Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains Exam Analysis, Review:...

RBI Assistant Mains Exam Analysis, Review: 20th Dec 2017

प्रिय पाठको,

RBI Assistant Mains Exam Analysis, Review: 20th Dec 2017

RBI Assistant Mains Exam Analysis, Review: 20th Dec 2017

RBI Assistant Mains 2017 अब समाप्त हो चुकी है ,और अब यह समय RBI Assistant मुख्य परीक्षा के विश्लेषण का है (20 दिसम्बर 2017). कई छात्रों ने आज इस परीक्षा में भाग लिया है और इससे उन्हें सरकारी  नौकरी पाने की उनकी यात्रा में एक कदम ओर करीब लाता है. तो आइये बिना क्षण बर्बाद किए विश्लेषण की ओर चलते है जिसका आप सभी इंतजार कर रहे हैं.  परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था और सबसे अधिक कठिनाई छात्रों को सामान्य जागरूकता के भाग और रीजनिंग के भाग में देखने को मिली. कठिन स्तर के  5 पजल रीज़निंग सेक्शन में पूछे गए थे. 


आरबीआई सहायक मुख्य परीक्षा 2017,  200 अंकों की परीक्षा थी जिनमे 5 अनुभाग थे – प्रत्येक अनुभाग – संख्यात्मक अभिक्षमता, अंग्रेजी भाषा , रीज़निंग, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य जागरूकता की परीक्षा की विशेष समय सीमा निर्धारित थी और आरबीआई सहायक मुख्य परीक्षा कुल 135 मिनट की थी.

RBI Assistant Mains 2017-18 Exam ANALYSIS (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS Duration
Test of  Reasoning  13-16 30 minutes
Test of Numerical Ability 21-24 30 minutes
Test of Computer Knowledge 29-32 20 minutes
Test of General Awareness 17-21 25 minutes
Test of English Language 21-24 30 minutes
TOTAL 117-128 135 minutes
संख्यात्मक अभियोगिता( मध्यम )
इस खंड में 40 अंक के 40 प्रश्न थे. इस भाग में Data Sufficiency के प्रश्न भी थे. संख्यात्मक अभियोगिता का स्तर मध्यम था और Data Interpretation के प्रश्नों के  3 सेट थे. निम्नलिखित DI के प्रकार थे:
  • Bar Graph
  • Caselet
  • Tabular
प्रश्न थे:

Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Quadratic Equation 5 Easy
 Data Sufficency 5 Moderate
Probability 2 Modearate
Mixture and Allegation 1 Moderate
Time and Work 2 Moderate
Ratio and Proportion 1 Moderate
Partnership 2 Moderate
Miscellaneous 2 Moderate
Approximation 5 Easy-Moderate
Total 40 Moderate
अंग्रेजी भाषा (मध्यम-कठिन)
इस खंड में 40 अंक के 40 प्रश्न थे. अंग्रेजी भाषा अनुभाग का स्तर मध्यम-मुश्किल था. इस भाग में Reading Comprehension का सेट थे जिसमे 12 प्रश्न थे जिसमे  4  शब्दावली आधारित प्रश्न थे.

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension 
12
Difficult
Cloze Test
6
Moderate
Error detection 
5
Moderate
Paragraph Starter 
7
Moderate-Difficult
Sentence Rearrangement
5 Moderate
Phrase Replacement 5 Moderate
Total
40
Moderate-Difficult


तार्किक अभिक्षमता (मध्यम-कठिन)


रीजनिंग का स्तर कठिन था .  पांच प्रकार की पजल पूछी गयी थी :

  • Box based Puzzle (2 Variable)
  • Blood Relation with age (2 Variable)
  • Scheduling (Month, Date) Based Puzzle
  • Linear Seating Arrangement (2 Variable)
  • Date of Birth and Year Based Puzzle
The questions were:

Topic
No. of Questions
Level
Sitting Arrangement and Puzzles 
25
Moderate- Difficult
Data Sufficiency (2 statement)
5
Moderate
Inequality
2
Moderate
Machine Input Output
5 Moderate
Misc 2 Moderate
 Alphabet Position

40
Moderate- Difficult

सामान्य जागरूकता का परीक्षण (मध्यम-मुश्किल)

Bankersadda’s G.K Power Capsule  ने इस परीक्षा में छात्रों की बेहद सहायता की और अधिकतर प्रश्न कैप्सूल में से ही पूछे गए थे. अधिकांश प्रश्न अक्टूबर से नवंबर 2017 तक बैंकिंग, स्थैतिक और कर्रेंट अफेयर्स के थे. 10-12 प्रश्न स्थैतिक के थे, 10-12 कर्रेंट अफेयर्स और बैंकिंग जागरूकता से थे. इस भाग में मूल बैंकिंग जागरूकता से भी प्रश्न पूछे गये थे जिसने छात्रों को आश्चर्यचकित किया.

कंप्यूटर ज्ञान (आसान)
यह खंड बहुत ही बेसिक थाऔर अधिकांश प्रश्न सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, पोर्ट, इंटरनेट, नेटवर्क आदि के मूलभूत प्रश्न पर आधारित थे.


All the Best for IBPS SO Prelims 2017!!!

RBI Assistant Mains Exam Analysis, Review: 20th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *