Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for Syndicate and Canara...

Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions Based on Puzzle and Seating Arrangement for SBI Clerk
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक निश्चित कूट भाषा में, 
“hold talks with prime” को “12@G  11*S  20@V  13*O ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“how modi laid wreath” को “15*G  4@l  9@K  20@V  ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“great leader very close” को “ 1*F  5@K  18@U  19*B” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q1. ‘whom’ के लिए क्या कूट है? 
(a) 15@V
(b) 15@U
(c) 5@V
(d) 15*V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. ‘peace’ के लिए क्या कूट है?
(a) 13*O
(b) 3@O
(c) 3*K
(d) 3*O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ‘support’ के लिए क्या कूट है? 
(a) 8*R
(b) 18@R
(c) 18*R
(d) 18*I
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q4. ‘time’ के लिए क्या कूट है?
(a) 14@S
(b) 13*S
(c) 13@T
(d) 11@S
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q5. ‘cause’ के लिए क्या कूट है? 
(a) 1*B
(b) 19*B
(c) 19*C
(d) 19@B
(e) इनमें से कोई नहीं.

Directions (6-10):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस व्यक्ति दो समानांतर रेखाओं में बैठे हैं जिसमें प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति बैठे हैं. पहली पंक्ति में, A, B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. पंक्ति 2 में, P, Q R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण दिशा कि ओर है. दी गई बैठने की व्यवस्था में पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न जानवर पसंद है अर्थात शेर, बाघ, हाथी, कुत्ता, बिल्ली, हिरण, जिराफ, घोडा, तेंदुआ और लोमड़ी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. 
T को हाथी पसंद है और वह P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. T पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. T के निकटतम पडोसी का मुख A के सामने है जिसे तेंदुआ पसंद है. A और हिरण पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. R उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे बाघ पसंद है. Q को बाघ पसंद है और वह पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. E उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे घोडा पसंद है. शेर पसंद करने वाले का निकटतम पडोसी का मुख S के सामने है. वह व्यक्ति जिसे बिल्ली पसंद है वह शेर के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. शेर पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी का मुख जिराफ़ पंसंद करने वाले व्यक्ति के सामने है. P को लोमड़ी पसंद नहीं है. C के निकटतम पडोसी का मुख उस व्यक्ति के सामने है जिसे हाथी पसंद है. B का मुख उस व्यक्ति के सामने है जिसे जिराफ़ पसंद है. E को हिरण पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे हिरण पसंद है उसका मुख बाघ पसंद करने वाले व्यक्ति के सामने है.

Q6. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का मुख उस व्यक्ति के सामने है जिसे कुत्ता पसंद है?

(a) A
(b) D
(c) B
(d) E
(e) C

Q7. कुत्ता पसंद करने वाले और बाघ पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8.निम्नलिखित में से कौन S के ठीक दायें बैठा है?
(a) कोई नहीं
(b) T
(c) Q
(d) R
(e) P

Q9. नीचे दिए गये पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, उसी के आधार पर उस विकल्प का चयन कीजिये जो इस समूह का हिस्सा नहीं है?
(a) S
(b) A
(c) E
(d) B
(e) P

Q10. निम्नलिखत में से किसे बिल्ली पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) E
(d) A
(e) D

Direction (11-12): निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसके अनुसार उत्तर दीजिये: 
महाराष्ट्र सरकार का यह फैसला कि किसानों को खेतों के विपणन पर 1963 के कानून द्वारा संचालित मंडियों में अपने फल और सब्जी को अनिवार्य रूप से बेचने के लिए छूट देने का निर्णय एक साहसिक और प्रशंसनीय कदम है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जो शक्तिशाली रूप से अपना जनमत तैयार करने वाले बिचौलियों के खिलाफ डटे हुए हैं जिन्होंने इसके विरोध में दुकान बंद कर दी थी वह और भी सराहनीय है. वर्तमान शासन के साथ समस्या यह कि उत्पाद को कृषि उत्पाद मार्केट समितियों के माध्यम से बेचा जाना है जिससे किसानों को कीमतों की गतिविधियों से कभी-कभी लाभ मिलता है; व्यापारियों की कीमतों में वृद्धि से उपभोक्ताओं को मजबूरन उत्पाद खरीदना ही पड़ता है. 


Q11. निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए गद्यांश से लिया जा सकता है? 
(i) इससे किसानों को अधिक फसलें उगाहने में मदद मिलेगी.
(ii) इसी तरह के कदम दूसरे राज्यों में लागू किए जाएंगे.
(iii) अब, किसानों को कड़ी मेहनत के लिए निश्चित रूप से अच्छी कीमत मिलेगी.

(a) (i) को छोड़कर सभी
(b) उपरोक्त सभी
(c) (ii) को छोड़कर सभी
(d) केवल (i)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. किसानों की कौन सी व्यवहार्य समस्याएं हैं जिन्हें गद्यांश से लिया जा सकता है? 
(i) उनके उत्पाद के लिए उन्हें तुरंत उसी समय पैसा कभी नहीं दिया जाता है.
(ii) उत्पाद के मूल्य “खरीदार” तय करते हैं जो आम तौर पर बिचौलिए होते हैं, यहां तक कि सरकारी प्रणाली भी शामिल होती है.
(iii) ये निवेश वस्तुएं बहुराष्ट्रीय निगमों के चंगुल में हैं.

(a) उपरोक्त सभी
(b) (iii) को छोड़कर सभी
(c) (ii) को छोड़कर सभी
(d) (i) को छोड़कर सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. “साठ के दशक में यूरोप में वह ए.सी. मिलान की सफलता थी जिसने ‘लिब्रो’ को इतालवी मूल के रूप में पेश किया और एक शताब्दी के चतुर्थ भाग के बाद में, यूरोप में वह ए.सी. मिलान की सफलता थी जिसने इसे खत्म किया.”
इनमें से कौन सा उपरोक्त वाक्य में निहित नहीं है?
(a) ए.सी. मिलान ‘लिब्रो” की मदद से साठ के दशक में यूरोप में सफल रहा.
(b) ए.सी. मिलान ‘लिब्रो’ के बिना अस्सी के दशक के अंत में यूरोप में सफल था.
(c) ‘लिब्रो’ लगभग एक सदी के एक चौथाई भाग के लिए एक इतालवी मूल था.
(d) यूरोप में ए.सी. मिलान लगभग एक चौथाई सदी तक सफल नहीं था..
(e) इतालवी अस्सी के दशक से कभी-कभार ही ‘लिब्रो’ का प्रयोग करते थे.

Q14. 2001 की जनगणना में 1991 की तुलना में साक्षरता दर में तेजी से गिरावट आई है, लेकिन 2006 तक साक्षरता दर में वृद्धि से पता चलता है कि 1991 और 2006 के बीच भारत साक्षरता दर के मामले में प्रगति पर था.
निम्न में से कौन सा कथन, यदि सत्य है, तो उपरोक्त तर्क को खंडित करता है?
(a) अधिक साक्षरता के कारणों में से एक बढ़ती जनसंख्या वृद्धि दर है.
(b) यद्यपि 2006 में कोई जनगणना नहीं थी, साक्षरता दर के सन्दर्भ में जानकारी विश्वसनीय है.
(c) जो 2001 में निरक्षर थे, उनमें से कई 2006 तक साक्षर बन गए.
(d) 2001 और 2006 के बीच साक्षरता दर में वृद्धि की दर 1991 और 2001 के बीच साक्षरता दर में गिरावट की दर से अधिक थी.
(e) 2001 और 2006 के बीच साक्षरता दर में वृद्धि टेलीविजन और एफएम रेडियो पर निरंतर अभियान के कारण थी.

Q15. अधिकांश एशियाई देशों में चीन के साथ व्यापार-घाटा है. चीन के साथ बांग्लादेश का व्यापार-घाटा इस वर्ष 35% बढ़ गया है. चीन के निर्यात में बड़ी बढ़ोतरी के बावजूद, इंडोनेशिया के साथ चीन के व्यापार घाटे में वृद्धि जारी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दक्षिण कोरिया,सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का घर, जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के दुनिया के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है.
निम्न में से कौन सा, यदि सत्य है, तो उपरोक्त कथन से असंगत होगा? 
(a) चीन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के हिस्सों का सबसे बड़ा निर्माता है और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स चीन से अपने गैजेट का आयात करता है.
(b) बांग्लादेश का निर्यात चीन के कुल निर्यात के अनुपात में नगण्य हैं.
(c) इंडोनेशिया से चीन में निर्यात कम हुआ है.
(d) इंडोनेशिया के मुख्य निर्यात प्राकृतिक संसाधन हैं.
(e) चीन का ईरान के साथ व्यापार घाटा है.

Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Solution)





Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *