Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions in Hindi of...

Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय उम्मीदवार,

Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.


Q1. बिहार का राज्यपाल कौन है?
(a) डॉ. नजमा ए. हैपुतुल्ला
(b) बलरामजी दास टंडन
(c) ओमप्रकाश कोहली
(d) रामनाथ कोविंद
(e) सत्य पाल मलिक


Q2. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान सूचना एवं प्रसारण मंत्री कौन है?
(a) स्मृती जुबिन ईरानी
(b) कलराज मिश्रा
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) एम. वेंकैया नायडू
(e) अनंत गीते

Q3. एंटीगुआ और बारबुडा की राजधानी क्या है?
(a) नसाऊ
(b) वियना
(c) सेंट जॉन
(d) येरेवन
(e) मनामा

Q4. रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक
(e) राजस्थान

Q5. राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 25 जनवरी
(b) 27 अप्रैल
(c) 18 मार्च
(d) 5 जनवरी
(e) 30 फरवरी

Q6. राजा भोज हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोझीकोड
(c) भोपाल
(d) देहरादून
(e) कोची

Q7. कौन सा शहर विश्व के चमड़ा शहर के नाम से भी जाना जाता है?
(a) कानपुर
(b) रांची
(c) लखनऊ
(d) लुधियाना
(e) सूरत

Q8. जापान की संसद का क्या नाम है?
(a) डाइट
(b) कांग्रेस
(c) एडस्कुस्ता
(d) सेमास
(e) मजलिस

Q9. कडना बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) आंध्र प्रदेश

Q10. कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में से किस में है?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक

Q11. अल्जीरिया की मुद्रा क्या है?
(a) वातु
(b) मानत
(c) दिनार
(d) दांग
(e) ताला

Q12. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में निम्नलिखित में से किस  भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) गुजरात

Q13. रॉउफ निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकनृत्य है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) गुजरात

Q14. उकाई बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) गुजरात

Q15. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में स्थित है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) जयपुर
(d) बेंगलुरु
(e) कोलकाता                                                                   


                                                                    


You may also like to Read:
Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *