Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Banking Awareness Questions in Hindi for Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1

Banking Awareness for IBPS Exam 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बैंकिंग में, बैंक और उसके उपभोक्ताओं के बीच लेनदेन का प्रत्यक्ष निष्पादन होता है?
(a) खुदरा बैंकिंग
(b) सर्वव्यापी बैंकिंग
(c) प्रतिरूप बैंकिंग
(d) इकाई बैंकिंग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. फिजिकल सिक्यूरिटी वाले शेयरों के लिए अधिकतम ऋण राशि _____ हो सकती है
(a) 20 लाख
(b) 15 लाख
(c) 25 लाख
(d) 50 लाख
(e) 10 लाख
Q3. वह प्रक्रिया जिसके कारण देश की केंद्रीय बैंक मूल्य स्थिरता बनाए रखने और उच्च आर्थिक विकास को हासिल करने के लिए ब्याज दरों पर नियंत्रण का प्रयोग करके अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति को नियंत्रित करता है, किस रूप में जानी जाती है?
(a) आर्थिक नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) ऋणनीति
(e) बजट नीति
Q4. एक निर्यातक को एक बैंक द्वारा दिए गये गई ऋण को ‘निर्यात क्रेडिट’ के रूप में जाना जाता है, जिसकी निम्नलिखित में से किसके द्वारा डिफ़ॉल्ट की स्थिति में गारंटी दी जाती है –
(a) एक्ज़िम बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय, गोवा
(c) ईसीजीसी
(d) डीआईसीजीसी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q5. निम्नलिखित में से कौन देश की वित्तीय प्रणाली में नियामक है?
(a) OIC
(b) SEBI
(c) CRISIL
(d) TRAN
(e) CERC
Q6. किस बैंक ने अपने बचत खाते के ग्राहकों को तत्काल एक पूरी तरह से डिजिटल और कागज रहित तरीके से तुरंत क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए तत्काल क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
(e) एचडीएफसी बैंक
Q7. निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीएफसी बैंक ने ‘आईडीएफसी बैंक बेनिफिट’ शुरू करने के लिए डिजिटल पेमेंट कंपनी जेटा से भागीदारी की है. यह कॉर्पोरेटों के लिए भुगतान समाधान है जो कर्मचारी खर्च और दावों को अंजाम देते हैं, प्रक्रिया को वास्तविक समय और कागज रहित और सरल बनाता हैं. आईडीएफसी बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) कोलकाता
(e) मुंबई
Q8. सिंडिकेट बैंक ने हाल ही में निश्चित परिपक्वता बकेट में 5-10 आधार अंकों के आधार पर धन आधारित उधार दर (एमसीएलआर) की सीमांत लागत को बढ़ा दिया है. सिंडिकेट बैंक का मुख्यालय कहां है??
(a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(b) जयपुर, राजस्थान
(c) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(d) मणिपाल, कर्नाटक
(e) चेन्नई, तमिलनाडु
Q9. भारत ने गुजरात ग्रामीण सड़क परियोजना के लिए 329 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तपोषण के लिए एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. AIIB कहाँ आधारित है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
(e) अमेरीका
Q10. निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक ने बचत बैंक खातों पर _______ तक की बचत पर 50 आधार अंकों से ब्याज दर घटाकर 3.5 फीसदी कर दी है –
(a) 1 लाख रूपये
(b) 80 लाख रूपये
(c) 20 लाख रूपये
(d) 50 लाख रूपये
(e) 10 लाख रूपये 



          Banking Awareness Questions in Hindi for Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_40.1 Banking Awareness Questions in Hindi for Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_50.1   

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *