Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. हाल ही में किस शहर में, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 17 वीं बैठक हुई थी?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) बेंगलुरु


Q2. नीती आयोग ने ________  की शुरुआत की है, जो उन नेताओं को शामिल करने के लिए एक सामरिक राष्ट्र निर्माण पहल है. जो 900 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब में छात्रों को मार्गदर्शन और सुझाव दे सकते हैं?
(a) Help India Campaign
(b) Mentor India Campaign
(c) Makeup India Campaign
(d) Guide India Campaign
(e) Atal India Campaign

Q3. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन अनुसंधान और विकास पर सहयोग करने के लिए किस देश की अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान (आईवीआई) के साथ समझौता किया?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया
(e) क्रोएशिया


Q4. प्रथम लोकसभा के सदस्य और मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम क्या है, जिनका हाल ही में निधन हुआ है.
(a) मैरेम्बम कोइरिंग सिंह
(b) राधाबिनोद कोइजम
(c) पवन चामलिंग
(d) ऋषंग कीशिंग
(e) ओक्राम इबोबी सिंह

Q5. ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषण सुविधा के लिए किस बैंक ने पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q6. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने जुलाई ______ को प्रमुख बैंकों के राष्ट्रीयकरण की 48 वीं वर्षगांठ के ‘Save public sector banks’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
(a) जुलाई 18
(b) जुलाई 19
(c) जुलाई 20
(d) जुलाई 17
(e) जुलाई 21


Q7. भारत में ओएस एकीकृत एकीकृत UPI भुगतान मंच को लॉन्च करने के लिए Indus OS ने __________ के साथ भागीदारी की है.
(a) IDFC बैंक
(b) Axis बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) YES बैंक
(e) HDFC बैंक

Q8. ऊर्जा, कोयला, अक्षय ऊर्जा और खानों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री (आईसी) श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में तीन दिवसीय 8वें विश्व नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी कांग्रेस को संबोधित किया. सम्मेलन का विषय ______________ था.
(a) Renewable Energy: Future Need
(b) Renewable Energy: What Next
(c) Renewable Energy: What Works
(d) Renewable Energy: Sustainable Development
(e) Renewable Energy: Clean Energy

Q9. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का नाम बताएं जिन्होंने हाल में इस्तीफा दिया है.
(a) संजीव कुमार
(b) अंकुर लोखंडे
(c) सुधीर कुमार
(d) रविश भावे
(e) अशोक मित्तल

Q10. भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में 100 नवोदय प्रकार के विद्यालयों और पांच उच्च शिक्षा संस्थानों में लड़कियों के लिए ___________ प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने का निर्णय लिया है.
(a) 30
(b) 25
(c) 45
(d) 40
(e) 35

Q11. पूर्व रैपर से बने अभिनेता ________ सबसे अधिक भुगतान प्राप्त करने वाले अभिनेता बने, जिन्होंने 12 महीने की अवधि में 68 मिलियन डॉलर की कमाई की.
(a) ड्वेन द रॉक जॉनसन
(b) विन डीजल
(c) मार्क वहलबर्ग
(d) जैकी चैन
(e) टौम क्रूज़

Q12. हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल कौन है?
(a) पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
(b) आचार्य देव व्रत
(c) चेनमेनाणी विद्यासागर राव
(d) एन एन वोहरा
(e) वजूभाई वाला

Q13. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन है? 
(a) अनंतकुमार
(b) कलराज मिश्रा
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) मेनका संजय गांधी

Q14. कजाखस्तान की राजधानी क्या है? 
(a) नासाउ
(b) अस्ताना
(c) येरेवान
(d) विएनटिआन
(e) सियोल

Q15. न्यूज़ीलैंड के सबसे पुराने क्रिकेटर (100 वर्ष) का नाम बताएं जिनका हाल ही में निधन हुआ है.
(a) रिचर्ड कोलिंगे
(b) मार्क बर्गेस
(c) पीटर कॉमन
(d) ब्रायन हेस्टिंग्स
(e) टॉम प्रिचर्ड

You may also like to Read: 
General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *