Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and...

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018

प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate and Canara Bank PO
क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है।

Directions (Q1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए??
Q1. 4, 18, 48, 100, 180, 294, ?
(a) 448
(b) 424
(c) 436
(d) 460
(e) 440

Q2. 30, 46, 78, 126, 190, 270, ?
(a) 356
(b) 366
(c) 382
(d) 398
(e) 328

Q3. 380, 465, 557, 656, 762, ?, 995
(a) 855
(b) 915
(c) 875
(d) 895
(e) 890

Q4. 12, 12, 18, 45, 180, 1080, ?
(a) 9285
(b) 9530
(c) 9170
(d) 9180
(e) 9810

Q5. ?, 61, 211, 505, 991, 1717
(a) 6
(b) 5
(c) 8
(d) 7
(e) 9

Q6. 5,000 रूपये की एक राशि पर 4 वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा यदि पहले 2 वर्षो में ब्याज दर 10% प्रतिवर्ष और अगले 2वर्षो के लिए 20% प्रति वर्ष है?
(a) 2,320.50 रूपये
(b) 3,712 रूपये
(c) 3,745 रूपये
(d) 2156.50 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. किस राशि पर 3 वर्षो में 6% प्रतिवर्ष की दर से अर्जित साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 13.77 रूपये होगा?
(a) 1250 रूपये
(b) 1320 रूपये
(c) 1520 रूपये
(d) 1150 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. एक निश्चित राशि पर 2 वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 60.60 रुपये और साधारण ब्याज 60 रूपये है. प्रतिवर्ष ब्याज दर और राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 2%, 1600 रूपये
(b) 2%, 1400 रूपये
(c) 3%, 1500 रूपये
(d) 2%, 1500 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. कितनी राशि 2 वर्ष में 699.66 रुपये होगी,यदि  एकवर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज दर 4 प्रतिशत और दूसरे वर्ष के ब्याज दर 7/2 प्रतिशत प्रति वर्ष है?
(a) 560 रुपये
(b) 650 रुपये
(c) 670 रुपये
(d) 580 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. एक व्यापारी एक निश्चित राशि के साथ प्रारंभ करता है और प्रतिवर्ष 25 प्रतिशत की वार्षिक दर से लाभ अर्जित करता है. 3 वर्ष के अंत में उसके 10 हजार रुपये की राशि है. प्रारंभिक राशि कितनी थी?
(a) 5120 रुपये
(b) 5220 रुपये
(c) 5210 रुपये
(d) 5130 रुपये
  (e) इनमे से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q11. 2151.46 + 5437.54 – 6795 = ?
(a) 974
(b) 794
(c) 796
(d) 790
(e) 792

Q12. 215 का  2/5+128 का  3/4–147 का  4/7=?
(a) 94
(b) 96
(c) 98
(d) 92
(e) 100

Q13. 700 का 56% + 900 का 64%– 290 का 40% = ?
(a) 848
(b) 852
(c) 850
(d) 854
(e) 846

Q14. 7777 ÷ 11 + 888 ÷ 6 = ?
(a) 855
(b) 857
(c) 853
(d) 850
(e) 852

Q15. ∛1331× 14300 का  3/11%=?
(a) 426
(b) 427
(c) 431
(d) 429
(e) 432

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *