Latest Hindi Banking jobs   »   “Believe in yourself and work hard”:...

“Believe in yourself and work hard”: Shivam Pandey (IBPS PO, Allahabad Bank)

"Opportunities don't happen. You create them": Deepali Sharma (IBPS PO & Clerk, Canara Bank)

हेल्लो मैम/सर,
आज हमें हमारा परिणाम मिल गया है. मैं इस साल जो भी परीक्षा दी मैंने एक ही बार में उत्तीर्ण की है. मैं अपनी कहानी साझा कर रहा हूँ. मैंने 2017 मई में B.tech पूरी की. जुलाई में,  मैंने एक प्राइवेट फर्म में ज्वाइन किया लेकिन अगस्त में ही रिजाइन दे दिया. 15 अगस्त 2017 से, मैंने खुद से अपनी तैयारी शुरू की. मैं जानता था  कि यदि मेरे बेसिक क्लियर होंगे तो मैं अच्छा कर सकता हूँ.  

पहले मैंने पूर्व वर्षों के पेपर का विश्लेषण किया. और मुझे पता चला कि कई विषयों को कम समय में अच्छे से तैयार किया जा सकता है और इससे अच्छे अंक भी हांसिल किये जा सकते हैं जैसे डीआई. तो मैंने अपने बेसिक को अच्छे से तैयार किया और अपनी तैयारी के पहले दिन से ही मोक देना शुर किया.  मुझे अच्छे से याद है कि जब RRB PO of Adda247 का आरआरबी पीओ का पहला मोक दिया मुझे 5.75 अंक प्राप्त हुए थे. लेकिन मैं घबराया नहीं और मैंने अपनी तैयारी जारी रखी. अब मैं भिन्न सेक्शन की अपनी रणनीति को बताने जा रहा हूँ.
अंग्रेजी- मैंने पाया कि कई उम्मीदवार केवल इस विषय के कारण पीछे रह जाते हैं. मैंने सबसे पहले हिन्दू समाचार पत्र पढ़ना शुरू किया. मेरे पास पूरे समाचार पत्र को पढ़ने का समय नहीं होता था लेकिन मैं सम्पादकीय को पूरा पढ़ लेता था. मैंने इस समय में बहुत कुछ पढ़ा इसलिए मेरी रीडिंग स्पीड बढ़ गयी. 
क्वांट– मुझे लगता है कि छात्र इसमें विविध प्रश्नों के सेक्शन को अच्छे से हल नहीं करते. तो, मैंने सोचा कि मैं केवल इस अनुभाग में मेरे पक्ष में इस खेल को बदल दूँ. तो मैंने विविध प्रश्नों के लिए अपनी अवधारणों को बनाना शुरू  किया. और इससे मुझे काफी फायदा हुआ. कई प्रीलिम में मुझे 30+ अंक प्राप्त हुए. मैंने यूट्यूब से बहुत पढ़ाई की. आप किसी भी टीचर को देख सकते हो क्योंकि सभी एक जैसे होते हैं. आपको यह देखना है कि आपको किसका ज्यादा समझा आ रहा है. मैंने Adda247 के सुमित सर को फॉलो किया. 
रीजनिंग-मुझे नहीं लगता इस सेक्शन में किसी को सलाह की जरूरत है क्योंकि यह केवल अभ्यास से आता है. 
सामान्य जागरूकता- मैंने Adda247 Current Affairs के कुश सर को फॉलो किया और रोज के नोट्स बनाएं. और हर महीने के अंत पर, बीए का कैप्सूल डाउनलोड किया और मैं जितना ज्यादा से ज्यादा याद कर सकूँ इसका प्रयास किया. मेरा यकीन मानिए परीक्षा में इससे अलग कुछ नहीं आता. BA के लिए, मैंने BBM शो को फॉलो किया. यूट्यूब पर उपलब्ध सबसे बढ़िया चीज़ है. इससे मुझे मेरे साक्षात्कार में बहुत मदद मिली. कुश सर का सबसे बेहतरीन शो.  
और सबसे महत्वपूर्ण भाग-मोक टेस्ट  
मैंने पीओ प्री से पहले लगभग 200 मोक दिए. हाँ यह सुनने में झूठ लगता है पर यह सच है. मैंने Adda247 का प्रत्येक पीओ प्री ख़रीदा है.  
लेकिन मैं Adda247 के इस प्लेटफ़ॉर्म को चयन के बाद भी नहीं छोडूंगा. आप मुझसे कभी भी कुछ भी पूछ सके हैं और मैं जल्द से जल्द उनका उत्तर दूंगा. आइए इस दुनिया को सबसे बेहतर स्थान बनाते हैं. 

यहां अपने विभिन्न परीक्षाओं में प्राप्त किये गए अंकों को साझा कर रहा हूँ.
RRB OS-1 Pre- दुर्घटना के कारण नहीं हो सकता.
RRB Office Assistant- Pre- 72/80
Mains- 160.06/200
PO Pre- 72/100
PO Mains- 112/225
Final- 53.**/100 ( Allahabad Bank)
IBPS Clerk Pre- 91.5/100
IBPS Clerk Mains- 129/200
IBPS SO IT Pre- 112/125
RBI Assistant Pre- 96.5/100
RBI Assistant Mains- Result Awaited.
Syndicate Bank Pgdbf- Cleared with 173 attempts.
Canara Bank Pgdbf- Cleared with 177 attempts.
आखिरी सलाह- कोई भी मेरी तरह एक ही बार में परीक्षा उत्तीर्ण कर सकता है केवल अपने ऊपर भरोसा रखें और कड़ी मेहनत करें. और जीवन का आनंद लें.

धन्यवाद 
शिवम् पाण्डेय 

"Believe in yourself and work hard": Shivam Pandey (IBPS PO, Allahabad Bank) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
contact@bankersadda.com पर अपनी सफलता की कहानी साझा करें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *