Latest Hindi Banking jobs   »   Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS...

Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi

प्रिय छात्रों,
Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-RRBs-PO-Exam-2017

IBPS परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न

आज हमने कुछ Arithmetic Questions and Number Series को शामिल किया. यह Quantitative Aptitude   के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह  These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

Directions (Q1-5): पाई-चार्ट और टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें:
छह महीनों के दौरान एक दुकानदार द्वारा बेचे गये मोबाइल फोन की संख्या का प्रतिशत अनुसार वितरण:- 

Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

छह महीनों के दौरान कंपनी A और कंपनी B द्वारा बेचे गये मोबाइल फोन की संख्या का अनुपात

Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. जुलाई के दौरान बेचे गये कंपनी B के मोबाइल फोन की संख्या का उसी कंपनी द्वारा दिसंबर के दौरान बेचे गये मोबाइल फोन की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 119 : 145
(b) 116 : 135
(c) 119 : 135
(d) 119 : 130
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. यदि नवंबर के दौरान बेचे गये कंपनी A के मोबाइल फोन में से 35% को एक छुट पर बेचा गया, उस महीने के दौरान कंपनी A के कितने मोबाइल फोन बिना छुट के बेचे गये थे?
(a) 882
(b) 1635
(c) 1638
(d) 885
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. यदि अक्टूबर के दौरान बेचीं गयी गये कंपनी B के प्रत्येक मोबाइल फोन पर दुकानदार 433 रुपये का लाभ कमाता है. तो उस माह के दौरान कंपनी B के मोबाइल फोन पर अर्जित कुल लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) 6,49,900 रूपये
(b) 6,45,900 रूपये
(c) 6,49,400 रूपये
(d) 6,49,500 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. जुलाई के दौरान कंपनी A  द्वारा बेचे गये मोबाइल फोन की संख्या कंपनी A  द्वारा दिसंबर में बेचे गये मोबाइल फोन की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 110
(b) 140
(c) 150
(d) 105
(e) 130

Q5. अगस्त और सितंबर के दौरान बेचे गये कंपनी B के मोबाइल फोन की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 10000
(b) 15000
(c) 10500
(d) 9500
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (Q6-10): निम्नलिखित प्रश्न दिए गये ग्राफ पर आधारित है?

विभिन्न राज्यों से एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों और उन राज्यों से योग्य उम्मीदवारों का वर्गीकरण. 


सम्मिलित  उम्मीदवार= 45000.

Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

योग्य उम्मीदवार = 9000 

Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q6. राज्यों C और E से सम्मिलित उम्मीदवारों की संख्या का राज्यों A और F से सम्मिलित उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 17 : 33
(b) 11 : 13
(c) 13 : 27
(d) 17 : 27
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. किस राज्य में, योग्य उम्मीदवारों की संख्या ,सम्मिलित उम्मीदवारों की संख्या की तुलना में न्यूनतम है?
(a) C
(b) F
(c) D
(d)E
(e) G

Q8. राज्यों D और G से योग्य उम्मीदवारों की संख्या में अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 690
(b) 670
(c) 780
(d) 720
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. राज्यों B और C से कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या का कुल सम्मिलित उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?( दो दशमलव स्थानों तक पूर्णॅकित कीजिये)
(a) 23.11
(b) 24.21
(c) 21.24
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. राज्यों B और D से कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या का राज्य C से सम्मिलित उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 8 : 37
(b) 11 : 12
(c) 37 : 40
(d) 7 : 37
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें. 
स्कूल को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कुल फंड 500 लाख रुपये है

Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q11. गैर सरकारी संगठन और आंतरिक स्रोतों द्वारा स्कूल को प्राप्त फण्ड के बीच कितना अंतर है?
(a) 50 लाख रुपये
(b) 45 लाख रुपये
(c) 75 लाख रुपये
(d) 25 लाख रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. यदि स्कूल ने स्कूल के रखरखाव के लिए केवल सरकारी एजेंसियों को प्रबंधित किया है, तो सरकारी एजेंसियों से कितना फंड अन्य उपयोग के लिए शेष बचेगा? 
(a) 120 लाख रुपये
(b) 150 लाख रुपये
(c) 110 लाख रुपये
(d) 95 लाख रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. यदि छात्रवृत्ति को दान फण्ड से भुगतान किया जाना है, तो इस उद्देश्य के लिए उपयोग किए गए दान फण्ड का अनुमानित प्रतिशत कितना है? 
(a) 43%
(b) 53%
(c) 37%
(d) 45%
(e) 32%

Q14. भुगतान के लिए स्कूल द्वारा उपयोग की जाने वाली कुल राशि कितनी है? 
(a) 100 लाख रुपये
(b) 110 लाख रुपये
(c) 150 लाख रुपये
(d) 140 लाख रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं


Q15. सरकारी एजेंसियों से स्कूल द्वारा कितनी राशि प्राप्त की गई है? 
(a) 220 लाख रुपये
(b) 310 लाख रुपये
(c) 255 लाख रुपये
(d) 225 लाख रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1Data Interpretation (DI) Quiz for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *