Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS PO Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS PO Mains  .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. बैंक ऑफ चाइना ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान में कहाँ पर अपनी पहली शाखा का शुभारंभ किया है-
(a) लाहौर
(b) इस्लामाबाद
(c) पेशावर
(d) कराची
(e) मुल्तान


Q2. किस बैंक ने कोच्चि में अपने स्टार्ट-अप के लिए समर्पित शाखा के अंदर एक विशेष क्षेत्र “स्मार्टअप जोन” को लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) HDFC बैंक
(b) ICICI बैंक
(c) Axis बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक

Q3. बैंक ऑफ चाइना चीन में 5 सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. बैंक ऑफ चाइना का मुख्यालय कहां है?
(a) हांग्जो
(b) शेन्ज़ेन
(c) बीजिंग
(d) शंघाई
(e) त्यांजिन

Q4. एचडीएफसी बैंक के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन हैं?
(a) चंदा कोचर
(b) उदय कोटक
(c) राणा कपूर
(d) शिखा शर्मा
(e) आदित्य पुरी

Q5. किस बैंक ने हाल ही में मोबिक्विक के ग्राहकों के लिए एक सह-ब्रांडेड वर्चुअल वीजा प्रीपेड कार्ड लॉन्च करने के लिए मोबाइल वॉलेट प्रमुख मोबिक्विक के साथ “रणनीतिक गठबंधन” किया है.
(a) साउथ इंडियन बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) फेडरल बैंक
(d) बंधन बैंक
(e) नैनीताल बैंक

Q6. किस बैंक को कुवैत और सिंगापुर में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिल गई है
(a) साउथ इंडियन बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) फेडरल बैंक
(d) बंधन बैंक
(e) नैनीताल बैंक

Q7. NBFC अपने ग्राहक को जाने (KYC) मानदंडों, ऋण की मंजूरी और निवेश पोर्टफोलियो के प्रबंधन के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा, रणनीतिक और अनुपालन कार्यों जैसे कोर प्रबंधन कार्यों को आउटसोर्स नहीं कर सकते है. NBFCs में “F” का क्या अर्थ है?
(a) Financial
(b) Fundamental
(c) Fully
(d) Financial
(e) Funded

Q8. ______ ने भारत में बीबीके के ग्राहकों को उसके खुदरा और समूह उत्पादों का वितरण करने में मदद  करने के लिए बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत बी.एस.सी (BBK) के साथ एक कॉरपोरेट एजेंसी करार पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) कोटक लाइफ इंश्योरेंस
(b) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
(c) रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
(d) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल
(e) पीएनबी मेटलाइफ

Q9. आईडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा प्रबंध निदेशक और सीईओ कौन हैं?
(a) विनोद राय
(b) सुनील ककर
(c) चिंतामणी भगत
(d) मनीष कुमार
(e) गौतम काजी

Q10. फेडरल बैंक लिमिटेड निजी क्षेत्र का एक प्रमुख भारतीय वाणिज्यिक बैंक है, इसका मुख्यालय कहाँ है – 
(a) भोपाल, मध्य प्रदेश
(b) सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
(c) चेन्नई, तमिलनाडु
(d) अलुवा, केरल
(e) जयपुर, राजस्थान

Q11. बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत बीएससी (BBK) के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) हसन मोहम्मद बुरसाद
(b) अब्दुलरहमान अली सैफ
(c) मोहम्मद अली मलिक
(d) रेयाद यूसिफ सोटर
(e) मुराद अली मुराद

Q12. निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने कहाँ पर  सभी महिला शाखा स्थापित की हैं –
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
(e) मुंबई

Q13. कर्ज में डूबी एयर इंडिया को __________ से 1500 करोड़ रुपए का लोन प्राप्त हुआ है.  एयर इंडिया को यह लोन कार्यगत पूंजी की तत्काल जरूरतों की पूर्ति के लिए निविदा निकाले जाने के महीने भर के भीतर मिला है
(a) इंडियन ओवरसीज बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
(e) भारतीय स्टेट बैंक

Q14. भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक की मूल हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) को FII की सूची से हटाने की याचिका को खारिज कर दिया है. FII का पूर्ण रूप क्या है
(a) Foreign International Investor
(b) Foreign Institutional Investor
(c) Foreign Institutional Institution
(d) Foreign Initial Investor
(e) Foreign Institutional Instalment

Q15. आरबीएल बैंक पूरे देश में विस्तारित उपस्थिति के साथ भारत के सबसे तेजी से बढ़ते निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. आरबीएल बैंक की टैगलाइन क्या है?
(a) Apno ka Bank
(b) Khayal aapka
(c) Badhti ka naam zindagi
(d) Aapka Bhala, Sabki Bhalai
(e) Aao Sochein Bada



Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_40.1           Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_50.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *