Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 21st September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. पांचवीं एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट्स गेम ______________ में चल रहे हैं. 
(a) अस्ताना, कजाकिस्तान
(b) जकार्ता, इंडोनेशिया
(c) अशगबत, तुर्कमेनिस्तान
(d) बीजिंग, चीन
(e) टोक्यो, जापान

Q2. पहली बार अमेरिकी सेना ने मध्य पूर्वी देश में स्थायी अमेरिकी आधार खोला है. उस देश का नाम क्या है?
(a) सीरिया
(b) इजराइल
(c) तुर्की
(d) इराक
(e) मिस्र

Q3. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ऋण प्रतिभूतियों जारी करके पूंजी जुटाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (इनवीट्स) और रीयल इस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईआईटी) को अनुमति दी है. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) यू के सिन्हा
(b) संदीप जजोडिया
(c) अजय त्यागी
(d) विशाल सिक्का
(e) उन्मुक्त चंद्र

Q4. भारत की अंतर-सरकारी आयोग (आईजीसी) की 13 वीं बैठक हाल ही में __________ के साथ आयोजित की गई थी.
(a) कजाखस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) आज़रबाइजान
(e) इंडोनेशिया

Q5. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने हाल ही में ______________ में ‘Mission Mode to address Under-Nutrition’ पर पहली बार राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया.
(a) बेंगलुरु
(b) गांधीनगर
(c) अहमदाबाद
(d) नई दिल्ली
(e) कोच्चि

Q6. महिलाओं की शिकायतों की जांच के लिए परिवार कल्याण जिला समितियों की स्थापना करने वाला निम्न राज्य में से कौन सा देश का पहला राज्य बन गया है?
(a) असम
(b) हरयाणा
(c) पंजाब
(d) त्रिपुरा
(e) आंध्र प्रदेश


Q7. बॉलीवुड व्यक्तित्व को नामित करें, जिसे हाल ही में उत्तराखंड स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) अमिताभ बच्चन
(b) अक्षय कुमार
(c) रणवीर सिंह
(d) सलमान खान
(e) प्रियंका चोपड़ा

Q8. भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त के रूप में ___________ नियुक्त किया है.
(a) गौतम बम्बवले
(b) स्वरुप सरोहा
(c) अजय बिसरिया
(d) मखांड खखड़
(e) पिकोर खनोआ

Q9. तीन भारतीय उद्यमी किंवदंतियों को फोर्ब्स की दुनिया की 100 महानतम व्यवसायिक व्यवसायों की विशेष सूची में शामिल किया गया है. निम्नलिखित में से कौन सा उनमें से एक नहीं है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) रतन टाटा
(c) लक्ष्मी मित्तल
(d) विनोद खोसला
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा देश पहला ‘BIMSTEC Disaster Management Exercise- 2017’ (BIMSTEC DMEx-2017) आयोजित करेगा?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) श्री लंका
(e) भारत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *