Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager...

Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager 2018: 19th April 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager 2018: 16th April 2018
Quantitative Aptitude For NABARD Assistant Manager 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (1 – 5): निम्नलिखित रेखा ग्राफ़ भारत के पांच अलग-अलग राज्यों में से तीन अलग-अलग पदों के लिए सेना प्रशिक्षण में शारीरिक रूप से फिट व्यक्तियों की संख्या दर्शाता है. तालिका इनमें महिलाओं का प्रतिशत दर्शाती है. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने लिए दोनों ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:

Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager 2018: 19th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager 2018: 19th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q1. सभी पांच राज्यों से BSF के लिए शारीरिक रूप से फिट पुरुषों की कुल संख्या कितनी है? (हजारों की संख्या में)
(a) 14.85
(b) 114.85
(c) 115.45
(d) 112.85
(e) 116.85

Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager 2018: 19th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1



 बिहार से सभी तीन पदों के लिए शारीरिक रूप से फिट पुरुषों की कुल संख्या और गुजरात से सभी तीन पदों के लिए शारीरिक रूप से फिट पुरुषों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 7660
(b) 8600
(c) 8040
(d) 8160
(e) 8406


Q4.  कमांडो के पद के लिए यूपी और असम से शारीरिक रूप से फिट महिलाओं की कुल संख्या बिहार और झारखंड में समान पद पद के लिए शारीरिक रूप से फिट महिलाओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 195%
(b) 145%
(c) 270%
(d) 330%
(e) 167%


Q5.  सभी पांचों राज्यों से कमांडो के पद के व्यक्तियों की कुल संख्या और सभी पांचों राज्यों से पैरा कमांडो के पद के व्यक्तियों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?  
(a) 4000
(b) 3000
(c) 5000
(d) 7000
(e) 1000

Q6.  पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात 5: 2 है. यदि वर्षों में उनकी आयु का गुणनफल 1000 है, तो 10 वर्ष बाद पिता की आयु (वर्ष में) कितनी होगी: 
(a) 50
(b) 60
(c) 80
(d) 100
(e) 110


Q7.  A और B ने 14: 15 के अनुपात में शुरुआती निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया और उनके वार्षिक लाभ का अनुपात 7: 6 है.यदि A ,10 महीने के लिए राशि का निवेश करता है, और B ने X महीने के लिए अपनी राशि निवेश करता है, तो X का मान ज्ञात कीजिये:
(a) 6 महीने
(b) 7 महीने
(c) 8 महीने
(d) 9 महीने
(e) 12 महीने


Q8.  दो उम्मीदवारों के बीच चुनाव में, 75% मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 2% वोट अवैध घोषित किए गए. एक उम्मीदवार को 9261 वोट मिलते है जो वैध वोटों में से 75% है. इस चुनाव में नामांकित मतदाताओं की कुल संख्या कितनी थी? 
(a) 16000
(b) 16400
(c) 16800
(d) 18000
(e) इनमे से कोई नहीं


Q9.  एक व्यापारी को ज्ञात होता है कि यदि वह सीधे निर्माता से खरीदता है तो वह माल को 18.18% सस्ते में खरीद सकता है. हालांकि, परिवहन की लागत में प्रति यात्रा 40 रूपये बढ़ जाते है. यदि वह अनुमान लगाता है कि वह स्पष्ट रूप से प्रति यात्रा में 100 रूपये की बचत करेगा. तो वह निर्माता को कितनी राशि का भुगतान करता है?
(a) 990 रूपये
(b) 598 रूपये
(c) 770 रूपये
(d) 630 रूपये
(e) 750 रूपये


Q10.  दो दर्जन केले का मूल्य 32 रूपये है. 18 केलों को12 केले प्रति दर्जन की दर से बेचने पर, दुकानदार प्रति दर्जन का मूल्य 4 रूपये कम कर देता है. प्रतिशत हानि कितनी है?
(a) 31.25%
(b) 25%
(c) 36.5%
(d) 37.5%
(e) 43.5%


Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान होगा? (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.)

Q11. 150/17×199/13÷16/91= ?
(a) 650
(b) 700
(c) 770
(d) 820
(e) 850

Q12. 151.011 – 419.999 + 649.991 =?
(a) 380
(b) 420
(c) 350
(d) 410
(e) 360

Q13. 1299 ÷ 19.99 × 25.01 + 400.01 =?
(a) 2025
(b) 2300
(c) 1925
(d) 2200
(e) 1700

Q14. √5183.98÷√36 =? 
(a) 21
(b) 6
(c) 12
(d) 18
(e) 26

Q15. 48.01×34.9÷2.95 =? 
(a) 576
(b) 591
(c) 564
(d) 553
(e) 560







 Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager 2018: 19th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1             Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager 2018: 19th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1    

Quantitative Aptitude for NABARD Assistant Manager 2018: 19th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
     You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *