Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…


निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस हिन्दी वाक्य के चार अंग्रेजी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा। 


1. बैंक कर्मियों को ग्राहकों की समस्या के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
(a) The bank employees should be sensitive to the problems faced by customers.
(b) The bank employers should be sensitive to their problems.
(c) The bank employees should have been sensitive to the problems of customers.
(d) The bank employee should be dutiful to their customers.
(e) इनमें से कोई नहीं
2. भारतीय बैंकिंग सेवा में महिलाओं की भागीदारी कई गुना बढ़ी है। 
(a) Women’s participation in Indian banking service has increased manifold.
(b) Woman has participation manifold in Indian banking service.
(c) Women are participating strongly in Indian banking service.
(d) Indian banking system has manifold women’s participation.
(e) इनमें से कोई नहीं


3. क्या बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम धनराशि जमा करनी पड़ती है?
(a) Can economic development imagined without banks?
(b) Can economic development be imagined with banks.
(c) Economic activity can be imagined with banks.
(d) No economic development without banks.
(e) इनमें से कोई नहीं

4. हमें बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम धनराशि जमा करनी पड़ती है। 
(a) We have deposited a minimum amount to open a bank account.
(b) We should deposit a minimum amount to open a bank account.
(c) We have to deposit a minimum amount to open a bank account.
(d) We should have to deposit a minimum amount to opening a bank account.
(e) इनमें से कोई नहीं


5. कृपया, बैंक की नई आवर्ती जमा योजना का लाभ उठाएँ।
(a) Please, avail yourself of new recurring deposit scheme of the bank.
(b) Please, do availing new recurring deposit scheme.
(c) Do avail please new recurring deposit scheme of the bank.
(d) We should avail yourself of new should avail yourself of new recurring deposit scheme of the bank.
(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा हिन्दी वाक्य जो उस अंग्रेजी वाक्य का हिन्दी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ 


6. Upto 6 months maternity leave has been permitted to every female Government employee. 
(a) प्रत्येक सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक प्रसूति अवकाश अनुमानित किया गया है।
(b) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक प्रसूति की छुट्टी मिलनी अनुमत की गई है।
(c) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह की विशिष्ट छुट्टी मिलनी निश्चित की गई है।
(d) प्रत्येक सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह का प्रसव अवकाश आवेदित किया गया है।
(e) इनमें से कोई नहीं


7. The officials who were assigned duties in elections, they were trained by the training officer priors to elections. 
(a) चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें चुनाव से पूर्व शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षित किया गया।
(b) चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई उन्हें चुनाव से पूर्व प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
(c) चुनाव में जिन कर्मचारियों को ड्यूटी अनुमत की गई थी, उन्हें चुनाव से पूर्व निरीक्षण अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
(d) चुनाव में जिन अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई थी उन्हें चुनाव से पूर्व प्रशिक्षण अधिकारी ने प्रशिक्षण दिया।
(e) इनमें से कोई नहीं


8. By training the ASHAS for maternity and child welfare the government has tried to provide the health services to women and neonatals. 
(a) आशाओं को प्रसूति एवं शिशु कल्याण का प्रशिक्षण देकर सरकार ने महिलाओं एवं नवजातों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की कोशिश की है।
(b) गाँवों में आशाओं को प्रसूति एवं नवजात कल्याण का प्रशिक्षण देकर सरकार ने गाँवों की महिलाओं एवं शिशुओं को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की कोशिश की है।
(c) गाँवों में आशाओं को प्रसूति एवं शिशु कल्याण का प्रेरणा देकर सरकार ने विवाहिताओं एवं नवजातों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने की कोशिश की है।
(d) आशाओं को प्रसूति एवं नवजात कल्याण का अवसर देकर सरकार ने महिलाओं एवं शिशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की है।
(e) इनमें से कोई नहीं


9. Five citizens of Pakistan were captured by the Indian soliders. 
(a) भारतीय सैनिकों के द्वारा पाँच पाकिस्तानी नागरिकों को बंधक बना लिया गया।
(b) भारतीय सिपाहियों द्वारा पाँच पाकिस्तानी व्यक्तियों को बंधक बना लिया गया।
(c) भारतीय सैनिकों द्वारा पाँच पाकिस्तानी नागरिकों को हटा दिया गया।
(d) भारतीय सैनिकों को पाँच पाकिस्तानी नागरिकों ने बंधक बना दिया।
(e) इनमें से कोई नहीं


10. Every child should get balanced diet at least at one time, so the govt, has arranged for mid day meal in schools. 
(a) हर बच्चे को कम से कम एक बार का भोजन संतुलन मिले इसलिए सरकार ने स्कूलों में मध्याह्न भोजन की योजना की है।
(b) हर बच्चे को कम से कम एक बार का संतुलित भोजन मिले इसलिए सरकार ने स्कूलों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की है।
(c) हर बच्चे को एक बार कम से कम संतुलित भोजन मिले इसलिए सरकार ने स्कूलों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करायी थी।
(d) हर बच्चे को एक बार कम से कम संतुलित भोजन मिले इसलिये सरकार ने स्कूलों के मध्य में भोजन की व्यवस्था की है।
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *