Latest Hindi Banking jobs   »   50 Puzzles PDF For IBPS RRB...

50 Puzzles PDF For IBPS RRB 2017 Exam



50 Puzzles PDF For IBPS RRB 2017 Exam | Latest Hindi Banking jobs_20.1

पजल रीज़निंग अनुभाग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिसका सामना करने से आप बच नहीं सकते हैं यह एक ऐसा विषय है जो सभी बैंकिंग परीक्षाओं में रीज़निंग अनुभाग में पूछा जाता है. जो अब विविध विषयों पर पहेली के रूप पूछा जा रहा है. रीज़निंग अनुभाग में कुल प्रश्नों की संख्या में से 60 से 65 प्रतिशत तक पजल से पूछे जाते है. तो अब यह बहुत स्पष्ट है कि पजल के आधार पर प्रश्नों को अनदेखा नहीं किया जा सकता और इसके लिए रणनीति निर्धारित करने की आवश्यकता है, जिससे अन्य प्रश्न सुलझाए जा सके हैं, क्योंकि पजल के प्रश्नों की उपेक्षा करने से आप की सेक्शनल कट-ऑफ को भी शायद न पास कर पाएं, इसलिए इस प्रकार के प्रश्न आप सभी उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.


पजल मूल रूप से बैठने की व्यवस्था पर आधारित होती है (linear, circular, triangular, rectangular और कभी-कभी hexagonal), Floors, Tabular form, Blood Relations, आदि. जिसमे 2-4 वेरिएबल होते है, जिस पर प्रश्न की कठिनाई स्तर आधारित होती है. बैठने की व्यवस्था और रक्त संबंध की मिश्रित पजल भी अक्सर परीक्षा में पूछी जाती है.
कठिन पजल को 100% सटीकता के साथ हल करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है कि आप एक पजल के लिए 2-3 संभावनाएं बनाओ और उन्हें पजल के अनुसार कैंसिल करते रहिये. अन्य महत्वपूर्ण बिंदु यह भी है कि पजल हो हल करने के दौरान महत्वपूर्ण बिन्दुओं को रेखांकित करना न भूले. उदाहरण के लिए, पजल में किसी महिला या पुरुष के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी है फिर भी छात्र इस जानकारी को अनदेखा कर देता है तो अंत में उसे पजल हल करने के दौरान समस्या का सामना कारण पड़ता है. इसलिए इन छोटी- छोटी जानकारी का विशेष ध्यान रखे और ऐसी गलतियां करने से बचे.


आसान पजल अधिक से अधिक 2-3 मिनट में हल हो जाती है और माध्यम स्तर की पजल 5 मिनट में हल हो जाती है और कठिन स्तर की पजल अधिक से अधिक 8-10 मिनट में हल जाती है. यदि आप इससे अधिक समय लेते हो तो आपको इसका अधिक से अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है. इसे हल करने का एक ही तरीका है इसका अधिक से अधिक अभ्यास करें. जितना आप अभ्यास करेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा. आपको अधिक से अधिक अभ्यास कराने के लिए और बैंकिंग परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कराने के लिए Bankersdda आपके लिए लाये है  50 पजल! जी हाँ आप अधिक से अधिक अभ्यास कर इसमें पारंगत हो सकते है. अभ्यास करते रहिये और अपने सपनो को पूरा कीजिये.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Join the Conversation

  1. 50 Puzzles PDF For IBPS RRB 2017 Exam | Latest Hindi Banking jobs_50.1

45 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *