Latest Hindi Banking jobs   »   How Total Weighted Score is Calculated...

How Total Weighted Score is Calculated for IBPS RRB PO Mains 2017

प्रिय पाठको,

How Total Weighted Score is Calculated for IBPS RRB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

आईबीपीएस ने RRB Officer Scale-I Mains 2017-18 परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी किए हैं. परन्तु बहुत से उम्मीदवार दुविधा में थे क्योंकि जब उन्होंने अपने स्कोर को जोड़ा तो वह उतना स्कोर नहीं था जितना उन्होंने प्राप्त किया. ऐसा क्यों हैं? क्या यह कोई गलती है? यदि आप भी इसी प्रकार की दुविधा में है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहिये हम आपको यह बताने जा रहे है कि आपके अंको (Total Weighted Score (TWS)) की गणना किस प्रकार की गयी है!!!

निम्नलिखित एक उम्मीदवार का स्कोरकार्ड हैं:
How Total Weighted Score is Calculated for IBPS RRB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
यदि आप इस उम्मीदवारों के अनुभागीय स्कोर जोड़ते हैं – रीजनिंग (10.50) + कंप्यूटर जागरूकता (23.00) + सामान्य जागरूकता (23.00) + हिंदी भाषा (22.50)  + संख्यात्मक अभियोगिता(9.50) = कुल अंक 88.50. लेकिन यह कुल भारित अंक नहीं है. 
स्कोरकार्ड में कुल अंक कुल भारित स्कोर का प्रतिनिधित्व करते हैं, आईबीपीएस के दिशानिर्देशों के अनुसार, विभिन्न अनुभागो में प्राप्त अंक को निम्न तरीके से गुणा किया गया हैं और फिर TWS प्राप्त करने के लिए जोड़ा गया है- (रीजनिंग 1.25,कंप्यूटर जागरूकता-0.5, सामान्य जागरूकता-1, अंग्रेजी-1, संख्यात्मक अभियोगिता-1.25)
इसलिए यदि हम इस उम्मीदवार के कुल भारित अंकों की गणना करते हैं, तो यह होंगे:
Reasoning- 10.50×1.25 = 13.125
Computer Knowledge- 23.00×0.5= 11.50
G.A- 23.00×1=23.00
Hindi Language- 22.50×1=22.50
Quantitative Aptitude- 9.50×1.25=11.875
अब, कुल भारित अंकप्राप्त करने के लिए हम इसे जोड़ देंगे और यह 82.00 के बराबर होगा. 

इसलिए, इस तरह आईबीपीएस ने टीडब्लूएस को प्राप्त किया है, और हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके संदेह का समाधान हो जाएगा. All the best for the Final Result!!

How Total Weighted Score is Calculated for IBPS RRB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

TOPICS:

Join the Conversation

  1. How Total Weighted Score is Calculated for IBPS RRB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

5 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *