Latest Hindi Banking jobs   »   महात्मा गांधी श्रृंखला में 10 रूपये...

महात्मा गांधी श्रृंखला में 10 रूपये के नए नोट के सन्दर्भ में आवश्यक पूर्ण जानकरी

महात्मा गांधी श्रृंखला में 10 रूपये के नए नोट के सन्दर्भ में आवश्यक पूर्ण जानकरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी (नई) की श्रृंखला में 10 रूपये के मूल्यवर्ग का बैंकनोट जारी करेगा. इस पर आरबीआई के गवर्नर डॉ. उरजित आर. पटेल के हस्ताक्षर हैं. नए मूल्यवर्ग के नोट के पीछे की ओर कोनार्क के सूर्य मंदिर की आकृति है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करता है. नोट का आधार रंग चॉकलेट ब्राउन है. बैंक नोट का आयाम 63 मिमी x 123 मिमी होगा.

10 रूपये के मूल्यवर्ग के बैंक नोट की मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार हैं:

अग्र-भाग (आगे)

1. मूल्यवर्ग अंक 10 के साथ क्रॉस मैचिंग,
2. देवनागरी भाषा में ‘भारत’ लिखा होगा,
3. केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी,
4. महात्मा गांधी के चित्र के दायीं तरफ गारंटी वॉटरमार्क , वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर तथा भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतीक चिन्ह.
5. नोट के दायीं ओर अशोक स्तंभ प्रतीक नजर आएगा,
6.  महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क
7.संख्या पैनल जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक होंगे.
पिछला भाग 
8. नोट के बाईं ओर मुद्रण का वर्ष लिखा होगा,
9. नारे के साथ स्वच्छ भारत का लोगो होगा,
10. भाषा पैनल होगा,
11. कोनोर्क के सूर्य मंदिर की आकृति होगी,
12. इसमें देवनागरी में 10 लिखा होगा.

स्रोत- द आरबीआई

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *