Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. भारत का सबसे बड़ा डिजिटल बैंक _____________ ही एकमात्र बैंक है जो डिजिटल बैलेंस खातों और डिजिटल लेनदेन पर शून्य शुल्क प्रदान करता है.
(a) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(b) पेटीएम पेमेंट बैंक
(c) एयरटेल पेमेंट बैंक
(d) फ़िनो पेमेंट बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. NCDEX के साथ पंजीकृत होने के साथ कमोडिटी एक्सचेंज की सदस्यता लेने वाला बैंक की पहला ब्रोकिंग सहयोगी बनने वाली कंपनी का नाम बताएं?
(a) साउथ सिक्योरिटीज
(b) कोटक सिक्योरिटीज
(c) एचडीएफसी सिक्योरिटीज
(d) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
(e) एक्सिस सिक्योरिटीज

Q3. बीएसई की इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया INX) को ऋण प्रतिभूतियों की सूची के लिए ढांचे पर पूंजी बाजार नियामक सेबी से अनुमोदन प्राप्त हुआ है. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) उर्जित पटेल
(b) एच.भंवला
(c) अजय त्यागी
(d) यूके सिन्हा
(e) राजीव मेहरिशी

Q4. उच्च गैर निष्पादित ऋणों और हाल ही में पूंजी जुटाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने कॉर्पोरेशन बैंक के खिलाफ पीसीए जारी किया है. PCA का क्या अर्थ है-
 (a) Prompt Corrective Area
(b) Prompt Corrective Action
(c) Prompt Concern Action
(d) Prompt Common Action
(e) Prime Corrective Action

Q5. भारतीय रिजर्व बैंक ने इनकम कैटिगरी नॉर्म्स के उल्लंघन मामले में इंडसइंड बैंक पर _________ का जुर्माना लगाया है. 
(a) 15 करोड़ रुपये
(b) 7 करोड़ रुपये
(c) 10 करोड़ रुपये
(d) 3 करोड़ रुपये
(e) 20 करोड़ रुपये

Q6. निम्नलिखित में से किस बैंक ने अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए एक लॉयलटी कार्यक्रम पेश किया है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) इंडियन बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक

Q7. जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक विशेष वित्तीय योजना का शुभारंभ किया. बैंक के अध्यक्ष और ने “जे एंड के बैंक सहाफत वित्त योजना” की शुरूआत की थी. जम्मू एंड कश्मीर बैंक  वर्तमान बैंक के अध्यक्ष और सीईओ कौन है?
(a) मोहम्मद मुस्तफा
(b) परवेज अहमद
(c) रिज़वान पटेल
(d) अकरम खान
(e) सुहैल कमाल

Q8. इंडसइंड बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) चेन्नई

Q9. जीएसटी परिषद ने वस्तुओं को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने के लिए आईटी नेटवर्क की तयारी की समीक्षा करने के बाद ई-वे बिल व्यवस्था को ____ से लागू करने की मंजूरी दे दी
(a) 01 जून
(b) 01 सितंबर
(c) 01 मई
(d) 01 फरवरी
(e) 01 जनवरी

Q10. नवंबर में WPI के आधार पर मुद्रास्फीति आठ महीने के उच्चतम 3.93% पर पहुंच गई, जो अक्टूबर में 3.59% थी. WPI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Wholesale Product Index
(b) Wholesale Price India
(c) Wholesale Price Index
(d) Wheat Price Index
(e) Wholesale Payment Index

Q11. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को _____ से 0.3 प्रतिशत तक घटाया.
(a) 6.9%
(b) 6.1%
(c) 6.3%
(d) 6.7%
(e) 6.5%

Q12. भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी-मार्च 2018 की तिमाही के लिए FPI द्वारा निवेश की सीमा बढ़ाकर केंद्र सरकार प्रतिभूतियों में 6,400 करोड़ रुपये और राज्य के विकास ऋणों (FPI) में 5,800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है. FPI  का क्या अर्थ है?
(a) Investors
(b) Insurance
(c) Installment
(d) Investment
(e) Index

Q13. AIIB ने गांवों के लिए प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क के निर्माण से 600,000 टन से अधिक कोयले पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए अपने सबसे बड़े  शेयरधारक ________ को इसके पहले ऋण की मंजूरी दे दी है.
(a) सिंगापुर
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान
(e) फ्रांस

Q14. यूएन रिपोर्ट के अनुसार,देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018 में _____ रहने का अनुमान है. जबकि अगले वर्ष 2019 में इसके _______ होने की उम्मीद है. 
(a) 7.1% और 7.3%
(b) 7.2% और 7.4%
(c) 7.3% और 7.5%
(d) 7.6% and 7.8%
(e) 7.0% और 7.2%

Q15. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने “चेक खरीद या डिस्काउंटिंग, बिल डिस्काउंटिंग और  केवायसी (KYC)” मानदंडों पर अपने निर्देशों का पालन न करने के लिए सिंडिकेट बैंक पर _______ का जुर्माना लगाया है.
(a) 50 करोड़ रूपये
(b) 7 करोड़ रूपये
(c) 10 करोड़ रूपये
(d) 30 करोड़ रूपये
(e) 5 करोड़ रूपये



   Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *