Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 10th...

Current Affairs: Daily GK Update 10th December 2017

प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
1. मानवाधिकार दिवस- 10 दिसम्बर
Current Affairs: Daily GK Update 10th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. हर साल 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1948 में मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा को अपनाया था.
ii. इस वर्ष, मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की आगामी 70 वीं वर्षगांठ मनाने के सन्दर्भ में वर्षभर अभियान चलाया जायेगा, जोकि एक मील का पत्थर दस्तावेज़ है. यह दुनिया का सबसे अधिक अनुवादित दस्तावेज़ है, जो 500 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है. इस अभियान का नाम  #standup4humanrights है.

आरबीआई सहायक 2017 मुख्य परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव: एंटोनियो गुटेरस, मुख्यालय- न्यूयॉर्क, यूएसए.
2. आसियान-इंडिया कनेक्टिविटी शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 
Current Affairs: Daily GK Update 10th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. विदेश मंत्रालय के अनुसार, नई दिल्ली में दो दिवसीय आसियान-भारत सम्पर्क शिखर सम्मेलन (एआईसीएस) का आयोजन किया जायेगा. इस सम्मलेन का विषय –“Powering Digital and Physical Linkages for Asia in the 21st Century”.
ii. यह आयोजन भारत-आसियान संवाद साझेदारी के 25 सालों की स्मरण शिखर सम्मेलन के रूप में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के 10 सदस्यीय राज्यों के नेताओं की यात्रा पर आयोजित किया जा रहा है.

आरबीआई सहायक 2017 मुख्य परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण तथ्य-
  • आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.
3. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह नवंबर, 2017 तक 14.4% की वृद्धि दर्शाता है 
Current Affairs: Daily GK Update 10th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. नवंबर, 2017 तक प्रत्यक्ष कर संग्रहण के अनंतिम आंकड़े दर्शाते हैं कि शुद्ध संग्रह 4.8 लाख करोड़ रुपये है जो कि पिछले साल की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 14.4% अधिक है.
ii. नेट प्रत्यक्ष कर संग्रह वित्तीय वर्ष के प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमानों में से 49% का प्रतिनिधित्व करता है. 2017-18 (9 .8 लाख करोड़ रुपये) अप्रैल-नवंबर 2017 के दौरान सकल संग्रह (रिफंड के समायोजन से पहले) में 10.7% की बढ़ोतरी हुई है, जो 5.82 लाख करोड़ रुपये है.
4. यूएन महिला, फेसबुक ने मुंबई में ‘वी द विमेन इवेंट’ का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 10th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. फेसबुक के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र महिला ने मुंबई में अपने समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण और शानदार योगदान को पहचानने  ‘वी दि वीमेन’ नामक  एक दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया.
ii.इस घटना में वस्त्र और आई एवं बी मंत्री, स्मृति ईरानी, साक्षी मलिक, मिताली राज, एकता कपूर, करण जौहर और अन्य के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के स्पीकर देखे गए.
5. इंडोनेशिया ओपन एक्वाटिक: भारतीय तैराकी टीम ने 6 पदक जीते
Current Affairs: Daily GK Update 10th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. भारतीय तैराकी टीम ने इंडोनेशिया ओपन एक्वाटिक चैम्पियनशिप में 2017 में 1 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीते. पांच दिवसीय चैम्पियनशिप हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में संपन्न हुई है.
ii. आठ देशों के 1500 से अधिक एथलीटों ने इस 5 दिवसीय समारोह में भाग लिया. चैंपियनशिप में, तैराकी श्रेणी में भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम के एथलीट शामिल हैं.


RBI Assistant Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –


  • इंडोनेशिया की राजधानी- जकार्ता, मुद्रा- इंडोनेशियाई रुपिया.
You may also like to Read:
Current Affairs: Daily GK Update 10th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1            Current Affairs: Daily GK Update 10th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1



Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *