Latest Hindi Banking jobs   »   Numerical Ability for SBI Clerk Exam:...

Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 21st May 2018 ( in Hindi)

प्रिय पाठकों,


Quantitative Aptitude for SBI Clerk Exam: 21st May 2018
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
आज SBI Clerk 60 दिनों की अध्ययन योजना का 25वां दिन है। संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, जब वे बैंकिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। चूंकि हर दूसरे खंड का स्तर केवल जटिल और शांत होता जारहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपके जोश को ठंडा कर देता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से निपटने के बाद, यह अनुभाग आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करवा सकता है। सर्वोत्तम पैटर्न केसाथअभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए संख्यात्मक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।
Directions (Q. 1-5): निम्नलिखित रेखा ग्राफ का अध्ययन करें और इसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें.



Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 21st May 2018 ( in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q1. 2004 और 2005 में कंपनी एटलस द्वारा बेची गई साइकिल की संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 50000
(b) 42000
(c) 33000
(d) 28000
(e) 27000


Q2. दिए गए वर्षों में दोनों कंपनियों द्वारा बेची गई कुल साइकिल के बीच कितना अंतर है?
(a) 19000
(b) 22000
(c) 26000
(d) 28000
(e) 23000


Q3. दी गई अवधि में हीरो कंपनी द्वारा बेची गयी साइकिल की औसत संख्या कितनी है? (निकटतम पूर्णांक तक पूर्णांकित करें)
(a) 119333
(b) 113666
(c) 112778
(d) 111223
(e) 111833


Q4. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, हीरो कंपनी और एटलस द्वारा बेचीं गयी साइकिल की संख्या के बीच अंतर अधिकतम है?
(a) 2002
(b) 2003 
(c) 2004
(d) 2005
(e) 2007


Q5. 2004 में कंपनी एटलस द्वारा बेचीं गयी साइकिल की संख्या समान वर्ष में हीरो कंपनी द्वारा बेचीं गयी साइकिल की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 73%
(b) 111%
(c) 132%
(d) 80%
(e) 71%



Directions (6–10): निम्नलिखित बार आरेख दो कॉलोनियों P और Q के मासिक व्यय को दिखाता है 
 भोजन, कपड़े, शिक्षा, मेकअप, बिजली बिल और विविध (प्रतिशत में). 

Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 21st May 2018 ( in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q6. कॉलोनी P में शिक्षा पर किया गया व्यय, कुल व्यय का भिन्न कितना है?
(a) 2/5
(b) 1/5
(c) 3/5 
(d) 4/5
(e) 5/7


Q7. यदि कॉलोनी Q का कुल वार्षिक व्यय 1,00,000 रुपये है, तो वर्ष में कपड़ों पर किया गया व्यय कितना है? 
(a) 2000 रुपये
(b) 20000 रुपये
(c) 6000 रुपये
(d) 60000 रुपये
(e) 24000 रुपये


Q8.यदि कॉलोनी P का कुल वार्षिक व्यय 3,00,000 रुपये है, तो भोजन, कपड़े और बिजली के बिल पर किया गया व्यय कितना है?
(a) 1,65,000 रुपये
(b) 1,80,000 रुपये
(c) 2,10,000 रुपये
(d) 1,50,000 रुपये
(e) 1,25,000 रुपये


Q9. यदि दोनों कॉलोनी का व्यय समान है, तो शिक्षा और विविध पर मिलाकर किसने अधिक व्यय किया?
(a) कॉलोनी P 
(b) कॉलोनी Q 
(c) दोनों कॉलोनी का व्यय समान है
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. यदि कॉलोनी P और कॉलोनी Q का वार्षिक व्यय क्रमशः 1,20,000 रुपये और 1,88,000 रुपये है, तो कॉलोनी P द्वारा मेकअप पर कुल मासिक व्यय कॉलोनी Q से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 400/3%
(b) 200/3%
(c) 700/3%
(d) 500/3%
(e) 550/3%



Directions (11-15): नीचे दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए:
छह भिन्न वर्षों में तीन भिन्न कॉलेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या (हजारों में) 



Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 21st May 2018 ( in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1



Q11.  पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 1998 में AMU में विद्यार्थियों की नामांकन संख्या में कितनी वृद्धि हुई थी?
(a) 11.5
(b) 11.25
(c) 15.5
(d) 12.5
(e) 13.5


Q12.  वर्ष 1999 में सभी तीन कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या और सभी वर्षों में DAV कॉलेज में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के मध्य का अंतर कितना था?
(a) 12000
(b) 11000
(c) 1100
(d) 1400
(e) 14500


Q13.  सभी वर्षों में कॉलेज DPS में नामांकित विद्यार्थियों की अनुमानित औसत संख्या क्या थी?
(a) 5999
(b) 5666
(c) 5444
(d) 5333
(e) 6555


Q14.  किस वर्ष में तीनों कॉलेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या दूसरी अधिकतम थी?
(a) 1997
(b) 1998
(c) 1999
(d) 2000
(e) 2001


Q15.  वर्ष 2001 में कॉलेज DPS और कॉलेज DAV में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या, वर्ष 1999में कॉलेज DPS में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत थी?
(a) 150
(b) 120
(c) 250
(d) 220
(e) 350



Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 21st May 2018 ( in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1          Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 21st May 2018 ( in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_8.1    

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *