Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Mains Exam Analysis,...

IBPS RRB Clerk Mains Exam Analysis, Review: 12th Nov 2017

प्रिय पाठको, 

ibps-rrb-clerk-mains-exam-analysis

IBPS RRB Clerk Mains Exam Analysis, Review: 12th Nov 2017

IBPS RRB Clerk Mains 2017 भर्ती परीक्षा अब समाप्त हो चुकी है, और यह समय IBPS RRB Clerk Mains Exam Analysis & Review (12th Nov 2017) परीक्षा के विश्लेषण का है. वह सभी उम्मीदवार जो अभी तक IBPS  Clerk Prelims परीक्षा के लिए उपस्थित  हुए हैं, आज कई छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है और यह उन्हें सरकारी नौकरी हासिल करने के उनके सपने के एक कदम और करीब लाता है.बिना एक भी क्षण बर्बाद किए, आइए विश्लेषण की ओर जाते है जिसका आप सभी इंतजार कर रहे हैं.पूरी परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था. कई छात्रों के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता और रिजिनिंग का स्तर SBI और IBPS का अपेक्षित कर रहे थे परन्तु आज छात्रों के लिए अच्छा समाचार है कि इन विषयों का स्तर आसान से मध्यम था और जीए भाग ने छात्रों की मुश्किलों को बढाया इसमें अधिकतर प्रश्न स्थैतिक और बैंकिंग से पूछे गए थे.  कंप्यूटर अनुभाग ने छात्रों को कुछ राहत प्रदान की.


IBPS RRB Clerk Mains 2017 की 200 अंकों की परीक्षा में पांच अनुभाग हैं – 120 मिनटों की एक समग्र अवधि के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता, अंग्रेजी / हिंदी भाषा, रिजिनिंग , कंप्यूटर ज्ञान, और सामान्य जागरूकता के अनुभाग थे.

IBPS RRB Clerk Mains 2017-18 परीक्षा विश्लेषण (समग्र):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
Hindi Language  23-27
Reasoning  21-25
Numerical Ability 18-21
Computer Knowledge 31-34
General Awareness 17-23
English Language 22-25
TOTAL 137-146
संख्यात्मक अभियोगिता ( मध्यम )
इस अनुभाग में 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न थे. संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग का स्तर मध्यम तह और इसमें  Data Interpretation के 3 सेट थे. निम्नलिखित  DI के प्रकार थे:
  • Bar Graph
  • Caselet
  • Tabular
Data Sufficiency के प्रश्न भी पूछे गए थे .
प्रश्न थे:
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Quadratic Equation 5 Easy
 Data Sufficency 5 Moderate
Probability 2 Modearate
Mixture and Allegation 1 Moderate
Time and Work 2 Moderate
Ratio and Proportion 1 Moderate
Partnership 2 Moderate
Boat and Stream 1 Moderate
Miscellaneous 6 Easy-Moderate
Total 40 Moderate
हिंदी भाषा(मध्यम)
इस अनुभाग में 40 अंक के लिए 40 प्रश्न थे. हिंदी भाषा का स्तर आसान से मध्यम था. जिसमे अपठित गद्यांश के 10 प्रश्न थे जिनमे पांच प्रश्न  5 शब्दावली और समानार्थी और विपरीतार्थक शब्द पर आधारित थे. 
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension गद्यांश  10 Easy-Moderate
वाक्य में त्रुटी 5 Moderate
Cloze Test 10 Easy
Sentence Rearrangement 5 Moderate
Word Usage 5 Moderate
Vocab Based (Errors) 5 Moderate
Total 40 Easy-Moderate



अंग्रेजी भाषा(मध्यम)
इस अनुभाग में 40 अंक के लिए 40 प्रश्न थे. इस भाग का स्तर मध्यम था. इसमें Reading Comprehensions के 2 सेट थे जिनमें प्रत्येक में 7 प्रश्न थे.

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension 
14
Moderate
 2 Sets of Cloze Test ( One was on the conventional pattern and the other was Sentence/Phrase-Based)
10 Easy-Moderate
Miscellaneous- Fillers (Words based), Fillers (Idioms/Phrase-based), Identify the opposite pairs, Sentence Connectors (3 sentences) 16 Moderate
Total
40
Moderate


तार्किक अभिक्षमता  (आसान-मध्यम)


रीजनिंग का स्तर आसान से मध्यम था. निम्नलिखित प्रकार के पजल पूछे गए थे:

  • Circular Seating Arrangement (2 Variable)
  • Comparision Based (2 Variable)
  • Scheduling (Month, Date) Based Puzzle
  • Linear Seating Arrangement (3 Variable)
प्रश्न थे:

Topic
No. of Questions
Level
Sitting Arrangement and Puzzles 
20
Moderate
Data Sufficiency (2 statement)
3
Moderate
Syllogism
3
Moderate
Number Series
5 Moderate
Direction Sense 2 Moderate
 Alpha-Numeric Series

3 Easy
Coding-Decoding 1 Moderate
 Alphabet Position

1 Easy
Misc. 2 Moderate
Total
40
Easy-Moderate

सामान्य जागरूकता ( मध्यम -कठिन)
Bankersadda’s G.K Power Capsule ने छात्रों की बहुत सहायता की, अधिकतर प्रश्न इसी में पूछे गए थे. अधिकतर प्रश्न बैंकिंग, स्थैतिक, कर्रेंट अफेयर्स से पूछे गए थे. इनमे से कुछ प्रश्न मूल बैंकिंग से भी पूछे गए थे और छात्र इससे थोड़े आश्चर्यचकित थे.

कंप्यूटर ज्ञान (आसान)
इस भाग में अधिकतर प्रश्न कंप्यूटर बेसिक से पूछे गए थे और अधिकतर प्रश्न सॉफ्टवेयर, इन्टरनेट, नेटवर्क आदि से पूछे गए थे.




IBPS RRB Clerk Mains Exam Analysis, Review: 12th Nov 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1         IBPS RRB Clerk Mains Exam Analysis, Review: 12th Nov 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

All the best for IBPS PO Mains 2017 !!!!

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Join the Conversation

  1. IBPS RRB Clerk Mains Exam Analysis, Review: 12th Nov 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

2 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *