Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,



Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.


Q1. वर्तमान और विकसित व्यापक आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर MPC ने पालिसी रेपो दर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है. MPC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Money Policy Committee
(b) Management Policy Committee
(c) Monetary Product Committee
(d) Monetary Policy Corporation
(e) Monetary Policy Committee



Q2. चौथा द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2017-18 के अनुसार, MPC ने LAF के तहत पॉलिसी रेपो रेट को ________ पर अपरिवर्तित रखा है -?
(a) 6.25 प्रतिशत
(b) 6.50 प्रतिशत
(c) 5.75 प्रतिशत
(d) 6.00 प्रतिशत
(e) 7.25 प्रतिशत


Q3. LAF एक मौद्रिक नीति उपकरण है जो बैंकों को पुनर्खरीद समझौतों के माध्यम से धन उधार लेने की अनुमति देता है. LAF में “F” का क्या अर्थ है?
(a) Fundamental
(b) Fund
(c) Facility
(d) Following
(e) Financial


Q4. चौथा द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2017-18 के अनुसार, MPC का निर्णय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) की +/- 2 प्रतिशत के एक बैंड के भीतर ______ मुद्रास्फीति के लिए मध्यम अवधि के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ मौद्रिक नीति के तटस्थ रुख के अनुरूप है.
(a) 3 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत
(e) 7 प्रतिशत


Q5. 2017-18 के लिए वास्तविक GVA विकास का प्रक्षेपण 2017-18 के चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगस्त 2017 के 7.3 प्रतिशत के प्रक्षेपण से _____ की गिरावट पर संशोधित किया गया है.
(a) 6.7 प्रतिशत
(b) 6.8 प्रतिशत
(c) 6.9 प्रतिशत
(d) 6.5 प्रतिशत
(e) 6.6 प्रतिशत


Q6. बैंकिंग या वित्तीय के संबंध MPC का प्रमुख कौन है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर
(b) आरबीआई के उप-गवर्नर
(c) केंद्रीय वित्त मंत्री
(d) अध्यक्ष, नीती आयोग
(e) जीएसटी के राजस्व सचिव


Q7. मौद्रिक नीति को लागू करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष उपकरण हैं. निम्नलिखित में से क्या उनमें से नहीं है?
(a) बाजार स्थिरीकरण योजना
(b) स्रोत पर कटौती कर
(c) नकद आरक्षित अनुपात
(d) मामूली स्थायी सुविधा
(e) रिवर्स रिपो दर


Q8. 04 अक्टूबर 2017 तक, RBI में कितने डिप्टी गवर्नर सेवा कर रहे हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) एक


Q9.  _________ में टिकाऊ तरलता के अन्तःक्षेप और अवशोषण के लिए, सरकारी प्रतिभूतियों की क्रमश: पूर्ण खरीद और बिक्री दोनों शामिल हैं.
(a) नकद आरक्षित अनुपात
(b) सांविधिक सम्पत्ति अनुपात
(c) खुला बाजार परिचालन
(d) बाजार स्थिरीकरण योजना
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q10. वर्तमान MSF दर कितनी है?
(a) 5.50 प्रतिशत
(b) 5.75 प्रतिशत
(c) 6.25 प्रतिशत
(d) 6.50 प्रतिशत
(e) 6.25 प्रतिशत


You may also like to Read:
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *