Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi...

Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017

प्रिय छात्रों,

Night Class: Quantitative Aptitude for IBPS SO Prelims 2017
Quantitative Aptitude Questions for IBPS SO Pre 2017

आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS Clerk and RBI Assistant भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।.

Q1. एक बेलनाकार फ्लास्क, जिसके वृताकार भाग कि व्यास 35से.मी है उसे 24से.मी तक कि ऊंचाई तक पानी से भरा जाता है. उस फ्लास्क में 12से.मी कि त्रिज्या वाली एक लोहे कि गोलाकार गेंद डाली जाती है. पानी के स्तर में वृद्धि ज्ञात कीजिये(से.मी में) (दो दशमलव तक पूर्णांक).
(a) 8.56
(b) 8.24
(c) 7.88
(d) 7.52
(e) 6.52
Q2. एक खोखले गोलाकार धातु गेंद जिसकी बाहरी त्रिज्या 35से.मी है उसके बाहरी और आंतरिक पृष्ठ सतह क्षेत्रफल के मध्य का अंतर 2464 cm^2  है. गोले के आंतिरक भाग का आयतन ज्ञात कीजिये से.मी३. 
(a) 539
(b)  539/3
(c) 639/5
(d) 255
(e) 376

Q3. दो वस्तुओं का अंकित मूल्य प्रत्येक 2800रु है. एक को 24% कि छूट पर बेचा जाता है और दूसरी को अंकित मूल्य से 1200 रूपये अधिक पर बेचा जाता ह. यदि शुद्ध लाभ 25% है. तो कुल लागत मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) 4,500.5रु
(b) 4,902.45रु
(c) 4,800रु
(d) 4,600.25रु
(e) 5,400.6रु

Q4. 12 संतरों को बेचने पर 4 सेबों के विक्रय मूल्य के समान लाभ प्राप्त होता है. जबकि 12 सेब बेचने पर उसे 6 संतरों के विक्रय मूल्य के समान हानि होती है. तथा लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के बराबर है. संतरे के विक्रय मूल्य का सेब के विक्रय मूल्य से कितना अनुपात है?
(a) 5 : 4
(b) 2 : 1
(c) 4 : 5
(d) 3 : 4
(e) 4 : 7

Q5. ट्रेन A, 90कि.मी घंटा उसी दिशा में चल रही ट्रेन B को 5 सेकंड में पार करती हैं. यदि ट्रेन B अपनी गति से दोगुनी गति से चलती तो ट्रेन A द्वारा ट्रेन B को पार करने में 15 सेकंड का समय लगता. ट्रेन B कि लंबाई ज्ञात कीजिये, यह दिया गया है कि इसकी लंबाई ट्रेन A कि लंबाई के आधी है. 
(a) 25 मी
(b) 50 मी
(c) 75 मी
(d) 150 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. समर्थ कि आयु अपनी पुत्री त्रिशा कि आयु से पांच गुना अधिक है और समर्थ कि पत्नी फाल्गुनी कि आयु त्रिशा कि आयु से 26 वर्ष अधिक है. दस वर्ष पुर्व समर्थ कि आयु का तीन गुने और दस वर्ष पूर्व फाल्गुनी कि आयु के दोगुने के बीच का अंतर 42वर्ष है. आज से 12 वर्ष बाद कि फाल्गुनी आयु और 2 वर्ष बाद समर्थ कि आयु के मध्य का क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 23 : 21
(b) 24 : 29
(c) 19 : 23
(d) 21 : 25
(e) 18 : 23

Q7. अभय और अनुष्का ने एक व्यपार शुरू किया और उसमें क्रमश: 12,500रु और 20,000रु कि राशि निवेश कि. वर्ष के अंत में उन्होंने निर्धारित किया कि वे लाभ के 50% को बराबर बाटेंगे और शेष को निवेश के अनुपात के अनुसार. यदि वे पूरे लाभ को निवेश के अनुपात में बाटते तो अभय को 378रु अधिक प्राप्त होते हैं. कुल लाभ ज्ञात कीजिये. 
(a) 6,000रु
(b) 6,552रु
(c) 5500रु
(d) 5650 रु
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. 72 लीटर अल्कोहल से भरे हुए एक बर्तन में से अल्कोहल कि कुछ मात्रा निकाल ली जाती है और पानी कि उतनी ही मात्रा उसमें मिला दी जाती है. दोबारा से मिश्रण कि उतनी ही मात्रा निकाल ली जाती है और उसे पानी से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है. परिणामस्वरूप बर्तन में केवल 18लीटर शुद्ध अल्कोहल कि मात्रा शेष बचती है. आरम्भ में कितनी अल्कोहल निकाली गई थी?
(a) 30 लीटर
(b) 37 लीटर
(c) 39 लीटर
(d) 36 लीटर
(e) 35 लीटर

Q9. पांच वर्ष बाद एक राशि पर साधारण ब्याज 450रु होगा. अगले सात वर्षों में मूलधन इसके छ: गुना हो जाएगा, 12 वर्ष के अंत में कुल ब्याज कितना होगा?
(a) 1200रु
(b) 1080रु
(c) 1100रु
(d) 1000रु
(e) 800रु

Q10. एक पानी भरने वाला पाइप एक टैंक को 8 घंटे में भर सकता है और वैकल्पिक रूप से कार्य करते हुए एक निकासी पाइप उस टैंक को 40 घंटे में खाली कर सकता है. समान क्षमता वाले कितने पाइप खोले जाने चाहिए जिससे टैंक में कभी अतिप्रवाह न हो?
(a) 6
(b) 5
(c) 8
(d) 7
(e) 9

Directions (11-15): निम्नलिखित श्रंखला में से गलत पद ज्ञात कीजिये.

Q11. 3,     8,     27,     112,     560,     3396
(a) 8
(b) 560
(c) 27
(d) 3396
(e) 112

Q12. 1162,     1167,     1182,     1207,     1242,     1285
(a) 1167
(b) 1182
(c) 1285
(d) 1242
(e) 1207

Q13. 7,     29,     5,     31,     3,     33,     2
(a) 2
(b) 31
(c) 33
(d) 5
(e) 29

Q14. 223,     287,     359,     439,     529,     623
(a) 439
(b) 287
(c) 623
(d) 529
(e) 359

Q15. 2,     3,     11,    65 ,     519,     5190
(a) 3
(b) 5190
(c) 11
(d) 65
(e) 519

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *