Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 9th September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने भारत की हाइपरलोप प्रणाली का निर्माण करने के लिए अमेरिका स्थित हाइपरलोप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजीज (HTT) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. 
(a) तेलंगाना
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तराखंड
(e) राजस्थान


Q2. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को दुनिया भर में _________________ को मनाया जाता है. 
(a) 18 सितंबर
(b) 08 सितंबर
(c) 10 सितंबर
(d) 09 सितंबर
(e) 15 सितंबर

Q3. भारतीय नौसेना और श्रीलंका नौसेना ने विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में 2017 का अभ्यास शुरू कर दिया हैं. इस अभ्यास का नाम ______________ है. 
(a) Indo-Sri-X
(b) SRIND-X
(c) LANIND-X
(d) SLINEX 2017
(e) Shakti-XI

Q4. किस व्यक्ति ने हाल ही में मेक माय ट्रिप के राष्ट्रपति और सह-संस्थापक के रूप में इस्तीफा दे दिया है?
(a) राजीव नगीन
(b) रत्नेश शुक्ला
(c) आशीष कश्यप
(d) रूपेश ठाकुर
(e) दिनेश टैरल

Q5. नेस्ले ने मानेसर,गुरुग्राम में अपना पहला खाद्य सुरक्षा संस्थान स्थापित किया है, इसका उद्घाटन FSSAI के CEO द्वारा किया गया है. FSSAI के वर्तमान CEO कौन है?
(a) रवि प्रताप सिंह
(b) राकेश शर्मा
(c) लोकेश कुमार
(d) प्रवीण वर्मा
(e) पवन कुमार अग्रवाल

Q6. किस व्यक्ति को हाल ही में भारत के प्रेस ट्रस्ट,देश का सबसे बड़ा समाचार एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) संजीव सिंह
(b) विवेक गोयनका
(c) राजीव गोयल
(d) कमल नाथ त्रिपाठी
(e) सुषमा सिंह

Q7. निम्नलिखित में से किस बीमा कंपनी को हाल ही में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अनुमानित रूप से 6,000 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) दी गयी हैं?
(a) अपोलो म्यूनिख स्वास्थ्य बीमा
(b) सिग्ना TTK
(c) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस
(d) ICICI लोम्बारड GIC
(e) GIC Re

Q8. एयरटेल बिजनेस ने हाल ही में ‘एयरटेल जीएसटी एडवांटेज’ लॉन्च किया है – यह छोटे व्यवसायों और स्टार्ट-अप को सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक समाधान है.
(a) राजीव कुमार
(b) प्रीती चौहान
(c) अशोक गणपति
(d) शुभम अग्रवाल
(e) महेश मिश्रा

Q9. निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में, अमेज़ॅन ने हाल ही में अपना सबसे बड़ा पूर्ति केंद्र खोला है?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) मंगलौर
(e) कोच्चि

Q10. इंटरनेशनल साक्षरता दिवस 2017 के लिए यूनेस्को द्वारा किस विषय की घोषणा की गयी है?
(a) Literacy around the World
(b) Literacy for Individual
(c) Literacy in Shining World
(d) Literacy for Everyone
(e) Literacy in a digital world


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *