Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi: 16h March 2018

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018
Quantitative Aptitude For IDBI Executive Exam 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Q1. एक व्यक्ति 4% प्रति वार्षिक साधारण ब्याज पर 2 वर्षों के लिए 5000 रु उधार लेता है. वह तुरंत उसे अन्य व्यक्ति को 2 वर्षों के लिए 25/4% के दर पर उधार दे देता है. प्रतिवर्ष लेनदेन में उसका लाभ ज्ञात कीजिए? 
(a) 112.50 रु
(b) 125  रु
(c) 150 रु
(d) 130 रु
(e) 140 रु

Q2. 3 वर्षों के लिए 5% प्रति वार्षिक की दर से कुछ धनराशि पर चक्रवृद्धि ब्याज 2522 रु है. समान दर और समान अवधि के लिए इस धनराशि पर साधारण ब्याज क्या होगा? 

(a) 2500 रु
(b) 2400 रु
(c) 2450 रु
(d) 2350 रु
(e) 2380 रु

Q3. एक निश्चित धनराशि पर 3 वर्षों के लिए 8% प्रति वार्षिक की दर से साधारण ब्याज, 2 वर्षों के लिए 10% प्रति वार्षिक की दर से 8000 रु पर चक्रवृद्धि ब्याज का आधा होता है. वह योग ज्ञात कीजिए जिसपर साधारण ब्याज की गणना हुई है? 

(a) 3500 रु
(b) 3800 रु
(c) 4000 रु
(d) 3600 रु
(e) 3200 रु

Q4. A एक काम को शुरू करता है और 2 दिन करने के बाद चला जाता है. फिर B को बुलाया जाता है और वह 9 दिनों में काम ख़त्म कर देता है, यदि A काम को 3 दिन काम करने के बाद छोड़ता तो B को शेष काम ख़त्म करने में 6 दिन लगेंगे. वे पूरा काम ख़त्म करने में कितने दिन लेंगे?

(a) 5 दिन 
(b) 15/4 दिन 
(c) 20/3 दिन 
(d) 14/3 दिन 
(e) 7 दिन

Q5. एक आदमी एक निश्चित काम को 150 दिन में कराने का ठेका लेता है. वह 200 पुरुषों को काम पर रखता है. वह पाता है कि काम का केवल चौथाई हिस्सा 50 दिनों में पूरा हुआ है. तो काम को समय पर ख़त्म करने के लिए उसे कितने अतिरिक्त आदमियों को रखना चाहिए? 

(a) 75
(b) 100
(c) 125
(d) 50
(e) 110

Directions (6 – 10): निम्नलिखित तालिका ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए उअर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. तालिका में विभिन्न वर्षों में भिन्न कॉलेज में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों की संख्या दिखाई गयी है.

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi: 16h March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q6. वर्ष 2017 में कॉलेज C में विद्यार्थियों की संख्या, सभी वर्षों में एक साथ उस कॉलेज में कुल विद्यार्थियों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है? 

(a) 17%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 28%
(e) 32%

Q7. वर्ष 2006 और 2008 में एक साथ सभी कॉलेज से विद्यार्थियों की औसत संख्या के बीच क्या अंतर है? 

(a) 12
(b) 10
(c) 14
(d) 16
(e) 20

Q8. वर्ष 2007 में सभी कॉलेज से एक साथ विद्यार्थियों की औसत संख्या क्या है? 

(a) 2628
(b) 2640
(c) 2602
(d) 2614
(e) 2460

Q9. वर्ष 2008 और 2010 में एक साथ कॉलेज D में विद्यार्थियों की कुल संख्या और समान वर्ष में कॉलेज A में विद्यार्थियों की कुल संख्या का क्रमिक अनुपात क्या है?  

(a) 465 : 343
(b) 508 : 495
(c) 510 : 496
(d) 504 : 485
(e) 405 : 584

Q10. यदि वर्ष 2006 में कॉलेज B में विद्यार्थियों की औसत आयु 18 वर्ष है और समान वर्ष में कॉलेज C में विद्यार्थियों की औसत आयु 16 वर्ष है तो वर्ष 2006 में इन दो कॉलेज में सभी विद्यार्थियों की आयु के योग के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए (संख्यात्मक मान में)?

(a) 6540
(b) 6250
(c) 6520
(d) 6450
(e) 6640

Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर लुप्त पद ज्ञात कीजिए.



Q11.  7,   30,   66,   117,   186,   ? ,   400
(a) 255
(b) 276
(c) 287
(d) 278
(e) 308


Q12.  4,   9,   17,   36,   ? ,   143,    283  
(a) 72
(b) 70
(c) 68
(d) 141
(e) 69


Q13.  123,   340,   724,   ?,   2186     
(a) 1320
(b) 2184
(c) 1324
(d) 1322
(e) 2190


Q14.  2,   4,   7,   12,   23,   ?  
(a) 56
(b) 67
(c) 43
(d) 148
(e) 76


Q15.  129,   142,   181,   ?,   337,   454  
(a) 324
(b) 298
(c) 272
(d) 220
(e) 246

Solutions




Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi: 16h March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1  Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi: 16h March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1    
     You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *