के लिए दूसरे घोल के कितने लीटर को पहले घोल के 20 मीटर लीटर में मिलाया जाना चाहिए?
(a) 10
(b) 5
(c) 15
(d) 20
 (e) 25

Q10. 80000 रूपये की राशि पर 3 वर्षो में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये यदि ब्याज दर पहले वर्ष के लिए 5%, दूसरे वर्ष के लिए 4% और तीसरे वर्ष के लिए 5% है?
(a) 17128 रूपये
(b) 11728 रूपये
(c) 11278 रूपये
(d) 11738 रूपये
(e) 17138 रूपये

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए. (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है) 

Q11. 8,24,799 × 299 = ? × 80,000
(a) 3040
(b) 4080
(c) 3090
(d) 3045
(e) 3010
Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q13. 673.966 + 73.9791 × 34.981 – 1454.971 = ? 
(a) 1880
(b) 1810
(c) 1740
(d) 1725
(e) 2120
Q14. (1650.02 का 57% – 1124.98 का 32%) ÷ 124.97 = ? 
(a) 11
(b) 5
(c) 1
(d) 13
(e) 15
Q15. (532679 + 369321) ÷ (7854 – 7629) = ? 
(a) 4008
(b) 4020
(c) 4108
(d) 4206
(e) 125

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *