Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD ग्रेड बी परीक्षा के लिए...

NABARD ग्रेड बी परीक्षा के लिए नए पैटर्न रीजनिंग के प्रश्न

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NABARD Grade B Exam. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. सभी का मुख केंद्र की ओर है. वर्णक्रम के अनुसार कोई दो क्रमगत मित्र एकसाथ नहीं बैठे हैं. उदाहरण: A, B के साथ नहीं बैठा हैं; B, C के साथ नहीं बैठा है और इसी प्रकार आगे. और उन सभी को विभिन्न रंग भी पसंद हैं जैसे नारंगी, पीला, लाल, नीला, हरा, सफेद, गुलाबी और वायलेट लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और F, जिसे बैंगनी रंग पसंद है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. E, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसे पिंक पसंद है वह जिसे गुलाबी पसंद है वह E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. गुलाबी रंग पसंद करने वाले और हरे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है. E के निकटतम पड़ोसी को नीला रंग पसंद नहीं है. B को नीला रंग पसंद नहीं है. G, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.A को पीला रंग पसदं है और वह G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.B, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है. E के निकटतम पड़ोसी को लाल रंग पसंद नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में से किसे लाल रंग पसंद है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) B


Q2. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) F
(c) D
(d) B
(e) H

Q3. निम्नलिखित में से कौन D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) G

Q4. नीचे दिए गए पांच में से चार एक निश्चित रूप से एकजैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F
(b) H
(c) D
(d) E
(e) C

Q5. निम्नलिखित में से नारंगी रंग किसे पसंद है?
(a) C
(b) B
(c) F
(d) A
(e) H

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II मिलाकर पर्याप्त नहीं हैं, और प्रश्न का उत्तर देने के लिए अतिरिक्त डाटा की आवश्यकता है
(e)      यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q6.बिंदु U बिंदु T के संदर्भ में किस दिशा में है?
कथन:
I. बिंदु T, बिंदु W के उत्तर में है जो कि बिंदु S के पश्चिम में है.
II. बिंदु S बिंदु U के उत्तर में है.

Q7. छ: कर्मचारियों में से कौन सबसे कम आय अर्जित करता है? (छ: कर्मचारी A, B, C, D, E और F विभिन्न आय अर्जित करते हैं)
कथन:
I. A केवल C और D से अधिक अर्जित करता है. F, B से अधिक अर्जित करता है.
II. F सबसे अधिक नहीं अर्जित करता है.

Q8. शुभी वर्ष के किस महीन में विदेश जाती है?
I. शुभी को अच्छी तरह याद है की वह उस महीने में विदेश गई थी जिसमे 31 दिन होते है और पहले छ: माही के महीनो में से एक में.
II. शुभी के मित्र को अच्छी तरह याद है की वे 31 जनवरी के बाद लेकिन 1 अप्रैल से पहले छुट्टी पर गए थे.

Q9. क्या Z, X की भतीजी है?
I. A, X का पुत्र है. A, B का भाई. B, C की पुत्री है. F, C की बहन है. Z, F की पुत्री है.
II. D, Z का पिता है. F, Z की माँ है. K, F का भाई है. K के दो बच्चे हैं J और R. X, K से विवाहित है.

Q10. A, B, C, D और E, उत्तर की मुख करके एक सीधी रेखा में बैठे हैं, पंक्ति के मध्य में कौन बैठा है?
I. B, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. E, D का निकटतम पड़ोसी नहीं है.
II. A, D के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, C एक ठीक दायें बैठा है.

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“Syria and yemen will” को “11@X  11#Z  3#B  18#T”
“allow for people with” को ” 15@X  11@Q  12#G  22#B”
“which has turn narrowly” को “11@O  6@U  11#I  15#X” लिखा जाता है.

Q11. What is the code for ‘friendly’?
(a) 29@G
(b) 19@G
(c) 19#G
(d) 19@H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई कूट भाषा में “construction” का कूट क्या है?
(a) 11#D
(b) 11@E
(c) 11@D
(d) 12@D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. “entering” का संभव कूट हो सकता है?
(a) 6@F
(b)4@F
(c) 2@F
(d) 2@E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘immigrant’ का कूट क्या है?
(a) 11#k
(b) 11@J
(c)  12#J
(d) 11#J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई कूट भाषा में “countries” का कूट क्या है?
(a) 18#D
(b) 16#c
(c) 16@D
(d) 16#D
(e) इनमें से कोई नहीं

यह भी देखें :

Join the Conversation

  1. NABARD ग्रेड बी परीक्षा के लिए नए पैटर्न रीजनिंग के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1

2 Comments

  1. Sir ji puzzle me gulabi and pink dono diya hai jab ki question me sirf gulabi colour likha hai……… So, this question is something wrong

  2. Sir ji puzzle me gulabi and pink dono diya hai jab ki question me sirf gulabi colour likha hai……… So, this question is something wrong

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *