Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 03rd...

Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.


Daily-gk-update-bankers-adda
राष्ट्रीय 

1. केंद्र ने ‘चुनावी बांड’ की योजना का खुलासा किया
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. केंद्र ने ‘चुनावी बांड’ योजना की रूपरेखा का खुलासा किया, जिसमें दानकर्ताओं के नामों का खुलासा किए बिना, राजनीतिक दलों के साफ धन के प्रवाह को सुनिश्चित करेगी..

ii.वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुसार, चुनावी बांड एक वचन पत्र और एक ब्याज-मुक्त बैंकिंग साधन की प्रकृति का होगा. भारत का नागरिक या भारत में निहित एक निकाय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की निर्दिष्ट शाखाओं से बांड खरीदने के लिए पात्र होंगा.
 iii. एक हजार, दस हजार, एक लाख और एक करोड़ रुपये के गुणकों में किसी भी मूल्य के लिए बांड खरीदा जा सकता है.बांड में भुगतानकर्ता का नाम नहीं लिया जाएगा और केवल 15 दिनों के लिए वैध होगा, जिसके दौरान इसे केवल कुछ राजनीतिक दलों के लिए दान करने हेतु इस्तेमाल किया जा सकता है.
2.  कैबिनेट ने सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए भारत, ब्रिटेन समझौते को मजूरी दी 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. केंद्र ने देश में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने हेतु केंद्र ने देश में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने हेतु भारत और लंदन के परिवहन प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी.

ii. एमओयू का लक्ष्य समग्र सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार लाना, यात्री सेवाओं में सुधार करना और भारत में उच्च क्षमता वाली बसों के उपयोग को बढ़ावा देना है. कैबिनेट ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ के बीच समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षर और कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’भारत में सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए ग्रेटर लंदन प्राधिकरण अधिनियम, 1999 (यूके) के तहत स्थापित एक सांविधिक निकाय है.
3. गेल ने लगाया भारत का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सौर संयंत्र
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. सरकारी स्वामित्व वाली गैस उपयोगी गेल इंडिया लिमिटेड ने देश का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सौर संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थापित किया है.
ii.गेल ने उत्तर प्रदेश के पाटा में स्थित पेट्रोकेमिकल परिसर में 5.76 मेगावाट पीक (Mega Watt peak) सौर संयंत्र स्थापित किया है. गोदामों की छतों पर स्थित इस संयंत्र का कुल क्षेत्रफल 65,000 वर्ग मीटर है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • टाटा पावर सोलर ने पंजाब के अमृतसर में 12 मेगावाट की सौर रूफटॉप परियोजना शुरू की थी , जो कि भारत का सबसे बड़ा रूफटॉप सौर संयंत्र है.
  • GAIL- Gas Authority of India Limited.
4.  कर्नाटक में होगा देश का सबसे बड़ा बी2बी यात्रा कार्यक्रम 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. कर्नाटक सरकार ने घोषणा की है कि कर्नाटक इंटरनेशनल ट्रैवल एक्स्पो (KITE) को 28 फरवरी से आयोजित किया जाएगा, इसे देश के “सबसे बड़े” बी2बी यात्रा कार्यक्रम के रूप में पेश किया जाएगा.

ii. तीन दिवसीय आयोजन में 25 देशों के करीब 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसका उद्देश्य कर्नाटक को वैश्विक रूप से परिचित करना है तथा पर्यटन को आकर्षित करना है, जिसमें राज्य के वन्यजीव, लक्जरी और रोमांचक गंतव्यों, ऐतिहासिक स्मारकों और यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री-सिद्धारमैया, राज्यपाल- वाजूभाई वाला
5. तमिलनाडु में शुरू हुआ 171वां अराधनाई संगीत समारोह 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. 171वें अराधनाई संगीत समारोह का शुभारंभ तमिलनाडु के थिरुवैयारु में किया गया. समारोह का उद्घाटन राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने किया था.

ii.समारोह का मुख्य कार्य घाना रागों में त्यागराज की पांच कृतियों का कोरल गायन है. दुनिया भर के 1,000 से अधिक संगीतकारों से इस पांच-दिवसीय समारोह के दौरान सेंट त्यागराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने की उम्मीद है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री- इडाप्पडी के. पलानीस्वामी, राज्यपाल- बनवारीलाल पुरोहित.
अंतरराष्ट्रीय 

6. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल छह राष्ट्र 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. इक्वेटोरियल गिनी, आइवरी कोस्ट, कुवैत, पेरू, पोलैंड और द नीदरलैंड औपचारिक रूप से बदलाव करने हेतु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्यों की रैंक में शामिल हुए.

ii.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य हैं, जिनमें पांच स्थायी सीट हैं, जिनके पास वीटो शक्ति है – ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को छोड़ने वाले छह देशों में मिस्र, इटली, जापान, सेनेगल, यूक्रेन और उरुग्वे हैं.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 17 जनवरी 1946 को लंदन में अपना पहला सत्र आयोजित किया था.

7. युनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में तुर्की की लुप्तप्राय ‘बर्ड लैंग्वेज’ को शामिल किया 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i.असामान्य और बहुत ही कुशल सीटी भाषा जिसे आमतौर पर “बर्ड लैंग्वेज” कहा जाता है जिसका उपयोग दूरस्थ उत्तर तुर्की में ग्रामीणों द्वारा संचार के साधन के रूप में किया जाता है, उसे अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया है. 
ii.यूनेस्को ने काला सागर के ग्रामीण लोगों की “बर्ड लैंग्वेज “ को अत्यावश्यक संरक्षण की आवश्यकता में विश्व धरोहर का लुप्तप्राय हिस्सा मान लिया है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • तुर्की की राजधानी- अंकारा, मुद्रा- तुर्की लीरा, राष्ट्रपति- रेसेप तय्यिप एर्दोगान.
8. पाकिस्तान स्टेट बैंक ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश गतिविधियों के लिए चीनी मुद्रा युआन का उपयोग करने की अनुमति दी 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i.पाकिस्तान ने निर्यात और वित्तपोषण लेनदेन के लिए चीनी मुद्रा युआन के उपयोग की अनुमति दे दी है. पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान और चीन के सार्वजनिक और निजी दोनों उद्यमों के विदेश मंत्रालय द्विपक्षीय व्यापार और निवेश गतिविधियों के लिए युआन के चयन के लिए स्वतंत्र हैं.
ii.मौजूदा विदेशी मुद्रा नियमों के अनुसार, चीनी युआन पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा लेनदेन को निरुपित करने के लिए एक स्वीकृत विदेशी मुद्रा है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • पाकिस्तान की राजधानी- इस्लामाबाद, मुद्रा- पाकिस्तानी रुपए
  • चीन की राजधानी – बीजिंग, राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
बैंकिंग / अर्थव्यवस्था / व्यवसाय

9. भारत की जीडीपी विकास दर में वित्त वर्ष 2018 में 6.5%, वित्त वर्ष 2020 में 7.6% की वृद्धि की संभावना: एचएसबीसी
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i.एचएसबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में भारत की विकास दर 6.5 फीसदी के आसपास पहुंचने की उम्मीद है और 2019-20 तक 7.6 फीसदी तक होने की संभावना है.
ii.परिणाम अपेक्षित है क्योंकि जीएसटी और नोटबंदी के कार्यान्वयन के कारण कुछ क्षेत्रों में आए व्यवधान के बाद अब उनका पुनरुद्धार किया जाएगा.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एचएसबीसी का मुख्यालय- यूनाइटेड किंगडम के लंदन में
  • एचएसबीसी की स्थापना 1865 में यूरोप और एशिया के बीच व्यापार के वित्तपोषण के लिए की गई थी.
  • वर्तमान सीईओ- स्टुअर्ट गुलिवर.

10. डेबिट कार्ड से 2,000 तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं: वित्त मंत्रालय
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. ग्राहकों को डेबिट कार्ड, बीएचआईएम ऐप और अन्य माध्यमों से 2,000 रुपए तक के भुगतान के लिए कोई भी लेनदेन प्रभार नहीं देना होगा.
ii. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि डिजिटल पेमेंट की गति को और रफ्तार देने हेतु सरकार ने डेबिट कार्ड/भीम एप द्वारा 2,000 रुपये तक के डिजिटल लेन-देन पर लगने वाले एमडीआर का भार खुद उठाने फैसला किया है.
iii.सरकार दो सालों तक एमडीआर का वहन करेगी, जो 1 जनवरी 2018 से लागू हो गया है. इसका भुगतान बैंकों को किया जाएगा.

11. स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान सरकार के साथ की साझेदारी 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. एचडीएफसी बैंक ने राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने हेतु राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी की घोषणा की है.
ii.इस साझेदारी के तहत, एचडीएफसी बैंक अपने स्मार्टअप प्रोग्राम के तहत स्टार्टअप के लिए चालू खातों, क्रेडिट कार्ड और अन्य समाधान जैसे शुरुआत से अंत तक के समाधान उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार के साथ टीम बनाएगा.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • एचडीएफसी बैंक- बाजार पूंजीकरण द्वारा भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है.
  • एचडीएफसी बैंक के अध्यक्ष- आदित्य पुरी
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को ‘घरेलू व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बैंक’ के रूप में वर्गीकृत किया है- दूसरे शब्दों में, ‘too big to fail’.
12. एसबीआई, नाबार्ड ने बंगाल में संयुक्त देयता समूह को बढ़ावा देने हेतु किया समझौता
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और नाबार्ड ने राज्य के चयनित जिलों में 2,500 संयुक्त देयता समूहों (जेएलजी) को बढ़ावा देने हेतु बंगाल में पांच गैर-सरकारी संगठनों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii.जेएलजी समान आर्थिक गतिविधियों में लगे 4-10 सदस्यों के अनौपचारिक समूह हैं और एक बैंक से समूह द्वारा ली गई ऋण चुकाने का उत्तरदायित्व संयुक्त रूप से निभाने के लिए तैयार होते हैं.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • NABARD-National Bank for Agriculture and Rural Development.
  • नाबार्ड का अध्यक्ष – हर्ष कुमार भंवला, मुख्यालय- मुंबई.

13. आरबीआई बांड योजना को 7.75 प्रतिशत बचत बांड योजना में बदला 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
i. वित्त मंत्रालय के अनुसार, आरबीआई बांड योजना को बंद नहीं किया गया है बल्कि इस पर ब्याज दर को घटाकर 7.75 प्रतिशत किया गया है. 8 प्रतिशत योजना की जगह 7.75 प्रतिशत बचत बांड योजना लाई जा रही है. इसे आरबीआई बांड योजना के नाम से भी जाना जाता है.
ii.यह कर योग्य बांड एनआरआई के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है. इसमें निवेश की कोई उच्चतम सीमा नहीं है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • अरुण जेटली भारत के वर्तमान वित्त मंत्री हैं.
  • आर. के. शानूमुख चेत्ती स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री थे.

खेल 
14. जी. साथियान बने आईटीटीएफ रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी 
Current Affairs: Daily GK Update 03rd January 2018 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
i. जी. साथियान अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की ताजा रैंकिंग में दिग्गज शरत कमल को पछाड़ कर शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
ii.साथियान ताजा रैंकिग में विश्व में 49वें स्थान पर हैं, जबकि कमल उनसे दो स्थान पीछे 51वें स्थान पर हैं. महिलाओं के वर्ग में मनिका बत्रा रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं. वह 62वें स्थान पर हैं.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • थॉमस वीकर्ट जर्मनी आईटीटीएफ के वर्तमान अध्यक्ष हैं.

    Print Friendly and PDF

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *