Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and...

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate and Canara Bank PO

क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Directions (1-10): निम्न प्रश्नों का अनुमानित मान ज्ञात करें.

Q1. 25501  का 180% + 28999  का 50% = ?  
(a) 62400
(b) 64000
(c) 60400
(d) 64200
(e) 60600

Q2. 171.995 × 14.995 ÷ 25 = ?  
(a) 103
(b) 115
(c) 110
(d) 125
(e) 118

Q3. 175 × 28 + 275 × 27.98 = ?  
(a) 11800
(b) 12600
(c) 12800
(d) 11600
(e) 16200

Q4. 324.995 × 15.98 ÷ 4.002 + 36.88 = ?  
(a) 1300
(b) 1230
(c) 1340
(d) 1380
(e) 1390

Q5. 1164 × 128 ÷ 8.008 + 969.007 = ?   
(a) 18800
(b) 19393
(c) 19593
(d) 19200
(e) 20293

Q6. √624.98+√729.25= ?  
(a) 58
(b) 56
(c) 52
(d) 61
(e) 62

Q7. 699.98 का 69.008% + 399.999 का 32.99% = ?  
(a) 615
(b) 645
(c) 675
(d) 715
(e) 815

Q8. (9321 + 5406 + 1001) ÷ (498 + 929 + 660) = ?  
(a) 13.5
(b) 4.5
(c) 2.5
(d) 7.5
(e) 21.5

Q9. 8924.2 का 63.5% + 5324.4 का ?% = 6827.5862  
(a) 36
(b) 52
(c) 13
(d) 21
(e) 41

Q10. 801 का 67%– 231.17 = ? –789 का 23% 
(a) 490
(b) 440
(c) 540
(d) 520
(e) 590

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों को सरलीकृत करें.

Q11. 958 का 56% + 1008 का 67% = 2000 का ?%  
(a) 60.592
(b) 47.622
(c) 42.86
(d) 91.455
(e) 65.092

Q12. √5929+√8464=(?)2  
(a) 11
(b) 19
(c) 13
(d) 21
(e) 23

Q13. (47 × 588) ÷ (28 × 120) = ? 
(a) 6.284
(b) 7.625
(c) 8.225
(d) 8.285
(e) 82.25

Q14. 222का  3/5 का  4/9 का  5/8=?  
(a) 42
(b) 43
(c) 39
(d) 37
(e) 47

Q15. 74156 – ? – 321 – 20 + 520 = 69894  
(a) 3451
(b) 4441
(c) 5401
(d) 4531
(e) 4414



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *