Latest Hindi Banking jobs   »   Insurance Questions in HIndi for OICL...

Insurance Questions in HIndi for OICL AO Mains and AIC AO 2017

प्रिय पाठकों,

insurance-questions-for-oicl-ao-mains

Insurance Awareness for OICL AO Exam 2017
OICL AO Mains के लिए सिर्फ कुछ दिन शेष है , यह समय OICL AO Mains और AIC AO के लिए बीमा जागरूकता की तैयारी का है.बीमा जागरूकता से संबंधित ये प्रश्न आपको अन्य आगामी बैंकिंग और बीमा भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी करने में भी सहायता करेंगे.

Q1. मानव जीवन से जुड़ी आकस्मिकता जैसे मृत्यु, विकलांगता, दुर्घटना, सेवानिवृत्ति आदि, के लिए ____________ एक वित्तीय आवरण है.
(a) स्वास्थ्य बीमा
(b) जीवन बीमा
(c) मोटर बीमा
(d) यात्रा बीमा
(e) समूह बीमा


Q2. ULIP एक जीवन बीमा उत्पाद है, जो किसी भी योग्य निवेश जैसे कि स्टॉक, बांड या म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए निवेश विकल्प के साथ पॉलिसी धारक के लिए जोखिम कवर प्रदान करता है. ULIP में “I” का क्या अर्थ है? 
(a) Insurance
(b) Initial
(c) Investment
(d) Installment
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q3. नेट एसेट वैल्यू (NAV) एक निश्चित तिथि या समय पर म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का प्रति शेयर मूल्य है.NAV का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Net Asset Voice
(b) Nominal Asset Value
(c) Non Asset Value
(d) Net Agency Value
(e) Net Asset Value

Q4. ________ बीमा में, बीमा कंपनियों द्वारा कुछ व्यक्तिगत वर्गों को उदार लागत पर बीमा कवरेज के लाभ देने की योजना प्रदान की जाती हैं.
(a) समूह बीमा
(b) मोटर बीमा
(c) यात्रा बीमा
(d) जीवन बीमा
(e) स्वास्थ्य बीमा

Q5. ____________ विभिन्न बीमा कवरेज, बहिष्करण, बीमा के कर्तव्य, कवर स्थान और कवरेज समाप्त करने वाली शर्तों से संबंधित बीमा पॉलिसी का भाग है.
(a) बीमांकिक
(b) ब्रोकर
(c) एजेंट
(d) खंड
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की स्थापना हुई थी?
(a) 1919
(b) 1973
(c) 1949
(d) 1956
(e) 1988

Q7. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) उर्जित आर पटेल
(b) वीके शर्मा
(c) एमएस साहू
(d) ऐलिस जी. वैद्य
(e) ए. वी. गिरिजा कुमार

Q8. निम्नलिखित में से किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने घोषणा की है कि BNP परिबास कार्डिफ अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़ाकर 36 फीसदी करने का इच्छुक है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) इंडियन बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q9. __________ की सरकार ने अटल-अमृतअभियान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है, जो कि गरीबी रेखा के नीचे (BPL) और गरीबी रेखा के ऊपर (APL) के परिवारों के लिए 500,000 रुपये (यूएस $ 7,500) से कम वार्षिक आय के साथछह बीमारी समूहों से व्यापक कवरेज प्रदान करेगा.
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
(e) उत्तराखंड

Q10. बीमा कंपनी का प्रतिनिधि जो बीमाकर्ता की ओर से पॉलिसी बेचता है, उसे क्या कहा जाता है? 
(a) एजेंट
(b) ब्रोकर
(c) आवेदक
(d) अनिवार्य
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q11. निम्नलिखित कंपनियों में से किसने भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड (एआईसी) की शेयर पूंजी में योगदान नहीं दिया है? 
(a) भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI)
(b) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC)
(c) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
(d) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL)
(e) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL)

Q12. राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड(NICL)? का मुख्य कार्यालय कहाँ है?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) चेन्नई

Q13. राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड(NICL) की अधिकृत पूंजी कितनी है?
(a) 1500 करोड़ रु.
(b) 100 करोड़ रु.
(c) 200 करोड़ रु.
(d) 500 करोड़ रु.
(e) 1000 करोड़ रु.

Q14. IRDAI ने बीमा कंपनियों को अतिरिक्त स्तरीय 1 (AT1) बांडों में ___________ तक निवेश करने की अनुमति दी है, जो बैंकों के लिए पात्र निवेशकों के पूल का विस्तार करने के लिए बैंकों द्वारा उनकी स्तरीय 1 पूंजी बढ़ाने के लिए जारी किए जाते हैं
(a) 25 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
(e) 15 प्रतिशत

Q15. आईआरडीए के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) हर्ष कुमार भंवला
(b) क्षत्रपिता शिवाजी
(c) उजीत पटेल
(d) अजय त्यागी
(e) टी एस विजयन

Insurance Questions in HIndi for OICL AO Mains and AIC AO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1              Insurance Questions in HIndi for OICL AO Mains and AIC AO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *