Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए...

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_30.1
NABARD Prelims Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  NABARD and IBPS Exam, .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. मुद्रा चेस्ट में रखे गये नकद पर किसका स्वामित्व है
(a) मुद्रा चेस्ट शाखा बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) केंद्र सरकार
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) वित्त मंत्रालय

Q2. जब एक से अधिक बैंक औपचारिक व्यवस्था के तहत एक-दूसरे के साथ समन्वय कर एक पार्टी को क्रेडिट सुविधाएं प्रदान करते हैं, इस व्यवस्था को आमतौर पर किस रूप में जाना जाता है?
(a) कंसोर्टियम
(b) सिंडिकेशन
(c) एकाधिक बैंकिंग
(d) पार्टिसिपेशन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. मुद्रा चेस्ट से जमा/वापसी की न्यूनतम राशि कितनी है?
(a) 5,00,000 रूपये
(b) 1,50,000 रूपये
(c) 2,00,000 रूपये
(d) 3,00,000 रूपये
(e) 1,00,000 रूपये
Q4. अधिकतम अवधि जिस के लिए एक सावधि जमा सामान्य रूप से खोला जा सकता है?
(a) 8 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 12 वर्ष
Q5. DICGC प्रति बैंक प्रति जमाकर्ता _____________ तक की राशि की गारंटी देता है.
(a)1,00,000 रूपये
(b)1,50,000 रूपये
(c)2,00,000 रूपये
(d)3,00,000 रूपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. निम्नलिखित में से क्या दीर्घकालिक कॉरपोरेट बॉन्ड हैं जो प्रकृति में असुरक्षित हैं?
(a) DCF
(b) ऋणपत्र
(c) प्रतिज्ञापत्र
(d) सीआरए
(e) चेक
Q7. जिस खाते के लिए एक बैंक एक सम्बन्धरहित तीसरी पार्टी के रूप में कार्य करता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) रिजर्व खाता
(d) निलंब खाता
(e) फिक्स्ड अकाउंट
Q8. किसी एक व्यक्ति से एक हस्ताक्षर किए उपक्रम जिसमें एक निर्दिष्ट व्यक्ति या कंपनी को एक निर्धारित राशि का भुगतान करने का वादा होता है, क्या कहलाता है?
(a) पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी
(b) वचन पत्र
(c) क्रय शक्ति समता
(d) प्लास्टिक नोट्स
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. निम्नलिखित में से किसे वर्तमान परिसंपत्तियों और वर्तमान देनदारियों के बीच अंतर के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) उद्यम पूंजी
(b) कार्यशील पूंजी
(c) साम्यिक बंधक
(d) हानि संपत्ति
(e) लाभ-हानि लेखा
Q10. एक ऋण जो अपरिवर्तनीय है और इसलिए संस्था या बैंक के खातों में हानि के रूप में लिखा जाता है ,क्या कहलाता है?
(a) विदेशी ऋण
(b) खरा ऋण
(c) अशोध्य ऋण
(d) आंतरिक ऋण
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. “द डुइंग बिज़नस रिपोर्टप्रतिवर्ष निम्न में से किस संगठन द्वारा तैयार की जाती है?
(a) एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
(b) विश्व बैंक (डब्ल्यूबी)
(c) न्यू विकास बैंक (एनडीबी)
(d) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q12. निम्नलिखित में से वित्तीय लेनदेन में किसे ऋण लिखत के रूप में निर्दिष्ट नहीं किया जा सकता है?
(a) जमा प्रमाणपत्र
(b) बांड
(c) स्टॉक
(d) वाणिज्यिक पत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा किसी व्यक्तिगत द्वारा जारी किए गए चेक का प्रकार नहीं है?
(a) बियरर चेक
(b) क्रॉस्ड चेक
(c) ऑर्डर चेक
(d) बचत चेक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q14. “विश्व इन्वेस्टमेंट रिपोर्टप्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(a) आईबीआरडी
(b) डब्लूटीओ
(c) आइएमएफ
(d) यूएनसीटीएडी
(e) एडीबी
Q15. भारत में ट्रेजरी बिल __________________ द्वारा जारी किए जाते हैं.
(a) आरबीआई
(b) राज्य सरकार
(c) भारत सरकार
(d) सेबी
(e) नाबार्ड

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *