Latest Hindi Banking jobs   »   Most Important Quantitative Aptitude Question in...

Most Important Quantitative Aptitude Question in Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017

प्रिय छात्रों,

Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-PO-Exam-2017

आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS PO and Clerkभी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।.
Q1. A एक कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकता है. B, A से 33.33% अधिक कार्यकुशल है. दोनों इस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लेंगे?
(a) 8 दिन
(b) 6 दिन
(c) 12 दिन
(d) 10 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं


Q2. A, B और C तीन दोस्त 1: 2: 3 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करते है और वर्ष के अंत में निवेश का अनुपात 3: 8: 18 है. प्रत्येक के निवेश के समय के अनुपात की गणना करें ?
(a) 3 : 4 : 6
(b) 4 : 5 : 6
(c) 6 : 7 : 8
(d) 7 : 8 : 9
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. शंकु का कुल वक्र प्रष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये जिसकी त्रिज्या 3 सेमी और ऊंचाई 4 सेमी है?
(a) 24π वर्ग सेमी
(b) 25π वर्ग सेमी
(c) 28π वर्ग सेमी
(d) 20π वर्ग सेमी
(e) 32π वर्ग सेमी

Q4. 200 मीटर लंबाई (ℓ₁) वाली एक ट्रेन एक प्लेटफार्म को 18 सेकंड में पार करती है जिसकी लंबाई (ℓ₂), ℓ₁ से 50 मीटर अधिक है?
(a) 20 मीटर/सेकंड
(b) 25 मीटर/सेकंड
(c) 30 मीटर/सेकंड
(d) 28 मीटर/सेकंड
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. यदि 3 वर्षो के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 31 रूपये है. मूलधन की गणना करें यदि ब्याज दर 10% है.
(a) 1000 रूपये
(b) 1500 रूपये
(c) 2000 रूपये
(d) 800  रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात करें. 

Q6. 217,     344,     513,     730,     ?
(a) 999
(b) 1000
(c) 1001
(d) 1002
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. 2,     4,     11,     37,     ?     
(a) 151
(b) 152
(c) 153
(d) 154
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. 1,     2,     6,     15,     31,     ?   
(a) 54
(b) 55
(c) 56
(d) 57
(e) 58

Q9. 100,     99,     95,     86,     ?
(a) 80
(b) 90
(c) 100
(d) 70
(e) 60

Q10. 100,     100,     50,     150,     37.5,     ?
(a) 177.5
(b) 187.5
(c) 197.5
(d) 207.5
(e) 217.5

Directions (11-15): तालिका में दिए गए डेटा का उपयोग करें और प्रश्नों का उत्तर दें.


स्कूल
उत्तीर्ण छात्र
अनुत्तीर्ण लड़कों का लड़कियों से अनुपात
A
900
1 : 2
B
600
2 : 3
C
1500
7 : 8
D
450
4 : 5

Q11. यदि स्कूल A में, 100 लड़कियां परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहती हैं. A की कुल क्षमता ज्ञात कीजिये?
(a) 1100
(b) 1300
(c) 1200
(d) 1400
(e) 1500

Q12. स्कूल A से उत्तीर्ण लड़कों का स्कूल B से उत्तीर्ण लड़कों से अनुपात ज्ञात कीजिये
(a) 4 : 5
(b) 5 : 4
(c) 6 : 5
(d) 5 : 6
(e) 1 : 2

Q13. स्कूल A से अनुत्तीर्ण लड़कियाँ स्कूल B से अनुत्तीर्ण लड़कियों का कितना प्रतिशत है. 
(a) 625/2%
(b) 625/9 %
(c) 625/3%
(d) 627/4%
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. यदि स्कूल D में अनुत्तीर्ण लड़कों और लड़कियों के बीच का अंतर 25 है. स्कूल D से उत्तीर्ण छात्रों का अनुत्तीर्ण छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिये? 
(a) 3 : 1
(b) 4 : 1
(c) 2 : 1
(d) 1 : 2
(e) 1 : 3

Q15.सभी स्कूलों के उत्तीर्ण छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 872.5
(b) 842.5
(c) 832.5
(d) 862.5
(e) 852.5



You may also like to Read:

            Most Important Quantitative Aptitude Question in Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Most Important Quantitative Aptitude Question in Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *