Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.


Q1. सार्वजनिक जमा स्वीकार करने के अनुसार, NBFCs को ____ विस्तृत श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है.
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) पांच

Q2. निम्नलिखित में से कौन देश का सबसे बड़ा संरक्षक और डिपाजिटरी भागीदार है?
(a) CIBIL
(b) SEBI
(c) NABARD
(d) SHCIL
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q3. StockHolding को कब एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था – 
(a) 1995
(b) 1992
(c) 1986
(d) 1981
(e) 1979

Q4. StockHolding किसकी एक सहायक कंपनी है –
(a) IFCI लिमिटेड
(b) RBI
(c) भारत सरकार
(d) SIDBI
(e) IDBI लिमिटेड

Q5. इनमें से कौन सी यूपीआई की मूल संस्था है?
(a) RBI
(b) GOI
(c) NPCI
(d) PMMY
(e) SEBI

Q6. निम्नलिखित में से क्या नए 500 रुपये के नोट का आयाम है?
(a) 157 × 73 मी.मी.
(b) 66 × 150 मी.मी.
(c) 66 × 166 मी.मी.
(d) 147 × 73 मी.मी.
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा रंग 2000 रुपये के नोट का मूल रंग है?
(a) स्टोन ग्रे
(b)हरा
(c) संतरी-बैगनी
(d) मैजंटा
(e) लाल-संतरी

Q8. निम्नलिखित में से क्या 2000 रुपए के नोट का आयाम है?
(a) 157 × 73 मी.मी.
(b) 66 × 150 मी.मी.
(c) 66 × 166 मी.मी.
(d) 147 × 73 मी.मी.
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा रंग 500 रुपये के नोट का मूल रंग है?
(a) स्टोन ग्रे
(b) हरा
(c) संतरी-बैगनी
(d) मैजंटा
(e) लाल-संतरी

Q10. 2000 रुपये के नोट के पीछे निम्न में से कौन सी विशेषताएं हैं?
(a) मंगलयान
(b) हिमालय पर्वत
(c) लाल किला
(d) भारत की संसद
(e) ट्रैक्टर

Q11. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बैंकिंग में, बैंक और उसके उपभोक्ताओं के बीच लेनदेन का प्रत्यक्ष निष्पादन होता है?
(a) खुदरा बैंकिंग
(b) यूनिवर्सल बैंकिंग
(c) वर्चुअल बैंकिंग
(d) यूनिट बैंकिंग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q12. भौतिक सुरक्षा वाले शेयरों के प्रति व्यक्तियों के लिए अधिकतम ऋण राशि _____ हो सकती है
(a) 20 लाख
(b) 15 लाख
(c) 25 लाख
(d) 50 लाख
(e) 10 लाख

Q13. ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा देश का केंद्रीय बैंक मूल्य स्थिरता बनाए रखने और उच्च आर्थिक विकास को प्राप्त करने के लिए ब्याज दरों पर नियंत्रण का उपयोग करके अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति को नियंत्रित करता है, इसे क्या कहते है::
(a) आर्थिक नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) ऋण नीति
(e) बजट नीति

Q14. एक निर्यातक को एक बैंक द्वारा दिए गये गई ऋण को ‘निर्यात क्रेडिट’ के रूप में जाना जाता है, जिसकी निम्नलिखित में से किसके द्वारा डिफ़ॉल्ट की स्थिति में गारंटी दी जाती है –
(a) एक्ज़िम बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय, गोवा
(c) ईसीजीसी
(d) डीआईसीजीसी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q15. निम्नलिखित में से कौन देश के वित्तीय प्रणाली में नियामक है?
(a) OIC
(b) SEBI
(c) CRISIL
(d) TRAN
(e) CERC

 Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *