Latest Hindi Banking jobs   »   Night class reasoning for RRB PO...

Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-2): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में पांच/छह कथन दिए हैं, उसके बाद तीन कथनों का एक
विकल्प एक साथ एक विशेष क्रम में दिया हैं। उस विकल्प का चयन कीजिए जो एक संयोजन को इंगित करती है जिसमे तीसरा कथन, पहले दो कथनों से तार्किक रूप से लिया जा सकता है और वह विकल्प आपका उत्तर होगा?
Q1.
i. कुछ X, Y है.
ii. सभी Y, Z हैं.
iii. कोई Z, W नहीं है
iv.कुछ W, Y हैं
v. सभी Y, T हैं.
vi. कुछ T, X हैं.
(a)[ ii, iii, iv] (b)[ vi, i, v] (c)[  iv, ii, iii] (d)[ iv, iii, ii] (e)कोई सही नहीं है

Q2.
i. कुछ A, B हैं.
ii. कुछ C, D हैं.
iii. कोई D, E नहीं है.
iv. कुछ Y, A है. 
v. कुछ E, A है.
vi. सभी B, Y हैं.
(a)[ i, v, iii] (b)[ v, iv, vi] (c)[ i, vi, iv] (d)[ iv, vi, i] (e)कोई सही नहीं है

Directions (3-5): प्रश्नों में पांच कथनों के बाद पांच निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य
मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी कथनों को पढ़िए और फिर सभी कथनों का मिलाकर उपयोग करके निर्णय लीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता है?

Q3. कथन: सभी बैग कैट हैं. कुछ कैट चाक़ू हैं. कोई चाक़ू हाथ नहीं है. कुछ हाथ टॉय हैं. सभी टॉय मंथ है.
निष्कर्ष:  
(a) कुछ मंथ हाथ हैं.
(b) सभी बैग के चाक़ू होने की संभावना है.
(c) कुछ कैट हाथ नहीं है.
(d) कुछ बैग हाथ नहीं है.
(e) सभी हाथ के मंथ होने की संभावना है.


Q4. कथन: कुछ फूल हॉट हैं. कोई हॉट घड़ी नहीं है. सभी घडी लाइम हैं. कुछ लाइम नट हैं. सभी नट पॉइंट हैं.
निष्कर्ष:  
(a) सभी हॉट के लाइम होने की एक संभावना है.
(b) सभी फूल के घडी होने की संभावना है.
(c) कुछ बिंदु लाइन हैं.
(d) सभी घडी के पॉइंट होने की संभावना है.
(e) कुछ फूल घडी नहीं हैं.

Q5. कथन: कुछ मोब न्यू हैं. कुछ न्यू घडी हैं. कुछ घडी फायर हैं. कुछ फायर समय है. सभी समय जॉइंट हैं.
निष्कर्ष:  (a) सभी मोब के घडी होने की संभावना है.
                         (b) सभी घडी के समय होने की संभावना है.
                         (c) कुछ जॉइंट फायर हैं.
                         (d) कुछ न्यू जॉइंट होने की संभावना हैं.
                         (e) कुछ न्यू फायर हैं.

Directions (6-10): नीचे दिए गए पैराग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक मित्रो के समूह में सात सदस्य है A, B, C, D, E, F और G है जिसमे चार पुरुष और तीन महिलाएं है. इनमे से प्रत्येक का अलग-अलग पेशा है – शिक्षक, वकील, डॉक्टर, सीए, इंजीनियर, प्रशासन और एचआर और वह सभी अलग-अलग कॉलेज से पास हुए है -P, S, V, W, X, Y और Z, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. कोई भी महिला, प्रशासन और शिक्षक नहीं है. C, डॉक्टर है और वह ‘कॉलेज X’ से पास हुआ है. A, ‘कॉलेज Y’ से पास हुआ है. B, सीए नहीं है. E,एचआर है और ‘कॉलेज S’ से पास हुआ है. F, शिक्षक है और वह ‘कॉलेज P’ से पास नहीं हुआ है. G, प्रशासन है और ‘कॉलेज V’ से पास हुआ है. वह व्यक्ति जो सीए है ‘कॉलेज Z’ से पास हुआ है. वकील ‘कॉलेज P’ से पास हुआ है. कोई भी महिला ‘कॉलेज Y’ या ‘कॉलेज S’ से पास नहीं है.


Q6. निम्नलिखित में से D किस व्यवसाय से सम्बंधित है?
(a) डॉक्टर
(b) शिक्षक
(c) इंजिनियर
(d) सीए
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन वकील है?
(a) A
(b) B
(c) E
(d) G
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा समूह, मित्रो के समूह में महिलाओ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) A, B, C
(b) E, F, G
(c) B, C, D
(d) B, E, G
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से किस कॉलेज से शिक्षक पास हुआ है?
(a) W
(b) Y
(c) S
(d) X
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) B – डॉक्टर – महिला
(b) C – W – पुरुष
(c) A – प्रशासन – Y
(d) D – सीए – पुरुष
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में ‘power is not need’ को ‘sx nc ho qz’, ‘mind and supply power’ को ‘mo ta pa sx’, ‘need makes only part’ को ‘zi nc ne ki’ और ‘mind makes supply power’ को ‘zi mo sx ta’ लिखा जाता है.


Q11. दी गई कूट भाषा में ‘need’ को क्या लिखा जाएगा?
(a) qz
(b) mo
(c) pa
(d) ta
(e) nc

Q12. दी गई कूट भाषा में ‘supply’ को क्या लिखा जाएगा?
(a) केवल ta
(b) केवल mo
(c) या तो pa या mo
(d) केवल pa
(e) या तो mo या ta

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘mind only more’ का संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) xi ne mo
(b) mo zi ne
(c) ki ne mo
(d) mo zi ki
(e) xi sx ta

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘work and need’ का संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) pa qz nc
(b) pa nc tu
(c) mo nc pa
(d) tu nc qz
(e) pa nc ne

Q15. दी गई कूट भाषा में ‘makes’ का कूट क्या है?
(a) mo
(b) pa
(c) ne
(d) zi
(e) ho

You may also like to Read:
    Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

    Join the Conversation

    1. Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

    1 Comment

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *