Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1

IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक ने 2016-17 के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित किया. वर्तमान में भारत में कितने आरआरबी है?
(a) 52
(b) 27
(c) 45
(d) 56
(e) 67

Q2. डीएचएफएल प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने धनलक्ष्मी बैंक पर अपने बैंकश्योरेंस पार्टनर के रूप में हस्ताक्षर किए हैं. धनलक्ष्मी बैंक कहाँ आधारित है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(e) राजस्थान

Q3. एचडीएफसी बैंक ने एक एकल पीओएस मशीन बनाने के लिए एक सॉफ़्टवेयर अपग्रेड की घोषणा की है जो स्वाइपिंग कार्ड के परंपरागत तरीके के अलावा एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (यूपीआई), भारतक्यूआर, एसएमएस पे और बैंक के मोबाइल वॉलेट के माध्यम से भुगतान को स्वीकार करेगा. PoS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Product-of-Sale
(b) Point-of-Service
(c) Point-of-System
(d) Peace-of-Sale
(e) Point-of-Sale

Q4. सोने और कीमती धातुओं के आयात करने वाले बैंकों को जीएसटी के तहत ______ प्रतिशत कर का भुगतान करना होगा जिसका इनपुट टैक्स क्रेडिट के रूप में दावा किया जा सकता है?
(a) 1 प्रतिशत
(b) 7 प्रतिशत
(c) 3 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
(e) 9 प्रतिशत

Q5. सौर ऊर्जा सेवा कंपनी फ्रायर एनर्जी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सौर रूफटॉप प्रतिष्ठानों के लिए पांच साल तक की अवधि के लिए पांच लाख से लेकर 50 लाख तक की अवधि के ऋण की पेशकश करने के लिए __________ के साथ करार किया है.
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q6. वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक, 01 जुलाई, 2017 को जीएसटी लॉन्च किए जाने के बाद कुल 64.42 फीसदी करदाता से जुलाई, 2017 में 92,283 करोड़ रुपये का कर वसूल किया गया था. जीएसटी शुरू करने वाला पहला देश कौन सा था?
(a) जर्मनी
(b) अमेरीका
(c) जापान
(d) कनाडा
(e) फ्रांस

Q7. चीन ब्रिक्स आर्थिक और तकनीकी सहयोग और ब्रिक्स देशों के न्यू डेव्लपमेंट बैंक की अन्य परियोजनाओं के लिए लगभग __________ का योगदान देगा.
(a) $90 मिलियन
(b) $30 मिलियन
(c) $50 मिलियन
(d) $80 मिलियन
(e) $10 मिलियन

Q8. उज्ज्वैन लघु वित्त बैंक लिमिटेड, उज्ज्वैन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को किसके द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया गया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) सेबी
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारत सरकार
(e) नाबार्ड

Q9. केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को कब लॉन्च किया गया था?
(a) फरवरी 2004
(b) जून 2008
(c) सितंबर 2006
(d) मई 2012
(e) नवंबर 2000

Q10. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (जिसे पहले दिशा माइक्रॉफ़िन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में लगभग 25 परिचालन शाखाओं के साथ अपनी बैंकिंग परिचालन शुरू किया.  फिनकर स्मॉल फाइनेंस बैंक के मौजूदा सीईओ कौन हैं?
(a) राजीव यादव
(b) चंद्रशेखर घोष
(c) आर. ए. संकर नारायणन
(d) सुनील अरोड़ा
(e) राजीव मेहरिशी

Q11. केवी राम मूर्ति ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया है.  तमिलनाडू मर्केंटाइल बैंक कहाँ आधारित?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
(e) महाराष्ट्र

Q12. उस व्यक्ति का नाम बताएं, जिसने विजया बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है?
(a) आर. ए. संकर नारायणन
(b) पुनीत छतवाल
(c) श्री राजीव गाबा
(d) आर.के. राघवन
(e) आशीष चौहान

Q13. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने _______ को ‘too big to fail’ उधारदाता सूची में शामिल किया, जोकि डी-एसआईबी या घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंक के रूप में संदर्भित है. भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई और निजी क्षेत्र की प्रमुख आईसीआईसीआई बैंक को 2015 में डी-एसआईबी के रूप में वर्गीकृत किया गया था.
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) एचडीएफसी बैंक

Q14. डीबीएस बैंक इंडिया वित्तीय सेवा समूह डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स को भारतीय रिजर्व बैंक से अपने मौजूदा भारत फ्रैंचाइजी को भारत में स्थानीय रूप से स्थापित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (डब्ल्यूओएस) में बदलने के लिए सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति मिली है. डीबीएस बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) जर्मनी
(c) सिंगापुर
(d) नीदरलैंड्स
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q15. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को आईपीओ के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है. IPO का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Initial Product Offering
(b) Initial Public Offering
(c) International Public Offering
(d) Initial Partnership Offering
(e) Indian Public Offering

IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न(हल)

You may also like to Read:
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_40.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *