Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate...

Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2018

प्रिय पाठकों,

Mensuration Questions for IBPS Clerk Mains 2017
Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Mains 2017

यदि आप बैंक या बीमा क्षेत्र में किसी नौकरी के इच्छुक हैं, तो Quantitative Aptitude एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करनी चाहिए. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.
Directions (Q1-5): नीचे दिए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
नीचे दिया गया रेखा ग्राफ उत्तर प्रदेश के पांच भिन्न चुनाव क्षेत्रों में तीन उम्मीदवारों को मत देने वाले व्यक्तियों के प्रतिशतवार विभाजन को दर्शाता है.  
note:  प्रत्येक शहर में सभी तीन उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए कुल मतों को रेखा ग्राफ में शहर से जोड़ा गया है| 
कोई अमान्य मत नहीं है
मतों की संख्या सैंकड़ों में

Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. यदि लखनऊ में तेज प्रताप द्वारा प्राप्त कुल मतों में से महिलाओं के मत का पुरुषों से अनुपात 7 : 8 है तो उसके द्वारा लखनऊ में प्राप्त किए गए महिलाओं के मत, उसके द्वारा सभी शहरों से मिलाकर प्राप्त कुल मतों का कितना प्रतिशत है? (लगभग) 
(a) 19%
(b) 23%
(c) 25%
(d) 15%
(e) 21%

Q2. बलदेव सिंह और शर्मिला देवी द्वारा प्राप्त कुल मतों के मध्य कितना अंतर है? 
(a) 10,100
(b) 14,100
(c) 12,100
(d) 15,100
(e) 12,500

Q3. सभी पांच शहरों से बलदेव सिंह द्वारा प्राप्त मतों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 37,100
(b) 45,000
(c) 32,900
(d) 46,500
(e) 45,500

Q4. लखनऊ से बलदेव सिंह और शर्मिला देवी द्वारा मिलाकर प्राप्त मतों की संख्या, लखनऊ, झांसी और गोरखपुर से मिलाकर तेज प्रताप को प्राप्त मतों का लगभग कितना प्रतिशत है? 
(a) 52%
(b) 49%
(c) 42%
(d) 46%
(e) 36%

Q5. सभी शहरों से बलदेव सिंह द्वारा प्राप्त मतों की औसत संख्या कितनी है? 
(a) 9500
(b) 9000
(c) 10500
(d) 8900
(e) 9050

Directions (Q.6-10): दोनों समीकरणों का हल्किजिए और उत्तर दीजिए- 
(a) यदि x<y
(b) यदि x>y
(c) यदि x≤y
(d) यदि x≥y
(e) यदि x=y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता 

Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. एक वस्तु 30% के लाभ पर बेची जाती है| यदि इसे पूर्व विक्रय मूल्य से 155 रु अधिक में बेचा जाता तो क्रय मूल्य 100 रु अधिक होता एवं अर्जित लाभ 5% अधिक होता| तो इस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है? 
(a) Rs. 500
(b) Rs. 400
(c) Rs. 460
(d) Rs. 480
(e) Rs. 540

Q12. एक निश्चित राशि है जिसमें से A, 25% लेता है फिर B शेष राशि का 50%  लेता है और फिर शेष राशि का 75% हिस्सा C  लेता है| यदि अब शेष राशि 5,760 रु है तो वास्तविक राशि कितनी थी?
(a) Rs. 58,220
(b) Rs. 59,680
(c) Rs. 60,600
(d) Rs. 61,440
(e) None of these

Q13. एक कक्षा में 72 लड़के हैं जिनकी औसत आयु तब 2.5 महीने घट जाती है जब 30 वर्षीय एक लड़के को एक नए लड़के से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है| नए लड़के की आयु कितनी है? 
(a) 16 years
(b) 10 years
(c) 15 years
(d) 20 years
(e) 24 years

Q14. A और B एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं एवं क्रमश: 16000 रु और 12000 रु निवेश करते हैं| 3 महीने के बाद, ‘A’, 5000 रु निकाल लेता है जबकि B, 5000 रु का अतिरिक्त निवेश करता है| 3 महीने के बाद,  C, 21,000 रु की पूंजी के साथ व्यापार में प्रवेश करता है| एक वर्ष बाद, उन्हें 26400 रु का लाभ प्राप्त होता है| लाभ में B का हिस्सा कितना है?
(a) Rs.10050
(b) Rs.11600
(c) Rs.10500
(d) Rs.10800
(e) Rs.18000

Q15. एक परीक्षा में एक अभ्यर्थी अधिकतम ‘X’ अंकों में से 456 अंक प्राप्त करता है| यदि अधिकतम अंक  ‘x’ को 600 अंकों में प्रतिस्थापित कर दिया जाता है, तो उसे 342 अंक प्राप्त होता है| परीक्षा के अधिकतम अंक कितने हैं?
(a) 500
(b) 650
(c) 600
(d) 800
(e) 700



You may also like to Read:
Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1     Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *