Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for IDBI...

Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi

Dear Aspirants,
Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति है जिन्होंने अपनी स्नातक अलग-अलग विश्वविद्यालयो से पूरी की है अर्थात ऑक्सफ़ोर्ड, स्टैनफोर्ड, हार्वर्ड, कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स, टोरंटो, कॉर्नेल और प्रिंसटन, ;परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है.
A, मैसाचुसेट्स से अपनी स्नातक पूरी करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.  केवल दो व्यक्ति E और G के मध्य बैठे है. न तो E न ही G, A के निकटतम पडोसी है. न तो E न ही G ने अपनी स्नातक मैसाचुसेट्स से पूरी की है. वह व्यक्ति जिसने अपनी स्नातक प्रिंसटन से पूरी की है, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. D, A का निकटतम पडोसी नहीं है. D ने अपनी स्नातक मैसाचुसेट्स से पूरी नहीं की है और A ने अपनी स्नातक प्रिंसटन से पूरी नहीं की है. वह व्यक्ति जिसने अपनी स्नातक ऑक्सफ़ोर्ड से पूरी की है, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसने अपनी स्नातक ऑक्सफ़ोर्ड से पूरी की है, वह मैसाचुसेट्स से स्नातक पूरी करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है. केवल एक व्यक्ति D और हार्वर्ड से स्नातक पूरी करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. वह व्यक्ति जिसने कैम्ब्रिज से अपनी स्नातक पूर्ण की है और वह व्यक्ति जिसने अपनी स्नातक स्टैनफोर्ड से पूरी की है एक-दुसरे के निकटतम पडोसी है. D ने अपनी स्नातक स्टैनफोर्ड से पूरी नहीं की है. केवल एक व्यक्ति B और टोरंटो से अपनी स्नातक पूरी करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. वह व्यक्ति जिसने अपनी स्नातक टोरंटो से पूरी की है, H का निकटतम पडोसी है. G और B निकटतम पडोसी नहीं है.
Q1. कितने व्यक्ति E और टोरंटो से स्नातक पूरा करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है, जब E की ओर से घडी की सूइयो की दिशा में गिनना शुरू करते है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e)पांच
Q2.निम्नलिखित में से कौन ऑक्सफ़ोर्ड से स्नातक है?
(a) A
(b) F
(c) G
(d)E
(e)B
Q3.निम्नलिखित में से कौन कैम्ब्रिज से स्नातक पूरी करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) G
(d)B
(e)C
Q4. दी गयी बैठने की व्यवस्था के आधार पर निम्न में से क्या सत्य है?
(a) C  ने अपनी स्नातक प्रिंसटन से पूरी की है
(b) G, F का निकटतम पडोसी है.
(c) A, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
(d) चार व्यक्ति G और B के मध्य बैठे है.
(e)A, D के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q5. C के सन्दर्भ में कॉर्नेल से सम्बंधित व्यक्ति का स्थान कौन सा है?
(a) ठीक बायें 
(b) बायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) दायें से दूसरा
(e)बायें से तीसरा
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं.
इनपुट:   poor 21 shun 55 out 43 bore 28 laugh 37 of 62
चरण I:  out 62 poor 21 shun 55 43 bore 28 laugh 37 of
चरण II:  poor 55 out 62 21 shun 43 bore 28 laugh 37 of 
चरण III: shun 43 poor 55 out 62 21 bore 28 laugh 37 of 
चरण IV: laugh 37 shun 43 poor 55 out 62 21 bore 28 of
चरण V:  of 28 laugh 37 shun 43 poor 55 out 62 21 bore
चरण VI:  bore 21 of 28 laugh 37 shun 43 poor 55 out 62  

चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट:  final 26 after 18 the 46 launch 91 and 41  minutes 53
Q6. किस चरण में तत्व ’18 the launch’ समान रूप में प्राप्त होते है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण III
(e) चरण VI
Q7. चरण V में बायें से चौथे स्थान पर कौन सी संख्या स्थित है?
(a) 26
(b) 41
(c) 46
(d) 91
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. चरण IV में, ‘launch’ का संबंध ‘final’ से है  और ‘41’ का संबंध ‘46’ से है. इसी प्रकार ‘final’ किस से सम्बंधित होगा?
(a) after
(b) 53
(c) 91
(d) 18
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. चरण VI में, कौन सा तत्व ‘26’ और ‘41’ के ठीक मध्य स्थित है?
(a) minutes
(b) the 
(c) 18 
(d) and 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दिए गए इनपुट के आधार पर निम्न में से कौन सा चरण दूसरा होगा?
(a) after 91 minutes 53 final 26 18 the 46 launch and 41
(b) after 53 minutes 91 final 26 18 the 46 launch and 41
(c)  after 53 minutes 91 final 18 26 the 46 launch and 41
(d) after 53 minutes 91 final 41 18 the 46 launch and 26
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. बिंदु Y के सन्दर्भ में, बिंदु T किस दिशा में स्थित है?
I. बिंदु A, बिंदु Y के पश्चिम में स्थित है. बिंदु Y, बिंदु B के उत्तर में स्थित है. बिंदु B, बिंदु T के उत्तर-पूर्व में स्थित है.
II. बिंदु A, बिंदु B के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. बिंदु B, बिंदु T के उत्तर-पूर्व में स्थित है. बिंदु Y, बिंदु A के पश्चिम में स्थित है.
Q12. M किस प्रकार L से सम्बंधित है?
I. K, L की पुत्री है, और N, M की पुत्री है.
II. K, N की माता है, जोकि O की बहन है.
Q13. रोहन साल के किस महीने में छुट्टियों के लिए विदेश जायेगा?
I. रोहन को ठीक से याद है कि वह छुटियो के लिए वर्ष की पहली छमाई में जायेगा.
II. रोहन की बहन को ठीक से याद है कि रोहन छुटियो के लिए 31 मार्च के बाद परन्तु 1 मई से पहले जायेगा.
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘speak’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
I. एक निश्चित कूट भाषा में ‘Mohan speak too fast’ को ‘po he ch to’ लिखा गया है.
II. एक निश्चित कूट भाषा में ‘he can speak very fast’ को ‘ha ni he ma po’ लिखा गया है.
Q15. निम्नलिखित S, K, G, R, A और M, में से कौन G के ठीक बायें बैठा है, यदि सभी एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है.
I. G , S और A के आसन्न बैठा है, A जोकि दायें अंत पर बैठा है.
II. G, M के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और R के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, R जोकि S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
                                       Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *