Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

General Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017

Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.

Q1. भारत ने सार्क सदस्य देशों की सूची में से किस देश को बाहर किया, जिनके साथ भारत वैज्ञानिक डाटाबेस को साझा करने और उन्नत अनुसंधान सुविधाओं के लिए दूरस्थ पहुंच हेतु अपने अत्याधुनिक राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एनकेएन) से जोड़ेगा?
(a) भूटान
(b) बांग्लादेश
(c) अफ़ग़ानिस्तान
(d) पाकिस्तान
(e) नेपाल

Q2. दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया. 2017 के सर्वेक्षण में सबसे साफ़ शहर के रूप में उभरे शहर को नामित कीजिये.
(a) भुवनेश्वर
(b) इंदौर
(c) वडोदरा
(d) गांधीनगर
(e) बेंगलुरु
Q3. जनवरी 2018 में भारत में विज्ञान फिल्म समारोह के तीसरे संस्करण की मेजबानी करने वाले राज्य का नाम बताइए.
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गोवा
(d) उत्तराखंड
(e) केरल

Q4. केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा शुरू किए गए अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएचईएस) के मुताबिक 2015-16 में देश का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) 24.5% से बढकर 2016-17 में ____________ हो गया था.
(a) 27.2%
(b) 25.2%
(c) 30.2%
(d) 24.9%
(e) 26.5%

Q5. बैंक ऑफ चाइना ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान में अपने कार्य का शुभारंभ किया, इसकी पहली शाखा का उद्घाटन कहाँ हुआ –
(a) लाहौर
(b) इस्लामाबाद
(c) पेशावर
(d) कराची
(e) मुल्तान

Q6. किस बैंक ने कोच्चि में अपने स्मार्टअप ज़ोन, स्टार्ट-अप के लिए समर्पित शाखा के अंदर एक विशेष क्षेत्र को लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक

Q7. बैंक ऑफ चाइना चीन में 5 सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. बैंक ऑफ चाइना का मुख्यालय कहां है?
(a) हांग्जो
(b) शेन्ज़ेन
(c) बीजिंग
(d) शंघाई
(e) तियानजिन

Q8. मेघालय के वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) जगदीश मुखी
(b) सत्य पाल मलिक
(c) ओम प्रकाश कोहली
(d) गंगा प्रसाद
(e) वजूभाई वाला

Q9. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 10 मूल्यवर्ग के बैंक नोट पेश किए हैं. नए मूल्यवर्ग के नोट के पीछे ____________ की आकृति है.
(a) सूर्य मंदिर, कोणार्क
(b) सोमनाथ मंदिर, गुजरात
(c) जगन्नाथ मंदिर, पुरी
(d) बृहदेश्वर मंदिर, तंजावुर
(e) लोटस टेम्पल, दिल्ली

Q10. सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) के नए आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था का विस्तार _____________ होगा.
(a) 6.7%
(b) 6.9%
(c) 6.5%
(d) 7.1%
(e) 6.6%

Q11. देश की उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) में 2015-16 से 2016-17 तक वृद्धि दर्ज की गई है. निम्नलिखित में से किस राज्य में देश की सर्वोच्च GER है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु
(e) पश्चिम बंगाल

Q12. किस नदी के किनारे जमशेदपुर, भारत का स्टील शहर, स्थित है?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) सुवर्णरेखा
(d) हुगली
(e) गंगा

Q13. तमिलनाडु में शिवकाशी किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है??
(a) कांच
(b) चमड़ा
(c) हीरा
(d) पटाखे
(e) कपड़ा

Q14. किस शहर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पल्सेस रिसर्च स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) नागपुर
(c) इंदौर
(d) कानपुर
(e) बंगलोर

Q15. 2022 में 39 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने के लिए निम्नलिखित में से किस राज्य ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ होस्ट सिटी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) मेघालय
(e) केरल


General Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *