Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for RBI...

Night Class Reasoning Questions for RBI Assistant Mains Exam In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J दो रेखाओ में एक-दूसरे के विपरीत बैठे है. रेखा 1 में , 5 सीट है और उनका मुख उत्तर की ओर है और रेखा 2 में,  5 सीट है और उनका मुख दक्षिण की ओर है. F, J के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जोकि C के ठीक विपरीत बैठा है, जिसका मुख उत्तर की ओर है. D, J के ठीक बायें बैठा है और A, C के ठीक बायें बैठा है. B, C के दायें बैठा है. I और E समान रेखा के अंतिम छोर पर बैठे है. E और H एक-दुसरे के विपरीत बैठे है.

Q1. निम्नलिखित में से क्या G का सही स्थान है?
(a) उत्तर की ओर मुख करके 
(b) C के विपरीत
(c) F के ठीक बायें 
(d) J के ठीक बायें 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. B के विपरीत कौन बैठा है?
(a) F
(b) G
(c) D
(d) F या G
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) J का मुख उत्तर की ओर है.
(b) G और A एक-दुसरे के विपरीत बैठे है.
(c) B, E के दायें बैठा है.
(d) G, J के बायें बैठा है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्तियों का समूह समान रेखा में बैठा है?
(a) ACG
(b) GIE
(c) GJF
(d) FAJ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्तियों का युग्म रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) FD
(b) HD
(c) HG
(d) GD
(e) इनमे से कोई नहीं
 Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न दी गयी संख्याओ के सेट पर आधारित है.
757 586 634 458 837
Q6. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को प्रतिस्थापित कर दिया जाता है और नई व्यवस्थित संख्याओ को आरोही क्रम में बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या तीसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 757
(b) 586
(c) 634
(d) 458
(e) 837
Q7. यदि 1 को प्रत्येक संख्या के पहले अंक में जोड़ा जाता है और यदि 1 को प्रत्येक संख्या के दुसरे अंक से घटाया जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी होगी?
(a) 757
(b) 586
(c) 634
(d) 458
(e) 837
Q8. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और दुसरे अंक को प्रतिस्थापित किया जाता है, तो कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 757
(b) 586
(c) 634
(d) 458
(e) 837
Q9. यदि 1 को प्रत्येक संख्या के अंतिम अंक से घटाया जाता है साथ ही पहले अंक से भी घटाया जाता है और फिर दुसरे और तीसरे अंक को प्रतिस्थापित किया जाता है तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 458
(b) 837
(c) 586
(d) 757
(e) 634
Q10.यदि 1 को प्रत्येक संख्या के अंतिम अंक में से घटाया जाता है और फिर सभी संख्याओ के अंको को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 458
(b) 837
(c) 586
(d) 757
(e) 634
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“identify invest and trader” को ” 64VZ  36LU  9LE  36HS ” लिखा गया है
“bit coin money survey” को ” 9QU  16KO  25KZ  36EZ ” लिखा गया है
“various financial data show” को ” 49YT  81QM  16YB  16RX ” लिखा गया है

Q11.दी गयी कूट भाषा में ‘action’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 36WP
(b)  35WO
(c)  36XO
(d)  36WO
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12.दी गयी कूट भाषा में ‘hold’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) 16KZ
(b) 16KE
(c)  9IE
(d)  16IE
(e)इनमे से कोई नहीं
Q13.दी गयी कूट भाषा में ‘reserve’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) 49VF
(b)  49UG
(c)  49UF
(d)  9UF
(e)इनमे से कोई नहीं
Q14. दी गयी कूट भाषा में ‘mercy’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) 25UZ
(b)  5UZ
(c)  25UX
(d)  25VZ
(e)इनमे से कोई नहीं
Q15. दी गयी कूट भाषा में ‘include’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) 49LH
(b) 49MF
(c) 50LF
(d) 49LF
(e) इनमे से कोई नहीं



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *