Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1

IBPS परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. NSDL  ______ में भारत में स्थापित भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपाजिटरी है –
(a) अगस्त 2003
(b) अगस्त 1991
(c) अगस्त 1989
(d) अगस्त 1999
(e) अगस्त 1996

Q2. एक सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाता धारक अधिकतम कितना जमा कर सकता है-
(a) 1.5 लाख
(b) 2.5 लाख
(c) 1.0 लाख
(d) 3.5 लाख
(e) 5.0 लाख

Q3. पश्चिम बंगा ग्राम बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(a) हावड़ा, पश्चिम बंगाल
(b) नागपुर, महाराष्ट्र
(c) दुमका, झारखंड
(d) बोलंगीर, ओडिशा
(e) भटिंडा, पंजाब

Q4. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड एक भारतीय केंद्रीय प्रतिभूतियां है, जो कि _______में आधारित है .
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु

Q5. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR) कब अस्तित्व में आया था-
(a) 1999
(b) 1995
(c) 1991
(d) 1987
(e) 1982

Q6. आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) एक बैंक के नेतृत्व वाला मॉडल है जो व्यापारिक संवाददाता (BC) से बिक्री प्रमाण पर आधार प्रमाणीकरण संख्या के माध्यम बैंकिंग सुविधाओं की सुविधा देता है. आधार सक्षम बुनियादी प्रकार की बैंकिंग किसमें शामिल नहीं है-
(a) बैलेंस जांच
(b) नकद निकासी
(c) ऑनलाइन भुगतान
(d) नकद जमा
(e) आधार से आधार के लिए धन अंतरण

Q7. यदि सिक्योरिटीज डिमटेरियलाइज्ड फॉर्म में आयोजित किए जाते हैं, तो शेयरों, डिबेंचर और बांड की सुरक्षा के खिलाफ प्रति व्यक्ति ऋण की सीमा ______ से अधिक नहीं होनी चाहिए.
(a) दस लाख
(b) पांच लाख
(c) तीस लाख
(d) पचास लाख
(e) बीस लाख

Q8. वह प्रक्रिया जिसके कारण देश की केंद्रीय बैंक मूल्य स्थिरता बनाए रखने और उच्च आर्थिक विकास को हासिल करने के लिए ब्याज दरों पर नियंत्रण का प्रयोग करके अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति को नियंत्रित करता है, किस रूप में जानी जाती है?
(a) आर्थिक नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) ऋणनीति
(e) बजट नीति

Q9. निम्नलिखित में से कौन देश की वित्तीय प्रणाली में नियामक है?
(a) CERC
(b) SEBI
(c) CRISIL
(d) TRAN
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q10. बैंक की छुट्टियां निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत आती हैं?
(a) भारत सरकार के आदेशानुसार
(b) आईबीए के आदेशानुसार
(c) परक्राम्य लिखत अधिनियम
(d) आरबीआई अधिनियम
(e) बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949

Q11. किसान विकास पत्र (KVP) प्रमाण पत्र में निवेश की अधिकतम सीमा (राशि) है?
(a)100 रुपये
(b)200 रुपये
(c) 500 रुपये
(d) कोई सीमा नहीं
(e)1500 रुपये

Q12. वित्तीय खुफिया इकाई – भारत (FIU – IND) 18 नवंबर _______ को भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया था, संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने, प्रसंस्करण, विश्लेषण और प्रसार के लिए जिम्मेदार केंद्रीय राष्ट्रीय एजेंसी है. 
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007
(e) 2008

Q13. FIU-IND एक स्वतंत्र निकाय है, इसकी अध्यक्षता कौन करते हैं. जो आर्थिक खुफिया परिषद (EIC) को सीधे रिपोर्टिंग करता है –
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) नीती का प्रयोग
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर
(d) वित्त मंत्री
(e) भारत सरकार

Q14. एक विशेष अवधि में देश के निवासियों और बाकी दुनिया के बीच सभी आर्थिक लेनदेन के रिकॉर्ड को किस रूप में जाना जाता है?
(a) चालू खाते में शेष राशि
(b) पूंजी खाते में शेष राशि
(c) व्यापार निपटान
(d) व्यापार संतुलन
(e) भुगतान संतुलन

Q15. पब्लिक डेबिट मैनेजमेंट एजेंसी (PDMA) को किसके रिसाव और विकास को रोकने के लिए स्थापित किया जा रहा है –
(a) ट्रेजरी मार्केट
(b) बांड बाजार
(c) मुद्रा बाजार
(d) पूंजी बाजार
(e) मांग मुद्रा बाजार

IBPS परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता के प्रश्न(हल)

You may also like to Read:
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_40.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_50.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *